कटिहार: अधिकारियों की मनमानी से परेशान शिक्षक जिला शिक्षा पदाधिकारी के दफ्तर के बाहर आंदोलन कर रहे हैं. परेशान शिक्षक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. बताया जाता है कि उच्च न्यायालय के विविध न्यायायिक आदेशों के अनुपालन और अन्य मांगों के लिए ये सभी शिक्षक आंदोलन पर बैठे हैं.
3 सालों से भूखे मरने को विवश
इस मौके पर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव सुमन कुमार प्रभात ने बताया कि उच्च न्यायालय ने जिले के मध्य विद्यालय, प्राणपुर में पदस्थापित शिक्षक निरंजन बिंद को 3 सालों से लंबित वेतन के भुगतान का आदेश दिया था. इस आदेश को आए 2 महीने से अधिक हो गए, लेकिन जिला के शिक्षा विभाग ने अबतक कोई कार्रवाई नहीं की. नतीजा यह है कि पीड़ित शिक्षक 3 सालों से भूखे मरने को विवश हैं.
मांग पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा आंदोलन
सचिव सुमन कुमार का कहना है कि अधिकारी कभी भी दफ्तर में बैठे नजर नहीं आते हैं. वे रात में छुपके से आकर मनचाही फाइल पर सिग्नेचर कर चुपचाप खिसक जाते हैं. सचिव ने लापरवाही के कारण जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के खिलाफ सरकार से कार्रवाई की मांग की. इस मौके पर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश पासवान ने बताया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती है, तबतक यह आंदोलन जारी रहेगा.
![katihar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-ktr-raj-02-teachers-picket-deo-office-avb-bh-10009_24122019055419_2412f_1577147059_290.jpg)
यह भी पढ़ें- लालू ने सोरेन को दी बधाई, जश्न में डूबे कार्यकर्ता बोले- 'जेल का फाटक टूटेगा, लालू यादव छूटेगा'