गया: जिले के बोधगया थाना क्षेत्र से महज कुछ दूरी पर बीते दिनों घर से दूध लेने निकली नाबालिग लड़की लापता हो गई थी. पिछले चार दिनों से लड़की का कोई सुराग नही मिला है. इस कारण परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं. वही, पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने के आरोप लग रहे हैं.
![Gaya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5079154_gaya1.jpg)
थाने के पास से लड़की लापता
बोधगया थाना क्षेत्र के पच्छटी मोहल्ला निवासी नीरज राय ने बताया कि उनकी बड़ी बेटी बीते 12 नवंबर को घर से दूध लेने जाने के दौरान लापता हो गई थी. दूध लाने के लिए निकली और दूध लेकर आते हुए वह दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. दुकान के आगे घर से कुछ दूर पर आखिर चांदनी के साथ क्या हुआ कुछ पता नहीं चल सका, उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में कुछ भी नहीं बता रही है. मां ने बताया कि हमलोग उस दिन से खोज रहे हैं लेकिन कुछ पता नही चल रहा है. पुलिस कहती है सब्र करो कितना सब्र करें, चार दिन हो गया. पुलिस कुछ नहीं पता कर सकी है.
'बेटी नहीं मिली तो कर लूंगी आत्मदाह'
पिता ने बताया कि वह बैंक से लोन लेकर रिक्शा चलाकर घर का चलाते हैं. घर की बड़ी बेटी के गायब होने से पूरे घर मे कोहराम मचा हुआ है. उसकी दादी का रो-रोकर बुरा हाल है. वो तो कहती हैं मेरी बेटी नही मिली तो आत्मदाह कर लूंगी. वही, मां ने सिर्फ एक रट लगाकर रखी है. किसी भी हाल में मेरी बेटी चाहिए. पिछले चार दिनों से घर मे सिर्फ रोने की आवाजें आ रही हैं. बोधगया डीएसपी सिंधु शेखर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है.
![Gaya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5079154_gaya2.jpg)