मधुबनी: बिहार के मधुबनी में कोरोना (Corona in Madhubani) की तीसरी लहर ने रफ्तार पकड़ ली है. बुधवार को जिले में कोरोना पॉजिटिव के कुल 24 मामले सामने आ चुके हैं. जिले के राजनगर एसएसबी कैंप में 76 लोगों की रैपिड एंटीजन किट से जांच की गई थी, जिसमें 20 जवान कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive cases increased in Madhubani) पाए गए हैं. एसएसबी के जवानों की तैनाती इंडो-नेपाल पर है.
ये भी पढ़ें- कोरोना को लेकर बिहार में नई पाबंदियां, जान लें आज से क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद..
इसके साथ ही राजनगर के ही 1 स्वास्थकर्मी और मधेपुर में भी 2 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ विभाग के कर्मी ने बताया कि सर्दी और खांसी की शिकायत होने पर वो बुधवार को एसएसबी केंद्र पर रेपिड एंटीजन किट से जांच करने गए थे, जहां 20 जवानों को कोरोना संक्रमित पाया गया. गौरतलब है कि मंगलवार को भी 2 कोरोना संक्रमित पाए गए थे. वहीं, बुधवार को सुबह में भी एक एसएसबी जवान कोरोना संक्रमित पाया गया था, इसके बाद उन सभी को तत्काल कोविड केयर सेंटर रामपट्टी में एडमिट किया गया है.
सिविल सर्जन डॉक्टर सुनील कुमार झा ने बताया कि संक्रमित मरीजों की बेहतर चिकित्सा के लिए अस्पताल प्रशासन अलर्ट है. विभाग की ओर से ऑक्सीजन प्लांट, पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर और कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए गए हैं. अब मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ने पर परेशानी नहीं होगी. इससे गंभीर संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर में भी कमी आने की पूरी संभावना है. कोरोना मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड में 24 घंटे चिकित्सक और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, ताकि किसी भी समय कोरोना मरीजों के आने की स्थिति में तुरंत चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई जा सके. इसे लेकर डॉक्टर व कर्मियों को विशेष रूप से निर्देश दिये गये हैं.
ये भी पढ़ें- CM आवास में कोरोना विस्फोट, 50 से ज्यादा कर्मचारी संक्रमित, नीतीश कुमार की रिपोर्ट निगेटिव
कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. कोविड केयर सेंटर में संभावित संक्रमित मरीजों के लिये बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिये तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. इसे लेकर कोरोना वार्ड को दुरुस्त कर लिया गया है. वार्ड में मरीजों के लिये बेड की व्यवस्था की गई है. इसमें मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी. साथ ही गंभीर मरीजों के लिये आईसीयू तैयार किया गया है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP