कटिहार: बिहार (Bihar) के कटिहार (Katihar) में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. वहीं बढ़ते अपराध (Crime) को लेकर विपक्ष भी सरकार पर लगातार सवाल उठा रहा है. राजद नेताओं ने कटिहार मेयर हत्याकांड (Katihar Mayor Murder Case) मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
ये भी पढ़ें:मेयर शिवराज पासवान के परिजनों से मिले MP दुलाल चन्द्र गोस्वामी, बोले- बख्शे नहीं जाएंगे आरोपी
आरजेडी नेता समरेन्द्र कुणाल ने कहा कि हम लोगों ने जिलाधिकारी से मिलकर क्षेत्र में सैफ के जवानों की फिर से बहाली करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि पहले इस क्षेत्र में सैफ का जवान हुआ करता था. जिससे अपराधियों में दहशत का माहौल था, लेकिन सैफ का जवान नहीं होने के कारण अपराधियों का मनोबल अब सातवें आसमान पर है.
उन्होंने कहा कि बीते दिनों ही उप मुख्यमंत्री के आवास के समीप अपराधियों ने एक लूट की घटना को अंजाम दिया है. उससे पहले मेयर शिवराज पासवान की हत्या कर दी गई. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी अपराधी लगातार घटना को अंजाम दे रहे हैं.
वहीं आरजेडी के पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि हम लोगों ने डीएम साहब से मिलकर मांग की है कि शिवराज पासवान की हत्या करने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाय और उसे कड़ी सजा दी जाय.
उन्होंने कहा कि हम सरकार से ये मांग करते हैं कि मेयर शिवराज पासवान के बच्चे को एक करोड़ रुपये दिया जाय और उसका भरन पोषण किया जाए. राजद नेता ने कहा कि आज बिहार सरकार और जिला प्रशासन अपराधियों पर लगाम लगाने में विफल है. सरकार को अपराधियों पर लगाम लगाने की जरूरत है.
गौरतलब है कि बीते गुरुवार को कटिहार के नगर थाना क्षेत्र के संतोषी चौक पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने मेयर की गोली मारकर हत्या कर दी. बाइक सवार बदमाशों ने मेयर पर अचानक फायरिंग कर दी जिसमें तीन गोलियां मेयर को लगी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मेयर को इलाज के लिए कटिहार अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें:मेयर हत्याकांड: लोगों के विरोध के बीच पीड़ित परिवार से मिले डिप्टी CM, कहा- 'अपराधी बचेंगे नहीं'