ETV Bharat / city

कटिहार में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, टायर जलाकर हाथ सेंक रहे लोग

टायरों के जलने से निकलने वाला काला धुंआ लोगों के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी हानिकारक है. फिर भी सदर अस्पताल के पास लोग साइकिल, रिक्शा के पुराने टायरों को एकत्र कर उससे अलाव जला रहे हैं.

katihar
अलाव
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 11:33 AM IST

कटिहार: पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी और तेज हवाओं के कारण सीमांचल में मौसम ने लोगों पर कहर बरपा रखा है. बीते 2 दिनों से तापमान अचानक काफी नीचे चला गया है, जिस कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है. लोग जगह-जगह सड़क किनारे टायर जलाकर ठंड से अपनी जान बचा रहे हैं.

टायरों को जला जान बचा रहे लोग
टायरों के जलने से निकलने वाला काला धुंआ लोगों के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी हानिकारक है. फिर भी लोग ठंड से बचने के लिए मजबूरी में टायर जलाकर अपनी जान बचा रहे हैं. सदर अस्पताल के पास लोग साइकिल, रिक्शा के पुराने टायरों को एकत्र कर उससे अलाव जला रहे हैं. आग सेक रहे सिपाही ने बताया कि पिछले 2 दिनों से ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है.

katihar
ठंड के हालात बताता सिपाही

बढ़ सकता है ठंड का सितम
मौसम के हालात ऐसे हैं कि पारा लगातार गिरता जा रहा है. अधिकतम तापमान में भी तेजी से गिरावट हो रही है. पछुआ हवा की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ रही है, जिसके कारण सीमांचल में लोग ठंड से बेहाल हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी 2 दिन तक ठंड से लोगों को निजात नहीं मिलेगी.

कटिहार में ठंड

पहाड़ी इलाकों के बर्फबारी का असर
पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है. तेज हवाएं दिल्ली, यूपी होते हुए बिहार में प्रवेश कर चुकी है, जिसके कारण सीमांचल के मैदानी क्षेत्र में मौसम पूरी तरह शुष्क हो गया है. ठंड का असर तेजी से आम जनजीवन को परेशान कर रहा है.

यह भी पढ़ें- बक्सर में हाड़ कंपा देने वाली ठंड का कहर, देर रात नगर परिषद ने की अलाव की व्यवस्था

कटिहार: पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी और तेज हवाओं के कारण सीमांचल में मौसम ने लोगों पर कहर बरपा रखा है. बीते 2 दिनों से तापमान अचानक काफी नीचे चला गया है, जिस कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है. लोग जगह-जगह सड़क किनारे टायर जलाकर ठंड से अपनी जान बचा रहे हैं.

टायरों को जला जान बचा रहे लोग
टायरों के जलने से निकलने वाला काला धुंआ लोगों के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी हानिकारक है. फिर भी लोग ठंड से बचने के लिए मजबूरी में टायर जलाकर अपनी जान बचा रहे हैं. सदर अस्पताल के पास लोग साइकिल, रिक्शा के पुराने टायरों को एकत्र कर उससे अलाव जला रहे हैं. आग सेक रहे सिपाही ने बताया कि पिछले 2 दिनों से ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है.

katihar
ठंड के हालात बताता सिपाही

बढ़ सकता है ठंड का सितम
मौसम के हालात ऐसे हैं कि पारा लगातार गिरता जा रहा है. अधिकतम तापमान में भी तेजी से गिरावट हो रही है. पछुआ हवा की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ रही है, जिसके कारण सीमांचल में लोग ठंड से बेहाल हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी 2 दिन तक ठंड से लोगों को निजात नहीं मिलेगी.

कटिहार में ठंड

पहाड़ी इलाकों के बर्फबारी का असर
पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है. तेज हवाएं दिल्ली, यूपी होते हुए बिहार में प्रवेश कर चुकी है, जिसके कारण सीमांचल के मैदानी क्षेत्र में मौसम पूरी तरह शुष्क हो गया है. ठंड का असर तेजी से आम जनजीवन को परेशान कर रहा है.

यह भी पढ़ें- बक्सर में हाड़ कंपा देने वाली ठंड का कहर, देर रात नगर परिषद ने की अलाव की व्यवस्था

Intro:सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन , टायर जला लोग बचा रहे हैं जान ।

.......पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी और तेज हवाओं के कारण सीमाँचल में मौसम लोगों पर कहर बरपा रहा हैं । बीते दो दिनों से तापमान अचानक काफी नीचे चला गया हैं जिस कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी हैं । ठण्ड का असर सबसे ज्यादा रोज कमाने - खाने वालों पर पड़ा हैं और लोग जगह - जगह सड़कों किनारे टायर जला ठण्ड से जान बचा रहे हैं । टायर जलने से निकलने वाला काला धुँआ लोगों के साथ पर्यावरण को प्रदूषित कर रहा हैं लेकिन मरता क्या ना करता , लोग इसे जला अपनी जान बचा रहे हैं......।


Body:टायरों के जलने से निकलने वाला काला धुँआ हैं लोगों के साथ पर्यावरण के लिये हार्मफुल लेकिन मरता क्या ना करता ।


यह दृश्य कटिहार सदर अस्पताल के समीप का हैं जहाँ ठण्ड के सितम ने आम जिंदगी को परेशान कर डाला हैं । क्या वर्दी वाले , क्या बिना वर्दी वाले......सभी को ठंड ने एक जगह ला खड़ा कर दिया हैं । लोग जान बचाने के लिये जुगाड़ टेक्नोलॉजी का सहारा ले रहे हैं और जैसे - तैसे आसपास सड़कों पर फेंके साईकिल , रिक्शा के पुराने टायरों को एकत्र कर उसे अलाव का शक्ल दे जला रहे हैं । टायरों को जलाने से काला धुँआ लोगों के साथ पर्यावरण को भी प्रदूषित कर रहा हैं लेकिन लोग जानते हुए ही टायरों को जलाने से निकले आग को ताप रहें हैं .....। आग सेंक रहे सिपाही मो.जलाल ने बताया कि बीते दो दिनों से ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया हैं । ड्यूटी भी काफी भारी पड़ रही हैं तो अलाव ताप जिन्दगी बचा रहे हैं ......। स्थानीय बताते हैं कि टायरों को जलाने से निकलने वाला काला धुँआ उसके जेहन को नुकसान पहुंचा रहा हैं लेकिन ठण्ड से जिंदगी बचाने का तो और कोई उपाय भी तो नहीं ......।


Conclusion:अभी और बढ़ सकता हैं ठण्ड का लोगों पर सितम ।

मौसम का आलम यह है कि पारा लगातार लुढ़क रहा है ....। अधिकतम तापमान में भी तेजी से गिरावट हो रही है .....। पछुआ हवा की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ रही है जिसके कारण सीमांचल में लोग ठंड से बेहाल हैं ......। मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी दो दिन तक ठंड से लोगों को निजात नहीं मिलेगी .......। पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है तेज हवायें दिल्ली , यूपी होते हुए बिहार में प्रवेश कर चुकी हैं जिसे कारण सीमांचल के मैदानी क्षेत्र में मौसम पूरी तरह शुष्क हो गया है और ठंड का असर तेजी से आम जनजीवन को परेशान कर रहा है ....।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.