नालंदा(अस्थावां): देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों को रातों-रात अमीर बनने का ख्वाब दिखाकर उन्हें ठगने वाले 6 शातिर साइबर ठग की गिरफ्तारी की गई है. सोमवार देर शाम कतरीसराय पुलिस ने इन्हें दबोचा. पुलिस इसे बहुत बड़ी कामयाबी मान रही है.
जानकारी देते हुए कतरीसराय थानाघ्यक्ष अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मैरा गांव से सटे बगीचा में कुछ साइबर ठग बहुत सक्रिय थे. इसी को लेकर थानाध्यक्ष ने टीम गठन कर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने 6 साइबरों ठगों को ठगी के सामान के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार बदमाशों की डिटेल
हिरासत में लिए गए साइवर ठगों में मैरा गांव निवासी अनिल यादव के पुत्र गुड्डु यादव, श्यामसुन्दर तांती के पुत्र संजय तांती, ईश्वर प्रसाद के पुत्र सुवोघ पटेल, सिलाव थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी जगलाल चौघरी के पुत्र व्यास कुमार, अस्थावां थाना के देशना गांव निवासी मोहम्मद शौकत के पुत्र मोहम्मद दिलशाद, औगांरी थाना क्षेत्र के करनीविगहा गांव निवासी रवीन्द्र प्रसाद के पुत्र छोटु कुमार उर्फ अभिजित आनंद है. इनके पास से ठगी में प्रयोग किये जाने वाला 7 मोबाइल, 97 पन्ना ग्राहकों के नाम, पता, ऑर्डर सीट लिखा पत्र, 2 पीस गले का चैन, मोटरकार का चाबी और एक कलाई घड़ी बरामद किया गया है.