मुजफ्फरपुर: लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा की, बिहार में कानून व्यवस्था के लिए जिम्मेदार मुख्यमंत्री ही है. दरअसल, लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान करजा थाना क्षेत्र के पकड़ी में मृतक भीम आर्मी के पूर्व जिला अध्यक्ष रोनोजीत उर्फ जॉन के परिजन से मिलने पहुंचे और उन्होंने पीड़ितों को सांत्वना दी.
चिराग ने कहा है कि राज्य में हो रही हत्या, लूट और बलात्कार जैसी आपराधिक वारदात के लिए खुद मुख्यमंत्री जिम्मेवार हैं. बिहार एक के बाद एक वारदात से दहल रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री के साथ गृहमंत्री की कुर्सी पर बैठे नीतीश कुमार कुछ नहीं कर पा रहे हैं.
प्रदेश में हत्या का सिलसिला थम नही रहा: चिराग
उन्होंने पुलिस प्रशासन व सरकार से न्याय दिलाने की मांग की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हत्या का सिलसिला थम नही रहा है. आखिर कारण क्या है. जिम्मेदार कौन है?
''एक नौजवान रोनोजीत उर्फ जॉन को अपराधी द्वारा चाकू से गोद कर हत्या कर दी जाती है. एफआईआर में आरोपी का नाम देने के बावजूद नामजद लोगों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है. आखिर बिहार में अपराधियों का शासन चल रहा है या कानून का? ये समझ से परे है. जॉन के परिजन हत्या के एक सप्ताह बाद भी इंतजार में है कि आरोपी की गिरफ्तारी होगी.'' - चिराग पासवान, लोजपा सुप्रीमो
-
मुजफ्फरपुर भीम आर्मी के पूर्व जिला अध्यक्ष रोनोजीत उर्फ जॉन की हत्या हो जाने से दहशत है।नामज़द F.I.R हुई है लेकिन अपराधी अभी तक नहीं पकड़े गए।परिवार के लोग न्याय चाहते हैं।इस विषय पर एस॰पी॰मुजफ्फरपुर से बात हुई।उम्मीद करता हूँ इस परिवार को न्याय मिलेगा। pic.twitter.com/wUTIlERDxo
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) January 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुजफ्फरपुर भीम आर्मी के पूर्व जिला अध्यक्ष रोनोजीत उर्फ जॉन की हत्या हो जाने से दहशत है।नामज़द F.I.R हुई है लेकिन अपराधी अभी तक नहीं पकड़े गए।परिवार के लोग न्याय चाहते हैं।इस विषय पर एस॰पी॰मुजफ्फरपुर से बात हुई।उम्मीद करता हूँ इस परिवार को न्याय मिलेगा। pic.twitter.com/wUTIlERDxo
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) January 19, 2021मुजफ्फरपुर भीम आर्मी के पूर्व जिला अध्यक्ष रोनोजीत उर्फ जॉन की हत्या हो जाने से दहशत है।नामज़द F.I.R हुई है लेकिन अपराधी अभी तक नहीं पकड़े गए।परिवार के लोग न्याय चाहते हैं।इस विषय पर एस॰पी॰मुजफ्फरपुर से बात हुई।उम्मीद करता हूँ इस परिवार को न्याय मिलेगा। pic.twitter.com/wUTIlERDxo
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) January 19, 2021
भीम आर्मी के पूर्व जिलाध्यक्ष की हत्या
बता दें कि मंगलवार को मुजफ्फरपुर में भीम आर्मी के पूर्व जिलाध्यक्ष रोनोजीत कुमार की हत्या कर दी गई थी. बताया जाता है कि पड़ोसी ने उनका विवाद हुआ था, जिसे बाद चाकू गोदकर बेरहमी से जॉन का मर्डर कर दिया गया. मामले में मुख्य आरोपी सहित दो को गिरफ्तार कर लिया गया है.