गया: शहर के मुफस्सिल थाना के सीता कुंड (Sita Kund) के पास टापू पर बदहवास मिली महिला की इज्जत लुटने से बच गई है. पुलिस की तत्परता ने अपराधियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है. अपराधियों के द्वारा महिला को उठाए जाने और फिर टापू पर ले जाने की सूचना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को बरामद किया. इसके बाद महिला ने अपने साथ दुष्कर्म (Rape) नहीं होने की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें: 'घोस्ट फेस्टिवल'.. जहां खाना खाने और परेशान करने आती हैं आत्माएं..!
दरअसल, मामला मंगलवार शाम का है जब महिला को उसके पहचान के ही बाइक सवार ने घर छोड़ देने के नाम पर बाइक पर बैठा लिया. इसके बाद उसे फल्गु नदी के किनारे ले गए. बाइक सवार के पीछे-पीछे और भी कई युवक वहां पहुंच गए. इसके बाद हथियार का भय दिखाकर दुष्कर्म की कोशिश कर रहे थे, तभी पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस को देखने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए.
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सबसे पहले महिला को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (ANMCH) में भर्ती कराया. इसके बाद दुष्कर्म संबंधी पूछताछ की जाने लगी. पूछताछ में महिला ने अपनी आबरू सलामत होने की बात कही है. उसने कहा कि पुलिसवाले उनके लिए फरिश्ता बनकर आए, जिस कारण मेरी अस्मत लुटने से बच गई.
ये भी पढ़ें: नौकरी से निकाला तो होटल मालिक को बना दिया 'कॉलगर्ल सप्लायर', परेशान ऑनर ने दी आत्महत्या की धमकी
महिला ने दुष्कर्म की घटना से इंकार करते हुए मेडिकल टेस्ट कराने की बात से भी इंकार कर दिया है. इधर, पुलिस ने घटनास्थल से एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और चार बाइक भी बरामद किया है. युवती के द्वारा दिए गए बयान के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
बता दें कि टापू से महिला को बरामद किए जाने के बाद दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही थी. इस बावत ईटीवी भारत ने जिले के एसपी आदित्य कुमार से भी बात की थी, जिसमें उन्होंने दुष्कर्म की घटना से इंकार किया था. साथ ही मामले की जांच की बात कही थी.