ETV Bharat / city

UNLOCK-1 में लौटी बाजारों की रौनक, सीजन में आम की जमकर खरीदारी कर रही महिलाएं

देशभर में अनलॉक-1 लागू होती ही महिलाओं का हुजूम बाजारों में दिखने लगा है. कटिहार में बड़ी संख्या में महिलाएं अचार बनाने के लिए कच्चे आम खरीदारी करती नजर आईं.

बाजार में उमड़ी महिलाओं की भीड़
बाजार में उमड़ी महिलाओं की भीड़
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 4:36 PM IST

कटिहार: कोरोना को लेकर लागू लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से खोलने की शुरुआत हो चुकी है. अनलॉक 1 में रियायतें मिलने के बाद काफी संख्या में सड़कों पर भीड़ दिख रही है. कटिहार में मंगलवार को काफी महिलाएं सड़कों पर दिखीं.

देखें पूरी रिपोर्ट

महिलाएं अचार के लिए कच्चे आम की खरीदारी करती नजर आईं. उन्होंने कहा कि साल भर में केवल इसी सीजन में आम मिलते हैं. जिससे वे अचार तैयार करती हैं. अचार हर वर्ग के लोगों को खूब भाता है. सलमा खातून बताती हैं कि इस साल कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण आम के अचार नहीं बन पाए हैं. अब तैयारी शुरू हुई है.

katihar
बाजारों में खूब बिक रहे आम

खुश हैं दुकानदार
वहीं, दुकानदार अशोक कुमार साह बताते हैं कि आम की बिक्री ठीक हैं. रोजाना 3-4 क्विंटल माल बिक जाता हैं. हम ग्राहकों को कच्चे आम की खरीद पर ज्यादा से ज्यादा सहूलियत दे रहें हैं. खुद की मेहनत करके आम के टुकड़े कर देते हैं ताकि गृहणियों को घरों में अचार तैयार करने में ज्यादा सहूलियत हो.

katihar
कटिहार के बाजारों में भीड़

कटिहार: कोरोना को लेकर लागू लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से खोलने की शुरुआत हो चुकी है. अनलॉक 1 में रियायतें मिलने के बाद काफी संख्या में सड़कों पर भीड़ दिख रही है. कटिहार में मंगलवार को काफी महिलाएं सड़कों पर दिखीं.

देखें पूरी रिपोर्ट

महिलाएं अचार के लिए कच्चे आम की खरीदारी करती नजर आईं. उन्होंने कहा कि साल भर में केवल इसी सीजन में आम मिलते हैं. जिससे वे अचार तैयार करती हैं. अचार हर वर्ग के लोगों को खूब भाता है. सलमा खातून बताती हैं कि इस साल कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण आम के अचार नहीं बन पाए हैं. अब तैयारी शुरू हुई है.

katihar
बाजारों में खूब बिक रहे आम

खुश हैं दुकानदार
वहीं, दुकानदार अशोक कुमार साह बताते हैं कि आम की बिक्री ठीक हैं. रोजाना 3-4 क्विंटल माल बिक जाता हैं. हम ग्राहकों को कच्चे आम की खरीद पर ज्यादा से ज्यादा सहूलियत दे रहें हैं. खुद की मेहनत करके आम के टुकड़े कर देते हैं ताकि गृहणियों को घरों में अचार तैयार करने में ज्यादा सहूलियत हो.

katihar
कटिहार के बाजारों में भीड़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.