ETV Bharat / city

Madhubani MLC Election: निर्दलीय प्रत्याशी अंबिका गुलाब यादव जीती - Ambika Gulab Yadav Win MLC Election

मधुबनी एमएलसी चुनाव (Madhubani MLC Election) में निर्दलीय प्रत्याशी अम्बिका गुलाब यादव विजयी (Ambika Gulab Yadav Win MLC Election) हुई हैं. उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी को हराया. पढ़ें पूरी खबर...

Madhubani MLC Election
Madhubani MLC Election
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 11:12 PM IST

मधुबनीः बिहार एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Election) के सभी 24 सीटों का परिणाम घोषित कर दिया गया है. दिलचस्प मुकाबले में मधुबनी एसएलसी सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अम्बिका गुलाब यादव ने जीत दर्ज (Independent Candidate Ambika Gulab Yadav Win Madhubani MLC Election) की. वे राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव की पत्नी है. अम्बिका गुलाब यादव ने बीजेपी के निवर्तमान एमएलसी और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भाग्य अजमा रहे सुमन कुमार महासेठ को हार का स्वाद चखाया. अंबिका गुलाब यादव 1667 मतों से चुनाव में जीत दर्ज की. अम्बिका गुलाब यादव की जीत पर समर्थकों में जश्न का माहौल है.

पढ़ें- MLC का चुनाव परिणाम NDA के खिलाफ और RJD के लिए सबक - कांग्रेस

पहले ही वरीयता मत से जीत की तरफ बढ़ रही थी अम्बिका गुलाब यादवः प्रथम वरीयरता के मत में अंबिका गुलाब यादव ने 1997 मत प्राप्त किया. दूसरे स्थान पर रहे सुमन महासेठ को 1445 मत प्राप्त हुआ. तीसरा स्थान पर रहे मेराज आलम को 1317 मत और चौथा स्थान पर रहे विनोद सिंह को 759 मत मिला. पांचवा स्थान पर रहे सुबोध मंडल 134 और छठे स्थान पर रहे कमल भंडारी को 44 मत मिले. बता दें कि गुलाब यादव को आरजेडी ने छह वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था. इसके बाद भी गुलाब यादव ने अपनी पत्नी अंबिका गुलाब यादव को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव के मैदान में उतार कर जीत दिलाने में कामयाब रहे.

24 सीटों के लिए हुआ था चुनावः बता दें कि बिहार विधान परिषद चुनाव की ज्यादातर सीटों पर गिनती पूरी हो चुकी है. पूर्णिया बीजेपी प्रत्याशी दिलीप जायसवाल, आरा-बक्सर सीट से जदयू के राधाचरण साह, नालंदा से जदयू की रीना यादव, वैशाली से एनडीए के भूषण कुमार, गोपालगंज से बीजेपी राजीव कुमार ने जीत दर्ज की है.

पढ़ें- 'लालटेन' ने कटने से बचा लिया संजय सिंह का 'हाथ'.. मुंगेर में MLC सीट पर RJD के अजय सिंह जीते

पढ़ें-Purnea MLC Election: BJP के दिलीप जायसवाल ने लगातार तीसरी बार दर्ज की जीत, RJD प्रत्याशी को दी पटखनी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


मधुबनीः बिहार एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Election) के सभी 24 सीटों का परिणाम घोषित कर दिया गया है. दिलचस्प मुकाबले में मधुबनी एसएलसी सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अम्बिका गुलाब यादव ने जीत दर्ज (Independent Candidate Ambika Gulab Yadav Win Madhubani MLC Election) की. वे राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव की पत्नी है. अम्बिका गुलाब यादव ने बीजेपी के निवर्तमान एमएलसी और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भाग्य अजमा रहे सुमन कुमार महासेठ को हार का स्वाद चखाया. अंबिका गुलाब यादव 1667 मतों से चुनाव में जीत दर्ज की. अम्बिका गुलाब यादव की जीत पर समर्थकों में जश्न का माहौल है.

पढ़ें- MLC का चुनाव परिणाम NDA के खिलाफ और RJD के लिए सबक - कांग्रेस

पहले ही वरीयता मत से जीत की तरफ बढ़ रही थी अम्बिका गुलाब यादवः प्रथम वरीयरता के मत में अंबिका गुलाब यादव ने 1997 मत प्राप्त किया. दूसरे स्थान पर रहे सुमन महासेठ को 1445 मत प्राप्त हुआ. तीसरा स्थान पर रहे मेराज आलम को 1317 मत और चौथा स्थान पर रहे विनोद सिंह को 759 मत मिला. पांचवा स्थान पर रहे सुबोध मंडल 134 और छठे स्थान पर रहे कमल भंडारी को 44 मत मिले. बता दें कि गुलाब यादव को आरजेडी ने छह वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था. इसके बाद भी गुलाब यादव ने अपनी पत्नी अंबिका गुलाब यादव को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव के मैदान में उतार कर जीत दिलाने में कामयाब रहे.

24 सीटों के लिए हुआ था चुनावः बता दें कि बिहार विधान परिषद चुनाव की ज्यादातर सीटों पर गिनती पूरी हो चुकी है. पूर्णिया बीजेपी प्रत्याशी दिलीप जायसवाल, आरा-बक्सर सीट से जदयू के राधाचरण साह, नालंदा से जदयू की रीना यादव, वैशाली से एनडीए के भूषण कुमार, गोपालगंज से बीजेपी राजीव कुमार ने जीत दर्ज की है.

पढ़ें- 'लालटेन' ने कटने से बचा लिया संजय सिंह का 'हाथ'.. मुंगेर में MLC सीट पर RJD के अजय सिंह जीते

पढ़ें-Purnea MLC Election: BJP के दिलीप जायसवाल ने लगातार तीसरी बार दर्ज की जीत, RJD प्रत्याशी को दी पटखनी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.