ETV Bharat / city

गया: मिसेज एशिया ने दान में दिया एम्बुलेंस, डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - bihar news

मलेशिया की रहने वाली सिस्टर क्रिस्टल लाउ और चीन के रहने वाले जेम्स झोउ ने बोधगया के जरुरतमंदों के लिए एंबुलेंस दान में दिया है. एम्बुलेंस को जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

मिसेज एशिया ने दान में दिया एम्बुलेंस
मिसेज एशिया ने दान में दिया एम्बुलेंस
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 11:35 AM IST

गया: बिहार के गया जिले के बोधगया में स्थित सिद्धार्थ कंपैशन ट्रस्ट (Siddhartha Compassion Trust) को चीन और मलेशिया के बौद्ध धर्म से जुड़े समाजसेवियों ने एक एम्बुलेंस (Ambulance) दिया है. मिसेज एशिया सिस्टर क्रिस्टल लाउ (Sister Crystal Lau) और जेम्स झोउ (James Zhou) ने बोधगया के जरूरतमंद लोगों के लिए एम्बुलेंस दान में दिया है.

ये भी पढ़ें- घोटालेबाज लेडी ऑफिसर कुमारी हिमानी सलाखों के पीछे, 62 लाख गबन का है आरोप

दरअसल, सिस्टर क्रिस्टल लाउ मलेशिया की रहने वाली हैं और जेम्स झोउ चीन के रहने वाले हैं. इस एम्बुलेंस का उद्घाटन जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने किया. कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान सिद्धार्थ कंपैशन ट्रस्ट बोधगया द्वारा चलाया गया 'चलें गांव की ओर' मुहिम के अन्तर्गत लगभग एक लाख लोगों का टीकाकरण करवाया गया.

साथ ही साथ ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने हेतु उपहार स्वरूप छाता, साड़ी, कुर्ता एवं सुखी खाद्य सामग्री भी प्रदान की गई. सुदूर गांवों समेत नक्सल प्रभावित क्षेत्र के 10 गांवों में चापाकल भी लगवाया गया, जिससे की ग्रामीणों की जल संबंधित समस्या का निदान हो सके.

ये भी पढ़ें- गया: भ्रष्टाचार के आरोप में कार्यपालक पदाधिकारी गिरफ्तार, 62 लाख रुपये गबन का है आरोप

सिद्दार्थ कंपैशन ट्रस्ट द्वारा क्षेत्र के दस गांवों के वैक्सीन लाभुकों को नि:शुल्क एम्बुलेंस सुविधा भी प्रदान की गई. जिसमें पकरिया, पैली, पूर्वी धनगाई, लटकुटा, गिरजा बिगहा, कोशिला, लुट्टन बिगहा, शिवराजपुर, काजीचक शामिल है.

एम्बुलेंस उद्घाटन कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने संस्था द्वारा चलाये जा रहे निःशुल्क एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही संस्था के अध्यक्ष विवेक कुमार कल्याण द्वारा जिलाधिकारी को सिलाई मशीन का मोमेंटो एवं खादा भेंट में दिया गया.

ये भी पढ़ें- चोरी की गाड़ियों का शराब के धंधे में करते थे इस्तेमाल, कुछ ऐसे चलता था खेल...
जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम में कहा गया कि जिस प्रकार इन 10 गांव ने शत-प्रतिशत टीका लेकर खुद को एवं अपने गांव को कोरोना से सुरक्षित किया है, इसी प्रकार सभी प्रखंड, संपूर्ण गया जिला कोरोना का दोनों टीका लेकर अपने पंचायत, अपने प्रखंड, अपने जिला, अपने राज्य एवं अपने देश को कोरोना जैसे खतरनाक बीमारी से सुरक्षित कर सकते हैं.

'दो दिवसीय कोरोना के दूसरे डोज का विशेष महाअभियान चलाया जा रहा है. इस महाअभियान में वैसे लाभुक जिन्होंने प्रथम डोज ले लिया है एवं द्वितीय डोज का समय हो चुका है, वह अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका अवश्य लगावें' : अभिषेक सिंह, जिला पदाधिकारी

ये भी पढ़ें- 'घोस्ट फेस्टिवल'.. जहां खाना खाने और परेशान करने आती हैं आत्माएं..!
सिद्धार्थ कम्पैशन ट्रस्ट के निदेशक विवेक कल्याण ने बताया कि एम्बुलेंस के लिए दानदाता जेम्स झोउ, सिस्टर क्रिस्टल लाउ व सिस्टर ब्लू लॉट्स (इंटरनेशनल वियतनामिज बुद्धिष्ट कम्युनिटी) हैं, जिनके सहयोग से यह मुमकिन हो सका है.

