ETV Bharat / city

कटिहार: DM कवंल तनुज ने दी जानकारी, सभी 36 संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव

डीएम कवंल तनुज ने बताया जिले में अब तक 36 संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट भेजी गई थी. इसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 36 सैंपल में 21 सैंपल विदेशों से लौटने वाले लोगों के हैं, वहीं 15 दूसरे राज्यों से आने वाले लोगो के सैंपल शामिल हैं.

katihar dm kanwal tanuj
katihar dm kanwal tanuj
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 6:02 PM IST

कटिहार: कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में फैलता ही जा रहा है. मृतकों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. देशभर में 4 हजार से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. केंद्र और राज्य सरकारें लगातार इस वायरस से निपटने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. कटिहार जिला प्रशासन भी कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. प्रशासन अपनी तैयारी में किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं बरतना चाहता. जिले में करीब 1000 बेड का क्वारेंटाईन सेंटर बनाया गया है और अब तक करीब 9 हजार लोगों को क्वारेंटाईन किया जा चुका है. कटिहार में अब तक कोई भी कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया है.

36 संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव
डीएम कवंल तनुज ने बताया जिले में अब तक 36 संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट भेजी गई थी. इसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 36 सैंपल में 21 सैंपल विदेशों से लौटने वाले लोगों के हैं. वहीं 15 दूसरे राज्यों से आने वाले लोगो के सैंपल शामिल हैं. उन्होंने बताया आने वाले दो दिनों में विशेष कैंपेन प्लान किए गए हैं. इसके तहत 29 मार्च के बाद बाहर से आने वाले लोगों की जांच पड़ताल की जाएगी. इसके लिए जिले के संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई है और टीमें भी गठित कर दी गई हैं. इन टीमों को शहर के सभी 45 वार्डों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. शहरी क्षेत्र में जितने लोग भी बाहर से आए हैं उनकी लक्षणों की फिर से जांच की जाएगी.

23 टीमें सभी 45 वार्डों की करेंगी जांच
डीएम ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वार्ड मेंबर से मिलकर उनसे उन सभी लोगों की जानकारी ले जो बाहर से आए हैं और अब तक जिला प्रशासन के नजर में नहीं आए हैं. जल्द से जल्द उनकी लिस्ट बनाकर उन्हें क्वारेंटाईन सेंटर में भेजे जाएं. कटिहार नगर निगम क्षेत्र के लिए कुल 23 टीम बनाई गई है ये टीम सभी 45 वार्डों की जांच करेंगी. वही मनिहारी नगर पार्षद क्षेत्र में भी 5 टीम बनाई गई है ताकि सर्वे के दौरान कोई भी ऐसे व्यक्ति ना छूटे जिनमें कोरोना के लक्षण पाए गए हैं.

कटिहार: कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में फैलता ही जा रहा है. मृतकों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. देशभर में 4 हजार से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. केंद्र और राज्य सरकारें लगातार इस वायरस से निपटने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. कटिहार जिला प्रशासन भी कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. प्रशासन अपनी तैयारी में किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं बरतना चाहता. जिले में करीब 1000 बेड का क्वारेंटाईन सेंटर बनाया गया है और अब तक करीब 9 हजार लोगों को क्वारेंटाईन किया जा चुका है. कटिहार में अब तक कोई भी कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया है.

36 संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव
डीएम कवंल तनुज ने बताया जिले में अब तक 36 संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट भेजी गई थी. इसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 36 सैंपल में 21 सैंपल विदेशों से लौटने वाले लोगों के हैं. वहीं 15 दूसरे राज्यों से आने वाले लोगो के सैंपल शामिल हैं. उन्होंने बताया आने वाले दो दिनों में विशेष कैंपेन प्लान किए गए हैं. इसके तहत 29 मार्च के बाद बाहर से आने वाले लोगों की जांच पड़ताल की जाएगी. इसके लिए जिले के संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई है और टीमें भी गठित कर दी गई हैं. इन टीमों को शहर के सभी 45 वार्डों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. शहरी क्षेत्र में जितने लोग भी बाहर से आए हैं उनकी लक्षणों की फिर से जांच की जाएगी.

23 टीमें सभी 45 वार्डों की करेंगी जांच
डीएम ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वार्ड मेंबर से मिलकर उनसे उन सभी लोगों की जानकारी ले जो बाहर से आए हैं और अब तक जिला प्रशासन के नजर में नहीं आए हैं. जल्द से जल्द उनकी लिस्ट बनाकर उन्हें क्वारेंटाईन सेंटर में भेजे जाएं. कटिहार नगर निगम क्षेत्र के लिए कुल 23 टीम बनाई गई है ये टीम सभी 45 वार्डों की जांच करेंगी. वही मनिहारी नगर पार्षद क्षेत्र में भी 5 टीम बनाई गई है ताकि सर्वे के दौरान कोई भी ऐसे व्यक्ति ना छूटे जिनमें कोरोना के लक्षण पाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.