कटिहार: एक तरफ लोकसभा चुनावों के चलते सुरक्षा व्यवस्था पर खास ध्यान दिया जा रहा है. दूसरी तरफ कटिहार रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा में भारी चूक देखने को मिल रही है. कटिहार रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट पर लगाए गए यात्री जांच मशीन 2 वर्षों से खराब पड़े हुए हैं. लेकिन रेल प्रशासन का इस पर अभी तक ध्यान नहीं गया.
कटिहार रेलवे स्टेशन नॉर्थ ईस्ट का एंट्री प्वाइंट माना जाता है. यहां से हर दिन 5 दिशाओं के लिए ट्रेन खुलती है और लगभग 50 हजार से भी ज्यादा यात्री आते-जाते हैं. ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे प्रशासन की ओर से कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई है.
सुरक्षा में भारी चूक
मुख्य गेट के पास लगाए गए यात्री जांच मशीन के बिना प्रयोग किये यात्री स्टेशन परिसर में अपने सामान के साथ घुस रहे है. उन्हें कोई पूछने वाला भी नहीं है. ऐसे में रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक रेलवे प्रशासन की लापरवाही को दर्शाती है.
कई जिलों के लोग लेते हैं यहां से ट्रेन
इस बारे में रेल प्रशासन का वही रटा रटाया जवाब मिलता है कि इसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा. प्रशासन का कहना है कि इसके लिए संबंधित अधिकारी को जानकारी दे दी गई है. बता दें कि सीमांचल क्षेत्र में कटिहार रेलवे स्टेशन एक जाना पहचाना नाम है यहां से पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सुपौल और नेपाल से भी लोग ट्रेन पकड़ने पहुंचते हैं. वहीं पड़ोसी राज्य प.बंगाल और झारखंड के साहेबगंज की सीमा कटिहार से जुड़ती है.