ETV Bharat / city

बोचहां विधानसभा उपचुनाव: BJP का उम्मीदवार उतारे जाने की मांग, कहा- मुकेश सहनी का करेंगे विरोध - BJP Attack On Mukesh Sahni

बोचहां विधानसभा उपचुनाव की घोषणा से पहले ही सीट को लेकर एनडीए में घमासान तेज हो गया है. जिला भाजपा ने बैठक कर इस सीट से दावेदारी करते हुए वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी पर निशाना साधना शुरू कर ( BJP Attack On Mukesh Sahni ) दिया है. पार्टी जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुकेश सहनी ने गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया है. लेकिन, अब पार्टी के मान-सम्मान के लिए चुप नहीं बैठेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

BJP ने बोचहां विधानसभा सीट पर ठोका दावा
BJP ने बोचहां विधानसभा सीट पर ठोका दावा
author img

By

Published : Jan 17, 2022, 5:25 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के बोचहां विधानसभा में होने वाले उपचुनाव (Bochahan assembly by election) को लेकर एनडीए में अब राजनीतिक उठापटक शुरू हो गयी है. जिला भाजपा ने इस सीट से दावेदारी करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कार्यकर्ता के साथ बैठक (BJP Meeting In Muzaffarpur) की. जिसमें सांसद अजय निषाद भी शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें : बिहार BJP अध्यक्ष की सियासी 'धमकी', '.. ऐसा ना हो कि नीतीश कुमार की कुर्सी ही चली जाए'

बैठक में जिला भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कई अहम फैसले लिए हैं. जिसमें सबसे प्रमुख बोचहां विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर (BJP Claims To Contest From Bochahan SEAT) निर्णय लिया गया कि अगर उपचुनाव में VIP का उम्मीदवार बोचहां से चुनाव लड़ता है, तो भाजपा इसका विरोध करेगी.

मुजफ्फरपुर बीजेपी जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने यह फैसला लिया है कि बोचहां उपचुनाव में इस बार भाजपा का ही प्रत्याशी होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में भाजपा ने वीआईपी को समर्थन दिया है. इस बार भाजपा का प्रत्याशी होगा. इस फैसले से हाईकमान को अवगत करा दिया गया है. भाजपा ने गठबंधन धर्म का हमेशा पालन किया है. लेकिन चुनाव जीतने के बाद भाजपा कार्यकर्ता अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहा है.

जिलाध्यक्ष ने VIP पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी का उदाहरण देते हुए कहा कि पिछले चुनाव में भाजपा ने उन्हें समर्थन दिया. लेकिन चुनाव जीतने के बाद VIP ने गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया और यूपी में जाकर मुकेश साहनी भाजपा के खिलाफ बोलने लगे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. इस उपचुनाव में अगर मुकेश सहनी की पार्टी VIP, बोचहा में उम्मीदवार उतारता है तो यहां के भाजपा कार्यकर्ता उसका विरोध करेंगे.

ये भी पढ़ें- सम्राट अशोक और औरंगजेब की तुलना पर सियासी घमासान, JDU की नाराजगी के बाद BJP ने लेखक पर दर्ज कराया FIR

गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में यह सीट गठबंधन में वीआईपी काे मिली थी. मुसाफिर पासवान विधायक बने थे. उनके निधन से यह सीट खाली हुई है. वीआईपी से अब उनके बेटे काे उतारे जाने की चर्चा है. जबकि, भाजपा ने अभी पत्ता नहीं खाेला है, लेकिन दावेदारी पर चर्चा के लिए पार्टी जिलाध्यक्ष ने बैठक बुलाकर वीआईपी को सीट दिये जाने का विरोध किया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मुजफ्फरपुर: जिले के बोचहां विधानसभा में होने वाले उपचुनाव (Bochahan assembly by election) को लेकर एनडीए में अब राजनीतिक उठापटक शुरू हो गयी है. जिला भाजपा ने इस सीट से दावेदारी करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कार्यकर्ता के साथ बैठक (BJP Meeting In Muzaffarpur) की. जिसमें सांसद अजय निषाद भी शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें : बिहार BJP अध्यक्ष की सियासी 'धमकी', '.. ऐसा ना हो कि नीतीश कुमार की कुर्सी ही चली जाए'

बैठक में जिला भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कई अहम फैसले लिए हैं. जिसमें सबसे प्रमुख बोचहां विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर (BJP Claims To Contest From Bochahan SEAT) निर्णय लिया गया कि अगर उपचुनाव में VIP का उम्मीदवार बोचहां से चुनाव लड़ता है, तो भाजपा इसका विरोध करेगी.

मुजफ्फरपुर बीजेपी जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने यह फैसला लिया है कि बोचहां उपचुनाव में इस बार भाजपा का ही प्रत्याशी होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में भाजपा ने वीआईपी को समर्थन दिया है. इस बार भाजपा का प्रत्याशी होगा. इस फैसले से हाईकमान को अवगत करा दिया गया है. भाजपा ने गठबंधन धर्म का हमेशा पालन किया है. लेकिन चुनाव जीतने के बाद भाजपा कार्यकर्ता अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहा है.

जिलाध्यक्ष ने VIP पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी का उदाहरण देते हुए कहा कि पिछले चुनाव में भाजपा ने उन्हें समर्थन दिया. लेकिन चुनाव जीतने के बाद VIP ने गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया और यूपी में जाकर मुकेश साहनी भाजपा के खिलाफ बोलने लगे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. इस उपचुनाव में अगर मुकेश सहनी की पार्टी VIP, बोचहा में उम्मीदवार उतारता है तो यहां के भाजपा कार्यकर्ता उसका विरोध करेंगे.

ये भी पढ़ें- सम्राट अशोक और औरंगजेब की तुलना पर सियासी घमासान, JDU की नाराजगी के बाद BJP ने लेखक पर दर्ज कराया FIR

गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में यह सीट गठबंधन में वीआईपी काे मिली थी. मुसाफिर पासवान विधायक बने थे. उनके निधन से यह सीट खाली हुई है. वीआईपी से अब उनके बेटे काे उतारे जाने की चर्चा है. जबकि, भाजपा ने अभी पत्ता नहीं खाेला है, लेकिन दावेदारी पर चर्चा के लिए पार्टी जिलाध्यक्ष ने बैठक बुलाकर वीआईपी को सीट दिये जाने का विरोध किया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.