मधुबनीः बिहार के मधुबनी में विजया दशमी के दिन एक गांव में जमकर मारपीट हो गई थी. इस मामले में प्राथमिकी (Case Registered for Fight in Durga Puja) दर्ज की गई. मामला लखनौर आरएस ओपी थाना क्षेत्र के बेरमा गांव का है. दुर्गा पूजा में विजया दशमी की रात को मारपीट की घटना में पुलिस ने 19 नामजद और 10 से 15 अज्ञात उपद्रवियों के विरुद्ध दुर्गा पूजा कार्यक्रम में अवरुद्ध डालने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है.
ये भी पढ़ेंः मधुबनी जज से मारपीट मामला: CID ने शुरू की जांच, फॉरेंसिंक टीम के साथ पहुंची झंझारपुर कोर्ट
मेला में व्यवधान डालने का आरोपः बुधवार रात को विजय दशमी के दिन चल रहे रात्रि कार्यक्रम में करीब 10 बजे के आसपास गांव के कुछ लोगों ने दुर्गा मंदिर परिसर पहुंच कर तोड़फोड़ और मारपीट की. इसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसको लेकर पूजा समिति के अध्यक्ष ललन कुमार ठाकुर ने थाना में आवेदन देते हुए बेरमा गांव निवासी मो. गुलहसन, फिरोज आलम, तवरेज आलम, हुसैन मोहमद, मनोवर, अताउल, जीवछ मिया, अनवर हुसैन, सुल्तान, अमीर, अजीज, भुट्टा, जाहिद, लाल मोहमद, फुलहसन, मो. फिजा और 10 से पंद्रह अज्ञात के विरुद्ध मेला में व्यवधान डालने का आरोप लगाया है.
दरभंगा डीएमसीएच में चल रहा घायलों का इलाजः मारपीट में घायल पूजा समिति के सदस्य सरोज यादव, प्रभास झा, रविंद्र झा, कृष्ण कुमार ठाकुर, टुनटुन झा और साजन यादव का इलाज दरभंगा डीएमसीएच में चल रहा है. वहीं दूसरे पक्ष ने भी आवेदन देकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. बेरमा गांव निवासी अमीना खातून ने थाना में आवेदन देकर बताया है कि गांव के ही सुमन ठाकुर, सरोज यादव, शशिकांत झा, कृष्ण कांत ठाकुर, कन्हैया जी, रामाशंकर, प्रमोद यादव, कौशल कुमार, ललन ठाकुर, दिनेश ठाकुर, मुकेश मिश्रा सरवन मिश्र, माधव ठाकुर, जितेंद्र ठाकुर, शंकर ठाकुर, रमन ठाकुर, जूठन सिंह विकास ठाकुर, मुरली ठाकुर और आनंद ठाकुर ने मारपीट करते हुए मेरे पुत्र रुस्तम और अजीम को गंभीर रूप से घायल कर दिया है.
दोनों पक्ष ने दर्ज कराया है मामलाः पुलिस ने दोनों पक्ष से मिले आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया है. बेरमा गांव में पुलिस बल कैंप कर रही है. माहौल अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है. बेरमा दुर्गा पूजा में विजयादशमी की रात काफी उपद्रव हुआ था. इस मारपीट का एक वीडियो भी वायरल हुआ है. वीडियो में साफ तौर पर आप देख सकते हैं कुछ उपद्रवी तत्व मेला में घुसकर लाठियां बरसा रहे हैं. इसमें चार व्यक्ति सहित करीब एक दर्जन लोग जख्मी हुए है.
ये भी पढ़ेंः मधुबनी: पुरानी रंजिश में मारपीट, एक शख्स पर धारदार हथियार से हमला