ETV Bharat / city

गया में मॉर्निंग वॉक से लौट रहे पैक्स अध्यक्ष को अपराधियों ने मारी गोली, PMCH रेफर - Criminals shot dead in Gaya

गया में सुबह-सबेरे अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. मॉर्निंग वॉक से लौट रहे पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र यादव और उनके मित्र वीरेंद्र को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी. दोनों को पीएमसीएच रेफर किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

raw
raw
author img

By

Published : Sep 5, 2021, 11:19 AM IST

Updated : Sep 5, 2021, 11:39 AM IST

गया: बिहार के गया (Gaya) जिले के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के एयरपोर्ट गेट नंबर-1 के समीप मॉर्निंग वॉक से लौट रहे पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र यादव पर मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में पैक्स अध्यक्ष के साथ ही उनका एक मित्र भी घायल हुआ है. सत्येंद्र को कई गोलियां लगी हैं. दोनों घायलों को गंभीर हालत में शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल (ANMCH) में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ें: सुसाइड से पहले का VIDEO: वो मरना नहीं, जीना चाहती थी.. मुर्दा सिस्टम से मांग रही थी इंसाफ

नैली पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र यादव और उनके मित्र वीरेंद्र मार्निंग वॉक से लौट रहे थे. उसी दौरान पूर्व से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने दनादन गोलियां दाग दीं. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी चेरकी-शेरघाटी मुख्य सड़क की ओर फरार हो गए. सत्येंद्र यादव और वीरेंद्र को गंभीर हालत में शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी स्थिति गंभीर होने के कारण दोनों को पटना (PMCH) रेफर कर दिया गया है. सत्येंद्र यादव की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है.

घायल वीरेंद्र कुमार उर्फ गुड्डू ने बताया कि प्रतिदिन की तरह एयरपोर्ट के तरफ सुबह में टहलने के लिए जाते हैं. आज भी गये थे. जब वापस लौट रहे थे, तभी पहले से घात लगाए पल्सर पर सवार तीन अपराधियों ने फायरिंग कर दी. हम वहीं पर गिर गए. अपराधी हमें छोड़कर सत्येंद्र के साथ मारपीट करने लगे और उस पर गोलियां चलायीं. घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये.

ये भी पढ़ें: बदमाश को गिरफ्तार कर लौट रही थी पुलिस तभी हो गया हादसा, 7 पुलिसकर्मी समेत 11 घायल

घटना के संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह मगध मेडिकल थानाध्यक्ष महताब आलम का कहना है कि घटना में शामिल अपराधी जल्दी पकड़ लिए जाएंगे. पुलिस छापेमारी कर रही है. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. एयरपोर्ट के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. पुलिस अपराधियों का सुराग जुटाने में लगी है.

बता दें कि गया में इन दिनों अपराधियों का बोलबाला कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है. लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. पुलिस की कार्यशैली पर खुद पूर्व सीएम जीतन राम मांझी सवाल उठा चुके हैं. एक अन्य घटना में अपराधियों ने टिकारी नगर परिषद अध्यक्ष शीला देवी के पति सह भाजपा नेता विजय गुप्ता की इन्वर्टर व बैटरी से लदे ऑटो लेकर अपराधी फरार हो गये. अपराधी चालक और खलासी को केवाली पेट्रोल पंप के पास छोड़ गये. इस मामले में पुलिस को सूचना दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: JDU के एकमात्र नेता हैं सीएम नीतीश बाकी सब कार्यकर्ता- RCP

गया: बिहार के गया (Gaya) जिले के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के एयरपोर्ट गेट नंबर-1 के समीप मॉर्निंग वॉक से लौट रहे पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र यादव पर मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में पैक्स अध्यक्ष के साथ ही उनका एक मित्र भी घायल हुआ है. सत्येंद्र को कई गोलियां लगी हैं. दोनों घायलों को गंभीर हालत में शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल (ANMCH) में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ें: सुसाइड से पहले का VIDEO: वो मरना नहीं, जीना चाहती थी.. मुर्दा सिस्टम से मांग रही थी इंसाफ

नैली पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र यादव और उनके मित्र वीरेंद्र मार्निंग वॉक से लौट रहे थे. उसी दौरान पूर्व से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने दनादन गोलियां दाग दीं. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी चेरकी-शेरघाटी मुख्य सड़क की ओर फरार हो गए. सत्येंद्र यादव और वीरेंद्र को गंभीर हालत में शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी स्थिति गंभीर होने के कारण दोनों को पटना (PMCH) रेफर कर दिया गया है. सत्येंद्र यादव की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है.

घायल वीरेंद्र कुमार उर्फ गुड्डू ने बताया कि प्रतिदिन की तरह एयरपोर्ट के तरफ सुबह में टहलने के लिए जाते हैं. आज भी गये थे. जब वापस लौट रहे थे, तभी पहले से घात लगाए पल्सर पर सवार तीन अपराधियों ने फायरिंग कर दी. हम वहीं पर गिर गए. अपराधी हमें छोड़कर सत्येंद्र के साथ मारपीट करने लगे और उस पर गोलियां चलायीं. घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये.

ये भी पढ़ें: बदमाश को गिरफ्तार कर लौट रही थी पुलिस तभी हो गया हादसा, 7 पुलिसकर्मी समेत 11 घायल

घटना के संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह मगध मेडिकल थानाध्यक्ष महताब आलम का कहना है कि घटना में शामिल अपराधी जल्दी पकड़ लिए जाएंगे. पुलिस छापेमारी कर रही है. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. एयरपोर्ट के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. पुलिस अपराधियों का सुराग जुटाने में लगी है.

बता दें कि गया में इन दिनों अपराधियों का बोलबाला कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है. लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. पुलिस की कार्यशैली पर खुद पूर्व सीएम जीतन राम मांझी सवाल उठा चुके हैं. एक अन्य घटना में अपराधियों ने टिकारी नगर परिषद अध्यक्ष शीला देवी के पति सह भाजपा नेता विजय गुप्ता की इन्वर्टर व बैटरी से लदे ऑटो लेकर अपराधी फरार हो गये. अपराधी चालक और खलासी को केवाली पेट्रोल पंप के पास छोड़ गये. इस मामले में पुलिस को सूचना दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: JDU के एकमात्र नेता हैं सीएम नीतीश बाकी सब कार्यकर्ता- RCP

Last Updated : Sep 5, 2021, 11:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.