ETV Bharat / city

राजगीर में गंगा उद्वह योजना का CM ने किया निरीक्षण, बोले- 'इसे प्यूरीफाई कर घरों में होगा सप्लाई' - etv bihar news

राजगीर के घोड़ा कटोरा में गंगा उद्वह योजना का सीएम नीतीश कुमार ने औचक निरीक्षण (CM Visited Ganga udvah Yojana in Rajgir) किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा उद्वह योजना का उनके सामने ट्रायल हुआ. मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए थे. पढ़ें पूरी खबर...

सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार
author img

By

Published : May 24, 2022, 7:59 PM IST

नालंदा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा उद्वह योजना (Ganga Udvah Yojana) का आज उनके सामने ट्रायल किया गया. जैसे ही गंगा जल घोड़ाकटोरा में बने जलाशय में पहुंचा, इसे देख मुख्यमंत्री के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी. यहां पर 27 एकड़ भूमि को अधिग्रहित कर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया गया है. इसके साथ ही मख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं घोड़ा कटोरा जल संचय केंद्र का जायजा लिया. सीएम के आने के पूर्व नवादा एवं नालंदा जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के चाक चौबंद किए गए थे.

ये भी पढ़ें- VIDEO: नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट 'गंगा उद्भव योजना' का सफल ट्रायल, खुशी से झूम उठे लोग

जल संचय के लिए भूमि अधिग्रहित: जल संचयन के लिए कुल 350 एकड़ भूमि अधिग्रहित की गई है. इस पूरे परियोजना पर 2836 करोड़ खर्च हो रहा है. दरअसल सरकार के ड्रीम प्रोजेक्टों में शुमार गंगा उद्वह योजना का काम अंतिम चरण में है. 11 मई को ड्राई रन तो 15 मई को ट्राई रन सफल रहने के बाद अधिकारियों और कर्मियों का उत्साह चरम पर है. मोकामा से गिरियक के घोड़ाकटोरा में बना जलाशय में गंगाजल पहुंच चुका है. अब राजगीर, गया, बोधगया और नवादा के घरों में गंगाजल पहुंचना बाकी है.

'साल 2019 में इस परियोजना की शुरुआत की गई थी. मोकामा के पास से इसे यहां तक लाया गया है. बरसात के समय 4 महीने तक पानी लेकर स्टोरेज किया जाएगा. इसके बाद इसे प्यूरीफाई कर घरों और अन्य जगहों पर सप्लाई किया जाएगा.' - नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

गंगा उद्वह योजना का हुआ सफल ट्रायल: गौरतलब है कि बिहार के नवादा में गंगा उद्वह परियोजना का सफल ट्रायल (Successful Trial of Ganga Udvah Project) हुआ. नवादा जिले के मोतनाजे गांव में निर्माणाधीन गंगाजल उद्वह योजना का सफल ट्रायल के बाद मंगलवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पहुंचे. नवादा के मोतनाजे गांव में जहां पर उन्होंने गंगा उद्वह परियोजना का जायजा लिया. इस योजना से क्षेत्र में जल संकट का समाधान होगा. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा उद्वह योजना का सफल ट्रायल होने के बाद, 190 किमी लंबे पाइपलाइन के जरिए यहां तक जल पहुंचेगा.

ये भी पढ़ें- आज गंगा उद्भव योजना का जायजा लेंगे CM नीतीश, राजगीर-गया और नवादा में कार्य प्रगति का करेंगे निरीक्षण

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नालंदा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा उद्वह योजना (Ganga Udvah Yojana) का आज उनके सामने ट्रायल किया गया. जैसे ही गंगा जल घोड़ाकटोरा में बने जलाशय में पहुंचा, इसे देख मुख्यमंत्री के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी. यहां पर 27 एकड़ भूमि को अधिग्रहित कर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया गया है. इसके साथ ही मख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं घोड़ा कटोरा जल संचय केंद्र का जायजा लिया. सीएम के आने के पूर्व नवादा एवं नालंदा जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के चाक चौबंद किए गए थे.

ये भी पढ़ें- VIDEO: नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट 'गंगा उद्भव योजना' का सफल ट्रायल, खुशी से झूम उठे लोग

जल संचय के लिए भूमि अधिग्रहित: जल संचयन के लिए कुल 350 एकड़ भूमि अधिग्रहित की गई है. इस पूरे परियोजना पर 2836 करोड़ खर्च हो रहा है. दरअसल सरकार के ड्रीम प्रोजेक्टों में शुमार गंगा उद्वह योजना का काम अंतिम चरण में है. 11 मई को ड्राई रन तो 15 मई को ट्राई रन सफल रहने के बाद अधिकारियों और कर्मियों का उत्साह चरम पर है. मोकामा से गिरियक के घोड़ाकटोरा में बना जलाशय में गंगाजल पहुंच चुका है. अब राजगीर, गया, बोधगया और नवादा के घरों में गंगाजल पहुंचना बाकी है.

'साल 2019 में इस परियोजना की शुरुआत की गई थी. मोकामा के पास से इसे यहां तक लाया गया है. बरसात के समय 4 महीने तक पानी लेकर स्टोरेज किया जाएगा. इसके बाद इसे प्यूरीफाई कर घरों और अन्य जगहों पर सप्लाई किया जाएगा.' - नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

गंगा उद्वह योजना का हुआ सफल ट्रायल: गौरतलब है कि बिहार के नवादा में गंगा उद्वह परियोजना का सफल ट्रायल (Successful Trial of Ganga Udvah Project) हुआ. नवादा जिले के मोतनाजे गांव में निर्माणाधीन गंगाजल उद्वह योजना का सफल ट्रायल के बाद मंगलवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पहुंचे. नवादा के मोतनाजे गांव में जहां पर उन्होंने गंगा उद्वह परियोजना का जायजा लिया. इस योजना से क्षेत्र में जल संकट का समाधान होगा. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा उद्वह योजना का सफल ट्रायल होने के बाद, 190 किमी लंबे पाइपलाइन के जरिए यहां तक जल पहुंचेगा.

ये भी पढ़ें- आज गंगा उद्भव योजना का जायजा लेंगे CM नीतीश, राजगीर-गया और नवादा में कार्य प्रगति का करेंगे निरीक्षण

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.