मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में बीते 20 फरवरी को नगर थाना क्षेत्र में जर्दा कारोबारी गोविंद ड्रोलिया की बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या (Pan Masala Businessman Murder Case) कर दी थी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य वैज्ञानिक साक्ष्यों के साथ-साथ अपने गुप्तचरों से मिली सूचना के आधार पर जांच-पड़ताल कर रही है. पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही घटना में शामिल बदमाशों को दबोचा लिया जायेगा जाएगा लेकिन अब तक उसके हाथ खाली हैं.
दूसरी ओर इस वारदात के बाद व्यवसायी वर्ग के लोग लगातार रोष जता रहे हैं. कभी काला बिल्ला लगाकर तो कभी कैंडल मार्च निकालकर विरोध कर रहे हैं. व्यवसायियों का कहना है कि जिस तरह से अपराधियों ने गोविंद ड्रोलिया की दरवाजे पर हत्या कर दी थी, उससे मुजफ्फरपुर व्यवसायी मंडी में काम करने वाले सभी व्यवसाई भययीत हैं. पता नहीं कब किसकी हत्या हो जाये. बदमाशों को पुलिस का खौफ ही नहीं है.
ये भी पढ़ें: पान मसाला कारोबारी की हत्या के विरोध में चैंबर ऑफ कॉमर्स का 25 फरवरी को मुजफ्फरपुर बंद का आह्वान
इधर, इस घटना को लेकर कई राजनीतिक दल और विभिन्न संगठन व्यवसायियों के समर्थन में उतर आये हैं. इसमें राजद प्रमुख रूप से शामिल है. आज शुक्रवार, 25 फरवरी को व्यवसायियों ने मुजफ्फरपुर बंद (Muzaffarpur city Bandh) बुलाया है. इसमें सभी व्यवसायी अपना अपना प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध जाताएंगे. व्यवसायी प्रशासन को यह बताना चाहते हैं कि अगर हत्या में शामिल अपराधियों को शीघ्र नहीं पकड़ा जाता है तो आने वाले समय में और उग्र आंदोलन होगा. ऐसे में पुलिस के लिए अब बड़ी चुनौती सामने आ गई है.
ये भी पढ़ें: Muzaffarpur Crime News: पान मसाला कारोबारी की गोली मारकर हत्या, लूटपाट में कत्ल की आशंका
यदि मुजफ्फरपुर व्यवसायी मंडी में कारोबार बंद होता है तो काफी प्रभाव पड़ेगा. करोड़ों का व्यवसाय थम जायेगा. व्यवसाई सह वार्ड पार्षद संजय केजरीवाल ने बताया कि गोविंद की हत्या के विरोध में कई आंदोलन किए गए हैं. चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक में आज बंद का आह्वान किया गया. जिसमें शहर के सभी प्रमुख मंडियां बंद रहेंगी. कई राजनीतिक पार्टियों और संगठनों ने इस बंद को समर्थन दिया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP