ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुरः गोली मारकर युवक की हत्या, वारदात के पीछे प्रेम प्रसंग की आशंका - Youth Shot Dead In Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर (Murder In Muzaffarpur) में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्या के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Murder
Murder
author img

By

Published : May 22, 2022, 6:28 PM IST

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की ओपी क्षेत्र (Turkey Police Out Post) के पुपरी में सुबह-सुबह घर पर चढ़कर गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी (Youth Shot Dead In Muzaffarpur) गयी. घर के पास शौचालय से निकते ही अपराधियों ने दो गोली मार दी. एक गोली युवक को छाती में लगी है और दूसरी कनपटी के पास. मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना के कारणों के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है. पुलिस ने मौके से 2 खोखा बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने मृतक के आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर शांत करवाया.


पढ़ें- '5 साल के प्यार' की चंद सेकेंड में हत्या, नंबर ब्लाक होने से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली

भतीजा ने चाचा को मारी गोलीः मृतक की पहचान प्रिंटिंग प्रेस में काम करने वाले 45 वर्षीय संजीत सिंह के रूप में की गयी है. मृतक रिश्ते में चाचा लगता है, वहीं हमलावर भतीजा बताया जा रहा है. हत्या का आरोप पड़ोस के ही अभय सिंह के रूप की गयी है. घटना के बाद अभय मौके से फरार हो गया. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग और परिजन भागकर मौके पर पहुंचे. आरोपीत अभय सिंह को भागता देख मृतक के भतीजा करन ने पीछा भी किया. लेकिन हमलावर मौके से बाइक से भागने में सफल रहा. संजीत की हत्या के बाद घर पर चीख पुकार मच गई. काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई.

"एक युवक की पड़ोस के ही व्यक्ति ने सुबह में घर के पास ही हत्या कर दी है. घटना के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पायी है. पुलिस ने घटनास्थल पर जांच की. मौके से दो खोखा बरामद किया गया है. पूछताछ में मृतक के परिजनों ने पड़ोसी अभय सिंह पर हत्या करने का आरोप लगाया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है."- रवि प्रकाश, तुर्की ओपी प्रभारी

दरवाजे पर चढ़कर मारी दो गोलीः मृतक के बड़े भाई ने बताया कि रविवार सुबह संजीत बाथरूम गए हुए थे. इसी दौरान आरोपी उसे खोजता हुए दरवाजे पर आया. बाहर से संजीत चाचा-संजीत चाचा आवाज लगाई। अंदर से उनके बड़े भाई रंजीत सिंह निकले। उन्होंने आरोपी से कहा कि संजीत बाथरूम गया है। जिसके बाद आरोपीत वहीं पर इंतजार करने लगे। इसी दौरान संजीत बाथरूम से बाहर निकलकर आये। इसी बीच थोड़ी बकझक होने लगी। तभी उसने कमर से पिस्टल निकाला और दो गोली फायर कर दिया। संजीत वहीं पर गिर गए और उनकी मौत हो गयी।


अवैध सम्बन्ध की सामने आ रही बातः लोगों ने बताया कि संजीत खबरा में एक प्रिंटिंग प्रेस में काम करता था. आरोपीत का घर उनके घर के ठीक सामने है. वह पहले भी एक केस के सिलसिले में जेल जा चुके हैं. आरोप है कि वह अक्सर नशापान करता था और पिस्टल लेकर घूमता था. उसकी गतिविधि संदिग्ध बतायी जा रही है. आरोपीत और मृतक का बेटा आपस में दोस्त थे. थानेदार ने कहा कि मृतक के बेटे और आरोपी की पत्नी के बीच अवैध प्रेम सम्बंध की बात सामने आई है. पूछताछ में पता लगा कि आरोपीत की पत्नी को लेकर संजीत का बेटा अनिकेत देर रात भाग गया था. इसी प्रतिशोध में घटना को अंजाम दिया गया है. थानेदार का कहना है कि सभी एंगल पर जांच की जा रही है.

पढ़ें- 9 महीने में बाइक के लिए प्रेमी बना हत्यारा, आरोपी पति गिरफ्तार, अपना जुर्म कबूला

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की ओपी क्षेत्र (Turkey Police Out Post) के पुपरी में सुबह-सुबह घर पर चढ़कर गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी (Youth Shot Dead In Muzaffarpur) गयी. घर के पास शौचालय से निकते ही अपराधियों ने दो गोली मार दी. एक गोली युवक को छाती में लगी है और दूसरी कनपटी के पास. मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना के कारणों के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है. पुलिस ने मौके से 2 खोखा बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने मृतक के आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर शांत करवाया.


पढ़ें- '5 साल के प्यार' की चंद सेकेंड में हत्या, नंबर ब्लाक होने से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली

भतीजा ने चाचा को मारी गोलीः मृतक की पहचान प्रिंटिंग प्रेस में काम करने वाले 45 वर्षीय संजीत सिंह के रूप में की गयी है. मृतक रिश्ते में चाचा लगता है, वहीं हमलावर भतीजा बताया जा रहा है. हत्या का आरोप पड़ोस के ही अभय सिंह के रूप की गयी है. घटना के बाद अभय मौके से फरार हो गया. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग और परिजन भागकर मौके पर पहुंचे. आरोपीत अभय सिंह को भागता देख मृतक के भतीजा करन ने पीछा भी किया. लेकिन हमलावर मौके से बाइक से भागने में सफल रहा. संजीत की हत्या के बाद घर पर चीख पुकार मच गई. काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई.

"एक युवक की पड़ोस के ही व्यक्ति ने सुबह में घर के पास ही हत्या कर दी है. घटना के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पायी है. पुलिस ने घटनास्थल पर जांच की. मौके से दो खोखा बरामद किया गया है. पूछताछ में मृतक के परिजनों ने पड़ोसी अभय सिंह पर हत्या करने का आरोप लगाया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है."- रवि प्रकाश, तुर्की ओपी प्रभारी

दरवाजे पर चढ़कर मारी दो गोलीः मृतक के बड़े भाई ने बताया कि रविवार सुबह संजीत बाथरूम गए हुए थे. इसी दौरान आरोपी उसे खोजता हुए दरवाजे पर आया. बाहर से संजीत चाचा-संजीत चाचा आवाज लगाई। अंदर से उनके बड़े भाई रंजीत सिंह निकले। उन्होंने आरोपी से कहा कि संजीत बाथरूम गया है। जिसके बाद आरोपीत वहीं पर इंतजार करने लगे। इसी दौरान संजीत बाथरूम से बाहर निकलकर आये। इसी बीच थोड़ी बकझक होने लगी। तभी उसने कमर से पिस्टल निकाला और दो गोली फायर कर दिया। संजीत वहीं पर गिर गए और उनकी मौत हो गयी।


अवैध सम्बन्ध की सामने आ रही बातः लोगों ने बताया कि संजीत खबरा में एक प्रिंटिंग प्रेस में काम करता था. आरोपीत का घर उनके घर के ठीक सामने है. वह पहले भी एक केस के सिलसिले में जेल जा चुके हैं. आरोप है कि वह अक्सर नशापान करता था और पिस्टल लेकर घूमता था. उसकी गतिविधि संदिग्ध बतायी जा रही है. आरोपीत और मृतक का बेटा आपस में दोस्त थे. थानेदार ने कहा कि मृतक के बेटे और आरोपी की पत्नी के बीच अवैध प्रेम सम्बंध की बात सामने आई है. पूछताछ में पता लगा कि आरोपीत की पत्नी को लेकर संजीत का बेटा अनिकेत देर रात भाग गया था. इसी प्रतिशोध में घटना को अंजाम दिया गया है. थानेदार का कहना है कि सभी एंगल पर जांच की जा रही है.

पढ़ें- 9 महीने में बाइक के लिए प्रेमी बना हत्यारा, आरोपी पति गिरफ्तार, अपना जुर्म कबूला

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.