कटिहार: कोरोना को लेकर लागू लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से खोलने की शुरुआत हो चुकी है. अनलॉक 1 में रियायतें मिलने के बाद काफी संख्या में सड़कों पर भीड़ दिख रही है. कटिहार में मंगलवार को काफी महिलाएं सड़कों पर दिखीं.
महिलाएं अचार के लिए कच्चे आम की खरीदारी करती नजर आईं. उन्होंने कहा कि साल भर में केवल इसी सीजन में आम मिलते हैं. जिससे वे अचार तैयार करती हैं. अचार हर वर्ग के लोगों को खूब भाता है. सलमा खातून बताती हैं कि इस साल कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण आम के अचार नहीं बन पाए हैं. अब तैयारी शुरू हुई है.
खुश हैं दुकानदार
वहीं, दुकानदार अशोक कुमार साह बताते हैं कि आम की बिक्री ठीक हैं. रोजाना 3-4 क्विंटल माल बिक जाता हैं. हम ग्राहकों को कच्चे आम की खरीद पर ज्यादा से ज्यादा सहूलियत दे रहें हैं. खुद की मेहनत करके आम के टुकड़े कर देते हैं ताकि गृहणियों को घरों में अचार तैयार करने में ज्यादा सहूलियत हो.