नालंदाः बिहार के नालंदा जिले के हिलसा इलाके में दो पक्षों के बीच विवाद के दौरान कई राउंड फायरिंग हुई है. फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो (Firing Video Of Nalanda Goes Viral) के आधार पर पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें- बेतिया: रास्ते के विवाद दो गुटों के बीच पत्थरबाजी, पुलिस के सामने लहराया बंदूक
मामले में हिरासत के बारे में पुलिस की ओर से पुष्टि नहीं की जा रही है. वीडियो में मारपीट के दौरान दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने की आवाजें आ रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार यह वीडियो हिलसा थाना क्षेत्र के एक ग्रामीण इलाके का है. मारपीट के दौरान कई लोगों के घायल होने की भी बात इलाके में चर्चा में है.वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार जमीन के एक पुराने विवाद को लेकर मारपीट और गोलीबारी हुई है.
खेती योग्य जमीन को ले दोनों पक्ष अपना-अपना दावा कर रहे हैं. वहीं विवाद के पीछे असली कारण क्या है, इसके बारें में पुलिस जांच के बाद ही खुलासा हो पायेगा. देखना है कि मामले में पुलिस की कार्रवाई में कोई पकड़ में आता है या नहीं.
ये भी पढ़ें- देखें Video: सारण में किस तरह हुई दिनदहाड़े फायरिंग
ये भी पढ़ें- पटना में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP