ETV Bharat / city

Crime In Gaya : गया में ट्रक चालक को अपराधियों ने मुंंह के पास मारी गोली - ईटीवी न्यूज

गया में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime In Gaya) हैं. ताज घटना में अपराधियों ने एक ट्रक चालक को गोली मार दी. बदमाशों ने ड्राइवर के मुंंह के नजदीक गोली मारी है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी स्थिति गंभीर है. पढ़ें पूरी खबर....

गया में अपराधियों के हौसले बुलंद
गया में अपराधियों के हौसले बुलंद
author img

By

Published : Sep 17, 2022, 6:07 PM IST

गया: बिहार के गया में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. जिले के आमस थाना क्षेत्र के बुधौल के पास नेशनल हाई-वे-2 पर एक ट्रक चालक को अपराधियों ने गोली (Truck Driver Shot By Criminals In Gaya) मार दी. जिससे ट्रक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है. आमस गांव का रहने वाला है जख्मी चालक. घायल टेलर चालक की पहचान आमस थाना क्षेत्र के रेगनिया टोला मरिचा निवासी कपिल यादव के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- सिवान में दिनदहाड़े युवक को गोलियों से भूना.. इलाके में दहशत

गया में ट्रक ड्राइवर को अपराधियों ने मारी गोली : बताया जा रहा है कि ट्रक चालक सरिया लोड करके झारखंड से दिल्ली की तरफ जा रहा था. इसी क्रम में विश्वकर्मा पूजा को देखते हुए रात्रि में अपने घर जाना चाहा. तभी बुधौल एनएच दो के किनारे जैसे ही अपनी गाड़ी को रोका, वैसे ही बाइक सवार दो अपराधियों ने गाड़ी मोड़ने को कहा, ड्राइवर ने अपराधियों से कहा कि मेरा घर यही है. हम गाड़ी कहीं नहीं ले जाएंगे, इतना बोलते ही अपराधियों ने ड्राइवर को मुंह के नजदीक गोली मार दी.

ड्राइवर की हालत नाजुक : गोली लगने के बाद ड्राइवर घटनास्थल पर ही गिर गया. आसपास के लोगों ने उसे देखते ही पहचाना और परिजनों को सूचना दी. लोगों के सहयोग से आमस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया बाद में उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही आमस थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस अपराधियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने में जुटी है.

'एक व्यक्ति को गोली मारी गई है. मामले की हर बिंदुओं पर जांच किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि घायल व्यक्ति का मगध मेडिकल कॉलेज गया में इलाज चल रहा है.' - अरविंद किशोर, आमस थानाध्यक्ष

गया: बिहार के गया में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. जिले के आमस थाना क्षेत्र के बुधौल के पास नेशनल हाई-वे-2 पर एक ट्रक चालक को अपराधियों ने गोली (Truck Driver Shot By Criminals In Gaya) मार दी. जिससे ट्रक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है. आमस गांव का रहने वाला है जख्मी चालक. घायल टेलर चालक की पहचान आमस थाना क्षेत्र के रेगनिया टोला मरिचा निवासी कपिल यादव के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- सिवान में दिनदहाड़े युवक को गोलियों से भूना.. इलाके में दहशत

गया में ट्रक ड्राइवर को अपराधियों ने मारी गोली : बताया जा रहा है कि ट्रक चालक सरिया लोड करके झारखंड से दिल्ली की तरफ जा रहा था. इसी क्रम में विश्वकर्मा पूजा को देखते हुए रात्रि में अपने घर जाना चाहा. तभी बुधौल एनएच दो के किनारे जैसे ही अपनी गाड़ी को रोका, वैसे ही बाइक सवार दो अपराधियों ने गाड़ी मोड़ने को कहा, ड्राइवर ने अपराधियों से कहा कि मेरा घर यही है. हम गाड़ी कहीं नहीं ले जाएंगे, इतना बोलते ही अपराधियों ने ड्राइवर को मुंह के नजदीक गोली मार दी.

ड्राइवर की हालत नाजुक : गोली लगने के बाद ड्राइवर घटनास्थल पर ही गिर गया. आसपास के लोगों ने उसे देखते ही पहचाना और परिजनों को सूचना दी. लोगों के सहयोग से आमस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया बाद में उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही आमस थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस अपराधियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने में जुटी है.

'एक व्यक्ति को गोली मारी गई है. मामले की हर बिंदुओं पर जांच किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि घायल व्यक्ति का मगध मेडिकल कॉलेज गया में इलाज चल रहा है.' - अरविंद किशोर, आमस थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.