मुजफ्फरपुर: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) है लेकिन शराब का अवैध कारोबार (Illegal Liquor Trade) तेजी से फलफूल रहा है. पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद शराब तस्कर धड़ल्ले से शराब की तस्करी कर रहे हैं. ताजा मामाला मुजफ्फरपुर का है. जहां पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त किया है. एक सफारी गाड़ी और जब्त अवैध शराब को पुलिस औराई थाने ले आई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- जहरीली शराब से मौत का मामला: FSL की टीम ने लिया सैंपल, अबतक 3 गिरफ्तार
औराई थाना क्षेत्र के कटौझा की यह घटना बताई जा रही है, जहां शराब तस्कर सफारी गाड़ी से भारी मात्रा में शराब का कारोबार कर रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को शराब तस्करी की जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शराब को जब्त कर लिया. वहीं कारोबारी मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- सारण: ट्रैक्टर के तहखाने में छिपा रखे थे भारी मात्रा में शराब, उत्पाद विभाग ने किया बरामद
अवैध शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी को लेकर औराई पुलिस जगह-जगह पर छापेमारी कर रही है. तस्कर अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर बताए जा रहे हैं. 100 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया है. पुलिस शराब के साथ-साथ सफारी गाड़ी को भी जब्त करके औराई थाने पर लाई है.
ये भी पढ़ें- नवादा पुलिस ने शराब भट्टियों को किया नष्ट, 2 तस्कर गिरफ्तार
जानकारी हो कि बिहार में अप्रैल 2016 में शराबबंदी कानून लागू किया गया था. महिलाओं के अनुरोध पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में पूर्ण शराबबंदी करने का फैसला लिया थे. शराबबंदी से हर साल 5000 करोड़ से अधिक राजस्व नुकसान बिहार सरकार को हो रहा है. लेकिन सीएम नीतीश कुमार शराबबंदी कानून को जारी रखना चाहते हैं. पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने पूर्ण शराबबंदी कानून को सराहा है.
ये भी पढ़ें- अरवल में दो ट्रकों से एक करोड़ की शराब जब्त, 5 तस्कर गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- शराब माफिया से सांठगांठ के चलते अंबा थानाध्यक्ष निलंबित, SP ने की कार्रवाई
नोट- इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए मद्य निषेध अर्थात् शराब से जुड़ी कोई भी शिकायत टाल फ्री नंबर 15545 पर की जा सकती है.