इस कार्यक्रम में सुनन्दा भंते, निदेशक, डीआरडीए संतोष कुमार, संस्था के अध्यक्ष विवेक कुमार कल्याण सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं गणमान्य लोगों उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- बोधगया: शेल्टर होम यौन शोषण मामले में NCW ने जांच शुरू की

ये भी पढ़ें- बोधगया में गरीबों के लिए खुला मॉल, मुफ्त में मिल रहा एक माह का राशन

गया: बिहार के गया जिले के बोधगया में स्थित सिद्धार्थ कंपैशन ट्रस्ट (Siddhartha Compassion Trust) को चीन और मलेशिया के बौद्ध धर्म से जुड़े समाजसेवियों ने एक एम्बुलेंस (Ambulance) दिया है. मिसेज एशिया सिस्टर क्रिस्टल लाउ (Sister Crystal Lau) और जेम्स झोउ (James Zhou) ने बोधगया के जरूरतमंद लोगों के लिए एम्बुलेंस दान में दिया है.

ये भी पढ़ें- घोटालेबाज लेडी ऑफिसर कुमारी हिमानी सलाखों के पीछे, 62 लाख गबन का है आरोप

दरअसल, सिस्टर क्रिस्टल लाउ मलेशिया की रहने वाली हैं और जेम्स झोउ चीन के रहने वाले हैं. इस एम्बुलेंस का उद्घाटन जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने किया. कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान सिद्धार्थ कंपैशन ट्रस्ट बोधगया द्वारा चलाया गया 'चलें गांव की ओर' मुहिम के अन्तर्गत लगभग एक लाख लोगों का टीकाकरण करवाया गया.

साथ ही साथ ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने हेतु उपहार स्वरूप छाता, साड़ी, कुर्ता एवं सुखी खाद्य सामग्री भी प्रदान की गई. सुदूर गांवों समेत नक्सल प्रभावित क्षेत्र के 10 गांवों में चापाकल भी लगवाया गया, जिससे की ग्रामीणों की जल संबंधित समस्या का निदान हो सके.

ये भी पढ़ें- गया: भ्रष्टाचार के आरोप में कार्यपालक पदाधिकारी गिरफ्तार, 62 लाख रुपये गबन का है आरोप

सिद्दार्थ कंपैशन ट्रस्ट द्वारा क्षेत्र के दस गांवों के वैक्सीन लाभुकों को नि:शुल्क एम्बुलेंस सुविधा भी प्रदान की गई. जिसमें पकरिया, पैली, पूर्वी धनगाई, लटकुटा, गिरजा बिगहा, कोशिला, लुट्टन बिगहा, शिवराजपुर, काजीचक शामिल है.

एम्बुलेंस उद्घाटन कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने संस्था द्वारा चलाये जा रहे निःशुल्क एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही संस्था के अध्यक्ष विवेक कुमार कल्याण द्वारा जिलाधिकारी को सिलाई मशीन का मोमेंटो एवं खादा भेंट में दिया गया.

ये भी पढ़ें- चोरी की गाड़ियों का शराब के धंधे में करते थे इस्तेमाल, कुछ ऐसे चलता था खेल...
जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम में कहा गया कि जिस प्रकार इन 10 गांव ने शत-प्रतिशत टीका लेकर खुद को एवं अपने गांव को कोरोना से सुरक्षित किया है, इसी प्रकार सभी प्रखंड, संपूर्ण गया जिला कोरोना का दोनों टीका लेकर अपने पंचायत, अपने प्रखंड, अपने जिला, अपने राज्य एवं अपने देश को कोरोना जैसे खतरनाक बीमारी से सुरक्षित कर सकते हैं.

'दो दिवसीय कोरोना के दूसरे डोज का विशेष महाअभियान चलाया जा रहा है. इस महाअभियान में वैसे लाभुक जिन्होंने प्रथम डोज ले लिया है एवं द्वितीय डोज का समय हो चुका है, वह अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका अवश्य लगावें' : अभिषेक सिंह, जिला पदाधिकारी

ये भी पढ़ें- 'घोस्ट फेस्टिवल'.. जहां खाना खाने और परेशान करने आती हैं आत्माएं..!
सिद्धार्थ कम्पैशन ट्रस्ट के निदेशक विवेक कल्याण ने बताया कि एम्बुलेंस के लिए दानदाता जेम्स झोउ, सिस्टर क्रिस्टल लाउ व सिस्टर ब्लू लॉट्स (इंटरनेशनल वियतनामिज बुद्धिष्ट कम्युनिटी) हैं, जिनके सहयोग से यह मुमकिन हो सका है.

इस कार्यक्रम में सुनन्दा भंते, निदेशक, डीआरडीए संतोष कुमार, संस्था के अध्यक्ष विवेक कुमार कल्याण सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं गणमान्य लोगों उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- बोधगया: शेल्टर होम यौन शोषण मामले में NCW ने जांच शुरू की

ये भी पढ़ें- बोधगया में गरीबों के लिए खुला मॉल, मुफ्त में मिल रहा एक माह का राशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.