ETV Bharat / city

कटिहार के प्राणपुर थाने में युवक की मौत पर बवाल 10 पुलिसकर्मी घायल, SHO की हालत नाजुक - Suspicious death of youth in police custody

कटिहार के प्राणपुर थाने में अवैध शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार आरोपी प्रमोद की संदेहास्पद मौत हो गई. जिसके बाद जमकर बवाल हुआ. पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ( SP Jitendra Kumar ) ने पूरे मामले के जाँच के आदेश दिये हैं

कटिहार
कटिहार
author img

By

Published : Sep 18, 2022, 7:36 AM IST

कटिहार: बिहार के कटिहार में शराब तस्करी के आरोप में पकड़े गए युवक की पुलिस हिरासत में मौत (Suspicious death of youth in police custody) होने के बाद आक्रोशित लोगों ने थाने पर हमला बोल दिया. इस घटना में एक थानाध्यक्ष समेत दस पुलिस के जवान जख्मी हो गये. घायल SHO को गंभीर हालत में इलाज के लिये कटिहार सदर अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ( SP Jitendra Kumar ) ने पूरे मामले के जांच के आदेश दिये हैं. फिलहाल, घटनास्थल को लेकर तनाव का माहौल है.

ये भी पढ़ें: शराब तस्करों के लिए सेफ जोन बना कटिहार का ये रेलवे स्टेशन, बंगाल की ट्रेनों से खुलेआम होती है ढुलाई

पुलिसकर्मियों ने आत्मरक्षा में किया फायरिंग: पूरी घटना जिले के प्राणपुर थाना (Pranpur Police Station) की है. जहां अवैध शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार युवक की संदेहास्पद मौत ( Death Of Youth in Pranpur Police Station of Katihar) के बाद ग्रामीणों का गुस्सा थाने पर टूट पड़ा. देखते ही देखते आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव कर पुलिसकर्मियों पर रोड़े-पत्थर बरसाने लगे. ग्रामीणों की ओर से लाठियां भी चलाई गई. इसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. जबाब में पुलिसकर्मियों ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग किया.

ग्रामीणों ने किया ईंट पत्थर से हमला : आक्रोशित लोगों के हमले में डंडखोरा थानाध्यक्ष शैलेश कुमार बुरी तरह जख्मी हो गये, पुलिस कर्मियों ने उन्हें आनन फानन में इलाज के लिये कटिहार सदर अस्पताल (Katihar Sadar Hospital) में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उन्हे बेहतर इलाज के लिये हायर सेंटर रेफर कर दिया. घायल जवान एजाज खान ने बताया कि ग्रामीणों ने अचानक ईंट पत्थरों से हमला बोल दिया.

लोगों ने लापरवाही का लगाया आरोप : मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि लापरवाही बरती गई, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. दरअसल, पुलिस ने बीती रात अमडॉल गांव से एक युवक को अवैध शराब के नशे में हिरासत में लिया था. मृत युवक की शिनाख्त प्रमोद के रूप में हुई है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

"शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार युवक की संदेहास्पद मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा थाने पर टूट पड़ा. देखते ही देखते आक्रोशित लोगों ने थाने के घेराव कर पुलिसकर्मियों पर रोड़े -पत्थर बरसाने लगे. जिसे जो मिला ग्रामीणों की ओर से लाठियां भी चलाई गई है. रोड़ेबाजी भी की गई. इसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं. जबाब में पुलिसकर्मियों ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग किया"- एजाज खान, घायल पुलिस जवान

SP बोले- जांच हो रही है : बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर ही रही थी कि अचानक शनिवार को प्रमोद की संदेहास्पद हालात में मौत हो गयी. जिसके बाद परिजन थाने पर पहुंच गए, आरोप लगाने लगे कि प्रमोद की मौत पुलिस पिटाई से हुई है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि "पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है."

ये भी पढ़ें-गाड़ी में युवा JDU उपाध्यक्ष का फर्जी बोर्ड लगाकर पटना में शराब की तस्करी, दो गिरफ्तार


कटिहार: बिहार के कटिहार में शराब तस्करी के आरोप में पकड़े गए युवक की पुलिस हिरासत में मौत (Suspicious death of youth in police custody) होने के बाद आक्रोशित लोगों ने थाने पर हमला बोल दिया. इस घटना में एक थानाध्यक्ष समेत दस पुलिस के जवान जख्मी हो गये. घायल SHO को गंभीर हालत में इलाज के लिये कटिहार सदर अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ( SP Jitendra Kumar ) ने पूरे मामले के जांच के आदेश दिये हैं. फिलहाल, घटनास्थल को लेकर तनाव का माहौल है.

ये भी पढ़ें: शराब तस्करों के लिए सेफ जोन बना कटिहार का ये रेलवे स्टेशन, बंगाल की ट्रेनों से खुलेआम होती है ढुलाई

पुलिसकर्मियों ने आत्मरक्षा में किया फायरिंग: पूरी घटना जिले के प्राणपुर थाना (Pranpur Police Station) की है. जहां अवैध शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार युवक की संदेहास्पद मौत ( Death Of Youth in Pranpur Police Station of Katihar) के बाद ग्रामीणों का गुस्सा थाने पर टूट पड़ा. देखते ही देखते आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव कर पुलिसकर्मियों पर रोड़े-पत्थर बरसाने लगे. ग्रामीणों की ओर से लाठियां भी चलाई गई. इसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. जबाब में पुलिसकर्मियों ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग किया.

ग्रामीणों ने किया ईंट पत्थर से हमला : आक्रोशित लोगों के हमले में डंडखोरा थानाध्यक्ष शैलेश कुमार बुरी तरह जख्मी हो गये, पुलिस कर्मियों ने उन्हें आनन फानन में इलाज के लिये कटिहार सदर अस्पताल (Katihar Sadar Hospital) में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उन्हे बेहतर इलाज के लिये हायर सेंटर रेफर कर दिया. घायल जवान एजाज खान ने बताया कि ग्रामीणों ने अचानक ईंट पत्थरों से हमला बोल दिया.

लोगों ने लापरवाही का लगाया आरोप : मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि लापरवाही बरती गई, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. दरअसल, पुलिस ने बीती रात अमडॉल गांव से एक युवक को अवैध शराब के नशे में हिरासत में लिया था. मृत युवक की शिनाख्त प्रमोद के रूप में हुई है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

"शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार युवक की संदेहास्पद मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा थाने पर टूट पड़ा. देखते ही देखते आक्रोशित लोगों ने थाने के घेराव कर पुलिसकर्मियों पर रोड़े -पत्थर बरसाने लगे. जिसे जो मिला ग्रामीणों की ओर से लाठियां भी चलाई गई है. रोड़ेबाजी भी की गई. इसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं. जबाब में पुलिसकर्मियों ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग किया"- एजाज खान, घायल पुलिस जवान

SP बोले- जांच हो रही है : बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर ही रही थी कि अचानक शनिवार को प्रमोद की संदेहास्पद हालात में मौत हो गयी. जिसके बाद परिजन थाने पर पहुंच गए, आरोप लगाने लगे कि प्रमोद की मौत पुलिस पिटाई से हुई है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि "पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है."

ये भी पढ़ें-गाड़ी में युवा JDU उपाध्यक्ष का फर्जी बोर्ड लगाकर पटना में शराब की तस्करी, दो गिरफ्तार


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.