मुजफ्फरपुर: अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है. इसको लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर मुख्य सचिव और डीजीपी ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों और डीएम को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.
डीएम और एसएसपी को सतर्कता बरतने के निर्देश
अयोध्या मामले पर सुप्रीम फैसले के पहले मुख्य सचिव दीपक कुमार और डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने सभी जिलों के डीएम, एसएसपी और एसपी के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की है. इस दौरान डीएम और एसएसपी को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के मध्य से जिलों में अधिकारियों को अलर्ट रहने के लिए कहा है.
अराजक तत्वों पर होगी कार्रवाई
मुजफ्फरपुर डीएम आलोक रंजन घोष ने बताया कि बैठक में छोटी-छोटी घटनाओं पर भी ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं. सभी सामाजिक व्यक्तियों से संपर्क करने उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाने और अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों, भड़काऊ भाषण और बयानबाजी करने वालो पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं.