ETV Bharat / city

Muzaffarpur News: शराब के साथ मुखिया प्रत्याशी गिरफ्तार, मतदाताओं को बांटने वाला था दारू - Etv bharat

बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban in bihar) है. जहरीली शराब के कारण मुजफ्फरपुर सहित अन्य जगहों में मौतों के बाद जिले में पूरा महकमा आक्रामक हो गया. इसी कड़ी में छापेमारी के दौरान एक मुखिया प्रत्याशी को शराब के साथ गिरफ्तार किया (Mukhiya Candidate Arrested at Muzaffarpur) गया है.

मुखिया प्रत्याशी
मुखिया प्रत्याशी
author img

By

Published : Nov 21, 2021, 1:42 PM IST

पटनाः बिहार में 2016 से पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban in bihar) है. हाल में जहरीली शराब के कारण मुजफ्फरपुर सहित अन्य जगहों में मौतें हो चुकी है. इसके बाद हुए बवाल के बाद राज्य का पूरा महकमा आक्रामक हो चुका है. मुजफ्फरपुर जिले में शराब और शराबियों की खोज के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. इस दौरान औराई पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. औराई पुलिस मुखिया प्रत्याशी हरेंद्र सहनी को जनार गांव से कई बोतल शराब के साथ गिरफ्तार((Mukhiya Candidate Arrested at Muzaffarpur)) किया गया है. मुखिया प्रत्याशी मतदान को प्रभावित करने के लिए शराब मंगा कर वितरण के फिराक में थे.

इन्हें भी पढ़ें-Bihar News: 'ड्राई स्टेट' में गला 'तर' कर रहे थे 2 डॉक्टर और 6 इंजीनियर, पटना पुलिस ने 110 को दबोचा

औराई थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. मुखिया प्रत्याशी हरेंद्र सहनी चुनाव को प्रभावित करने के लिए शराब का सहारा लेने के फिराक में थे. थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि मुखिया से 10 बोतल शराब बरामद हुआ है. मुखिया प्रत्याशी के पास से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इसके अलावा कई जगहों पर शराब बरामदगी की सूचना है.

शराब के साथ मुखिया प्रत्याशी गिरफ्तार

इन्हें भी पढ़ें- अब एक अकाउंट से ही सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी का होगा भुगतान, सिंगल नोडल एजेंसी की व्यवस्था

वहीं मुजफ्फरपुर के डीएसपी (पश्चिमी) अभिषेक आनंद (DSP West Abhishek Anand) को मिली गुप्त सूचना पर कांटी पुलिस और क्यूआरटी ने कांटी के पानापुर करियात ओपी के हरचंदा गांव में शंकर राय के घर में छापेमारी की. तलाशी के दौरान वहां से पुलिस को देसी शराब बनाने के कई उपकरण और दो लीटर शराब बरामद हुआ. इतना ही नहीं, शंकर राय के घर की तलाशी में पुलिस को एक दोनाली बन्दूक, एक देसी पिस्तौल, जिंदा कारतूस के साथ कई मोबाइल फोन भी बरामद किये गये.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः बिहार में 2016 से पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban in bihar) है. हाल में जहरीली शराब के कारण मुजफ्फरपुर सहित अन्य जगहों में मौतें हो चुकी है. इसके बाद हुए बवाल के बाद राज्य का पूरा महकमा आक्रामक हो चुका है. मुजफ्फरपुर जिले में शराब और शराबियों की खोज के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. इस दौरान औराई पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. औराई पुलिस मुखिया प्रत्याशी हरेंद्र सहनी को जनार गांव से कई बोतल शराब के साथ गिरफ्तार((Mukhiya Candidate Arrested at Muzaffarpur)) किया गया है. मुखिया प्रत्याशी मतदान को प्रभावित करने के लिए शराब मंगा कर वितरण के फिराक में थे.

इन्हें भी पढ़ें-Bihar News: 'ड्राई स्टेट' में गला 'तर' कर रहे थे 2 डॉक्टर और 6 इंजीनियर, पटना पुलिस ने 110 को दबोचा

औराई थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. मुखिया प्रत्याशी हरेंद्र सहनी चुनाव को प्रभावित करने के लिए शराब का सहारा लेने के फिराक में थे. थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि मुखिया से 10 बोतल शराब बरामद हुआ है. मुखिया प्रत्याशी के पास से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इसके अलावा कई जगहों पर शराब बरामदगी की सूचना है.

शराब के साथ मुखिया प्रत्याशी गिरफ्तार

इन्हें भी पढ़ें- अब एक अकाउंट से ही सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी का होगा भुगतान, सिंगल नोडल एजेंसी की व्यवस्था

वहीं मुजफ्फरपुर के डीएसपी (पश्चिमी) अभिषेक आनंद (DSP West Abhishek Anand) को मिली गुप्त सूचना पर कांटी पुलिस और क्यूआरटी ने कांटी के पानापुर करियात ओपी के हरचंदा गांव में शंकर राय के घर में छापेमारी की. तलाशी के दौरान वहां से पुलिस को देसी शराब बनाने के कई उपकरण और दो लीटर शराब बरामद हुआ. इतना ही नहीं, शंकर राय के घर की तलाशी में पुलिस को एक दोनाली बन्दूक, एक देसी पिस्तौल, जिंदा कारतूस के साथ कई मोबाइल फोन भी बरामद किये गये.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.