ETV Bharat / city

गया में चोर हुए बेखौफ, पुलिस थाने के सामने खड़ी फौजी की गाड़ी से उड़ाए हजारों - सिविल थाने के मेन गेट के सामने एसबीआई बैंक

जवान ने बताया कि गाड़ी बैंक के सामने खड़ी करने के बाद वह मोबाइल का कवर खरीदने के लिए पास की दुकान में चले गए. इसी बीच चोरों ने मौके का फायदा उठाकर डिक्की से पूरे पैसे पार कर दिए.

Gaya
सिविल थाना
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 1:36 AM IST

गया: जिले के सिविल थाना क्षेत्र में चोरों को पुलिस का खौफ नहीं है. यहां चोरों ने थाने के सामने खड़ी आर्मी जवान की गाड़ी की डिक्की तोड़कर 57 हजार रूपये पार कर दिए.

वापस लौटने पर जवान को चोरी की जानकारी हुई. पीड़ित ने सिविल थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.

गया में चोर हुए बेखौफ, पुलिस थाने के सामने खड़ी फौजी की गाड़ी से उड़ाए हजारों

थाने के सामने खड़ी थी गाड़ी
जिले के कष्ठा गांव निवासी राजन कुमार रजक नागालैंड में पोस्टेड हैं. बीते कुछ दिनों से वह छुट्टी पर घर आए हुए हैं. उन्होंने बताया कि सिविल थाने के मेन गेट के सामने एसबीआई बैंक से 50 हजार रूपये की निकासी की थी. सात हजार रूपये पहले से उनके पास था. जवान ने बताया कि गाड़ी बैंक के सामने खड़ी करने के बाद वह मोबाइल का कवर खरीदने के लिए पास की दुकान में चले गए. इसी बीच चोरों ने मौके का फायदा उठाकर डिक्की से पूरे पैसे पार कर दिए.

Gaya
आर्मी जवान राजन कुमार रजक

चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
थाने के सामने से चोरी होने के बाद पुलिस की निष्क्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है. वहीं, पीड़ित जवान ने सिविल थानें में चोरी का केस दर्ज कराया है. पुलिस तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है.

गया: जिले के सिविल थाना क्षेत्र में चोरों को पुलिस का खौफ नहीं है. यहां चोरों ने थाने के सामने खड़ी आर्मी जवान की गाड़ी की डिक्की तोड़कर 57 हजार रूपये पार कर दिए.

वापस लौटने पर जवान को चोरी की जानकारी हुई. पीड़ित ने सिविल थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.

गया में चोर हुए बेखौफ, पुलिस थाने के सामने खड़ी फौजी की गाड़ी से उड़ाए हजारों

थाने के सामने खड़ी थी गाड़ी
जिले के कष्ठा गांव निवासी राजन कुमार रजक नागालैंड में पोस्टेड हैं. बीते कुछ दिनों से वह छुट्टी पर घर आए हुए हैं. उन्होंने बताया कि सिविल थाने के मेन गेट के सामने एसबीआई बैंक से 50 हजार रूपये की निकासी की थी. सात हजार रूपये पहले से उनके पास था. जवान ने बताया कि गाड़ी बैंक के सामने खड़ी करने के बाद वह मोबाइल का कवर खरीदने के लिए पास की दुकान में चले गए. इसी बीच चोरों ने मौके का फायदा उठाकर डिक्की से पूरे पैसे पार कर दिए.

Gaya
आर्मी जवान राजन कुमार रजक

चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
थाने के सामने से चोरी होने के बाद पुलिस की निष्क्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है. वहीं, पीड़ित जवान ने सिविल थानें में चोरी का केस दर्ज कराया है. पुलिस तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है.

Intro:शहर के सिविल लाइन थाना के सामने से आर्मी जवान के बाइक का डिक्की तोड़कर 57 हजार रुपया लेकर चोर भाग गया। दिनदहाड़े और थाना के सामने इस तरह से घटना से आर्मी जवान हैरान था। आर्मी जवान छुट्टि पर घर आया था घर के मरम्मती के लिए पैसा निकालने गया था चोर ने उसी पैसा को लेकर भाग गया।Body:सिविल लाइन थाना के मुख्य गेट के सामने एसबीआई ब्रांच से आर्मी की जवान राजन कुमार रजक 50 हजार रुपए पैसा की निकासी कर अपने बाइक के डिक्की में रखकर सूर्या होटल के नजदीक मोबाइल दुकान से मोबाइल का कवर खरीदने लगे इसी क्रम में चोर ने डिक्की तोड़ कर 57 हजार रुपया ले भाग गया।

आर्मी के जवान राजन कुमार रजक ने बताया छुट्टि पर घर आया था घर के मरम्मत के लिए बैंक से 50 हजार निकासी किया और सात हजार मेरे पास था , कुल 57 हजार रुपया बाइक के डिक्की में रख दिये। कुछ सामान की खरीदारी करने लगे इसी दरमियान चोर ने डिक्की तोड़कर पैसा लेकर फरार हो गए।

आर्मी का जवान राजन कुमार रजक गया जिले के कष्टा गांव के रहने वाले है वह नागालैंड में पोस्टेड है। इस संबंध में पीड़ित आर्मी के जवान ने सिविल लाइन थाना में एक आवेदन सौंपा दिया है। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.