ETV Bharat / city

BJP में भ्रष्टाचार पर घमासान, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा के आरोपों पर बोले मंत्री रामसूरत राय- 'मैं भ्रष्ट हूं.. तो सबूत दें' - पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा

बिहार सरकार के भूमि सुधार और राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने भाजपा के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा के आरोपों का मुजफ्फरपुर में जवाब (Minister Ramsurat Rai and Suresh Sharma controversy) दिया. भ्रष्टाचार के आरोपों का जवाब देते हुए सुरेश शर्मा से सबूत देने की मांग की. साथ दोहराया कि वे गरीब और पिछड़े परिवार से आते हैं, इसलिए उन पर कुछ लोग आरोप लगा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

मंत्री रामसूरत राय
मंत्री रामसूरत राय
author img

By

Published : Feb 25, 2022, 9:57 AM IST

मुजफ्फरपुरः भ्रष्टाचार को लेकर अपने खिलाफ लग रहे आरोपों पर बिहार सरकार के भूमि सुधार और राजस्व मंत्री रामसूरत राय (Land Reforms and Revenue Minister Ramsurat Rai) ने पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा (Ex Minister Suresh Sharma) पर हमला बोला है. रामसूरत राय ने कहा कि सुरेश शर्मा ने मंत्री रहते अपने पद का दुरुपयोग करते हुए कई काम करवाये हैं. हम गरीब परिवार से आते हैं और पिछड़ा होने के कारण इस तरह का आरोप लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सुरेश शर्मा और मंत्री रामसूरत राय विवाद पर बोलीं रेणु देवी- दोनों नेताओं में कोई मतभेद नहीं

इसके साथ ही रामसूरत राय ने पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा को अपना बड़ा भाई बताते हुए कहा कि उनके पीछे के लोग यह सब करवा रहे हैं. रामसूरत राय ने सुरेश शर्मा के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि वह जिस चीज की बात कर रहे हैं, उस काम तो उन्होंने मंत्री पद का दुरुपयोग करते हुए करवाया है. उन्होंने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के निर्माण के लिए जमीन संबंधी विवाद में कहा कि जिस भूमि पर एसटीपी निर्माण की मांग सुरेश शर्मा कर रहे हैं. वह भूमि श्मशान की है. बिहार सरकार के कानून के अनुसार श्मशान और कब्रगाह की भूमि का हस्तानांतरण किसी भी अन्य कार्य के लिए नहीं किया जा सकता है.

सुरेश शर्मा की ओर से ठेकेदारी करने और भ्रष्टाचार के आरोपों का जवाब देते हुए रामसूरत राय ने कहा कि पहली बात ठेकेदारी करना गलत नहीं है. ऐसे मैं ठेकेदारी नहीं करता हूं. भ्रष्टाचार के आरोपों का जवाब देते हुए रामसूरत राय ने कहा कि किसी पर भी आरोप लगाना आसान है, लेकिन भ्रष्ट बता रहे हैं तो उन्हें सबूत देना चाहिए. रामसूरत राय ने बार-बार दोहराया कि वे गरीब और पिछड़े वर्ग से आते हैं, इसलिए उन पर बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है.

क्या है मामलाः बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता सुरेश शर्मा (BJP leader Suresh Sharma) ने राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय (Revenue Minister Ramsurat Rai) पर गंभीर आरोप लगाये थे. सुरेश शर्मा ने कहा कि था कि मुजफ्फरपुर शहर को जलजमाव मुक्त करने के लिए जो प्लान तैयार किया गया था, उसे भू-माफियाओं के साथ मिलकर वर्तमान राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने रोक दिया है. इसलिए मंत्री की सारी करतूतें हम जनता के सामने रख रहे हैं, ताकि आने वाले समय में जनता जाने की मंत्री कैसे हैं. इस दौरान रामसूरत राय पर सुरेश शर्मा ने कई अन्य गंभीर आरोप लगाये थे.

डिप्टी सीएम रेणु देवी दे चुकी हैं सफाईः पिछले दिनों भ्रष्टाचार को लेकर पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने मंत्री रामसूरत राय पर आरोप लगाया था, जिसके बाद ये सवाल उठने लगे हैं कि बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं है. हालांकि डिप्टी सीएम रेणु देवी (Deputy CM Renu Devi) ने दावा किया है कि पार्टी में सब ठीक है. उन्होंने कहा कि कहीं कोई विवाद नहीं है और न ही दोनों नेताओं में मतभेद है.

ये भी पढ़ें- BJP नेता ने बिहार के मंत्री रामसूरत राय के खिलाफ मोर्चा खोला, कहा- भू-माफियाओं से सांठगांठ कर रोका काम

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.