ETV Bharat / city

नालंदा में सड़क किनारे पड़ा मिला ग्रामीण चिकित्सक का शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

author img

By

Published : Oct 12, 2022, 9:03 AM IST

Updated : Oct 12, 2022, 1:54 PM IST

नालंदा में ग्रामीण चिकित्सक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है और छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

नालंदा में ग्रामीण चिकित्सक की संदिग्ध अवस्था में सड़क किनारे मिला शव
नालंदा में ग्रामीण चिकित्सक की संदिग्ध अवस्था में सड़क किनारे मिला शव

नालंदा: बिहार के नालंदा में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. नालंदा में एक ग्रामीण डॉक्टर की पीट-पीटकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. ग्रामीण चिकित्सक का संदिग्ध अवस्था में सड़क किनारे शव (death of rural doctor in suspicious condition) मिला है. मामला बिहार थाना क्षेत्र के उपरावां पुल का है. मृतक की पहचान रहुई थाना क्षेत्र के डेढ़घारा गांव निवासी राजनंदन प्रसाद के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ेंः नालंदा में रिटायर्ड दारोगा के बेटे की संदिग्ध मौत, परिजनों ने एक महिला पर लगाया हत्या का आरोप

अपराधियों ने लोहे के हथियार से पीट-पीटकर कर दी हत्या : परिजनों के मुताबिक बुधवार की देर शाम डॉ. राजनंदन प्रसाद लगभग सात बजे रोजाना की तरह उपरावां गांव में क्लिनिक को बंद कर साईकिल से घर लौट रहे थे. उसी दौरान रास्ते में अज्ञात अपराधियों ने लाठी-डंडे और लोहे के हथियार से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर अनुसंधान में जुट गई है. मृतक के भतीजे कलिंदर कुमार ने बताया कि मेरे चाचा की पीट-पीटकर हत्या कर शव को सड़क पर फेंक दिया ताकि लोगों को लगे कि यह सड़क दुर्घटना है.

पुराने विवाद को लेकर हत्या की आशंका: मृतक के भतीजे ने बताया कि गांव में पुराने विवाद को लेकर इसके भाई के ऊपर गोली चलाया था, जिसके बदले में जेल भी हुई थी और वह जेल से कुछ दिन पूर्व भी छूट कर आया है और छूटने के बाद यह घटना घटी है. वहीं इस मामले में सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने फोन पर बताया कि यह हत्या नहीं बल्कि सड़क हादसा है.

"एक ग्रामीण डॉक्टर कासड़क किनारे शव मिला है. यह हत्या नहीं बल्कि सड़क हादसा है." - डॉ. शिब्ली नोमानी, डीएसपी सदर

ये भी पढ़ेंः सुपौल में अपहरण के बाद बच्चे की हत्या, घर से कुछ दूर पर मिली लाश

नालंदा: बिहार के नालंदा में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. नालंदा में एक ग्रामीण डॉक्टर की पीट-पीटकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. ग्रामीण चिकित्सक का संदिग्ध अवस्था में सड़क किनारे शव (death of rural doctor in suspicious condition) मिला है. मामला बिहार थाना क्षेत्र के उपरावां पुल का है. मृतक की पहचान रहुई थाना क्षेत्र के डेढ़घारा गांव निवासी राजनंदन प्रसाद के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ेंः नालंदा में रिटायर्ड दारोगा के बेटे की संदिग्ध मौत, परिजनों ने एक महिला पर लगाया हत्या का आरोप

अपराधियों ने लोहे के हथियार से पीट-पीटकर कर दी हत्या : परिजनों के मुताबिक बुधवार की देर शाम डॉ. राजनंदन प्रसाद लगभग सात बजे रोजाना की तरह उपरावां गांव में क्लिनिक को बंद कर साईकिल से घर लौट रहे थे. उसी दौरान रास्ते में अज्ञात अपराधियों ने लाठी-डंडे और लोहे के हथियार से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर अनुसंधान में जुट गई है. मृतक के भतीजे कलिंदर कुमार ने बताया कि मेरे चाचा की पीट-पीटकर हत्या कर शव को सड़क पर फेंक दिया ताकि लोगों को लगे कि यह सड़क दुर्घटना है.

पुराने विवाद को लेकर हत्या की आशंका: मृतक के भतीजे ने बताया कि गांव में पुराने विवाद को लेकर इसके भाई के ऊपर गोली चलाया था, जिसके बदले में जेल भी हुई थी और वह जेल से कुछ दिन पूर्व भी छूट कर आया है और छूटने के बाद यह घटना घटी है. वहीं इस मामले में सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने फोन पर बताया कि यह हत्या नहीं बल्कि सड़क हादसा है.

"एक ग्रामीण डॉक्टर कासड़क किनारे शव मिला है. यह हत्या नहीं बल्कि सड़क हादसा है." - डॉ. शिब्ली नोमानी, डीएसपी सदर

ये भी पढ़ेंः सुपौल में अपहरण के बाद बच्चे की हत्या, घर से कुछ दूर पर मिली लाश

Last Updated : Oct 12, 2022, 1:54 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.