ETV Bharat / city

नालंदा में गौतम बुद्धा नर्सिंग होम निकला फर्जी, सील करने के दिए गए आदेश

बीते 7 फरवरी को नवजात शिशु की चोरी के मामले के बाद विवादों में आया गौतम बुद्धा निजी नर्सिंग होम (Gautam Buddha Nursing Home Nalanda) फर्जी निकला. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच में नर्सिंग होम की ओर से कोई दस्तावेज नहीं दिखाये गये. पढ़ें पूरी खबर..

गौतम बुद्धा नर्सिंग होम
गौतम बुद्धा नर्सिंग होम
author img

By

Published : Feb 13, 2022, 1:00 PM IST

नालंदाः जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के कचहरी रोड स्थित गौतम बुद्धा नर्सिंग होम स्वास्थ्य विभाग की जांच में फर्जी (Illegal Nursing Home In Nalanda) पाया गया है, अब इस नर्सिंग होम को सील किया जाएगा. बीते 7 फरवरी को नवजात शिशु की चोरी के बाद नर्सिंग होम चर्चा में आया था. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच की गई.

ये भी पढ़ें- नवादा में सरिता नर्सिंग होम सील, झोला छाप डॉक्टर करते थे बड़े-बड़े ऑपरेशन

जांच के दौरान नर्सिंग होम संचालक की ओर से पंजीयन संबंधी दस्तावेज नहीं उपलब्ध कराया गया है. नालंदा के सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि गौतम बुद्धा नर्सिंग होम अवैध है. उसकी जांच चल रही है और दस्तावेजों की जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. डॉ. सुनील कुमार ने आगे बताया कि संचालक की ओर से दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कुछ दिनों का समय मांगा जा रहा है.

वहीं गौतम बुद्धा नर्सिंग होम से 7 फरवरी को चोरी हुए नवजात के बारे में अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. 72 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. बच्चा चोरी के मामले में पूछे जाने पर सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि मामले की पुलिस जांच कर रही है. इस बारे में पुलिस अधिकारी या पीड़ित परिवार ही सही जानकारी दे सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- नालंदा: एंबुलेंसकर्मियों की हड़ताल, ठेले पर शव ले जाने को मजबूर हुए परिजन

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नालंदाः जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के कचहरी रोड स्थित गौतम बुद्धा नर्सिंग होम स्वास्थ्य विभाग की जांच में फर्जी (Illegal Nursing Home In Nalanda) पाया गया है, अब इस नर्सिंग होम को सील किया जाएगा. बीते 7 फरवरी को नवजात शिशु की चोरी के बाद नर्सिंग होम चर्चा में आया था. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच की गई.

ये भी पढ़ें- नवादा में सरिता नर्सिंग होम सील, झोला छाप डॉक्टर करते थे बड़े-बड़े ऑपरेशन

जांच के दौरान नर्सिंग होम संचालक की ओर से पंजीयन संबंधी दस्तावेज नहीं उपलब्ध कराया गया है. नालंदा के सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि गौतम बुद्धा नर्सिंग होम अवैध है. उसकी जांच चल रही है और दस्तावेजों की जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. डॉ. सुनील कुमार ने आगे बताया कि संचालक की ओर से दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कुछ दिनों का समय मांगा जा रहा है.

वहीं गौतम बुद्धा नर्सिंग होम से 7 फरवरी को चोरी हुए नवजात के बारे में अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. 72 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. बच्चा चोरी के मामले में पूछे जाने पर सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि मामले की पुलिस जांच कर रही है. इस बारे में पुलिस अधिकारी या पीड़ित परिवार ही सही जानकारी दे सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- नालंदा: एंबुलेंसकर्मियों की हड़ताल, ठेले पर शव ले जाने को मजबूर हुए परिजन

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.