ETV Bharat / city

थाना के पास से लापता बच्ची का कोई पता नहीं, 4 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली - बोधगया डीएसपी सिंधु शेखर सिंह

नीरज राय ने बताया कि उनकी बड़ी बेटी बीते 12 नवंबर को घर से दूध लेने जाने के दौरान लापता हो गई थी. दूध लाने के लिए निकली और दूध लेकर आते हुए वह दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी.

थाने के पास से लापता हुई बिहार की बेटी
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 9:30 AM IST

गया: जिले के बोधगया थाना क्षेत्र से महज कुछ दूरी पर बीते दिनों घर से दूध लेने निकली नाबालिग लड़की लापता हो गई थी. पिछले चार दिनों से लड़की का कोई सुराग नही मिला है. इस कारण परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं. वही, पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने के आरोप लग रहे हैं.

Gaya
लड़की के परिजन

थाने के पास से लड़की लापता
बोधगया थाना क्षेत्र के पच्छटी मोहल्ला निवासी नीरज राय ने बताया कि उनकी बड़ी बेटी बीते 12 नवंबर को घर से दूध लेने जाने के दौरान लापता हो गई थी. दूध लाने के लिए निकली और दूध लेकर आते हुए वह दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. दुकान के आगे घर से कुछ दूर पर आखिर चांदनी के साथ क्या हुआ कुछ पता नहीं चल सका, उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में कुछ भी नहीं बता रही है. मां ने बताया कि हमलोग उस दिन से खोज रहे हैं लेकिन कुछ पता नही चल रहा है. पुलिस कहती है सब्र करो कितना सब्र करें, चार दिन हो गया. पुलिस कुछ नहीं पता कर सकी है.

थाने के पास से लापता हुई बिहार की बेटी, 4 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

'बेटी नहीं मिली तो कर लूंगी आत्मदाह'
पिता ने बताया कि वह बैंक से लोन लेकर रिक्शा चलाकर घर का चलाते हैं. घर की बड़ी बेटी के गायब होने से पूरे घर मे कोहराम मचा हुआ है. उसकी दादी का रो-रोकर बुरा हाल है. वो तो कहती हैं मेरी बेटी नही मिली तो आत्मदाह कर लूंगी. वही, मां ने सिर्फ एक रट लगाकर रखी है. किसी भी हाल में मेरी बेटी चाहिए. पिछले चार दिनों से घर मे सिर्फ रोने की आवाजें आ रही हैं. बोधगया डीएसपी सिंधु शेखर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है.

Gaya
डीएसपी सिंधु शेखर सिंह

गया: जिले के बोधगया थाना क्षेत्र से महज कुछ दूरी पर बीते दिनों घर से दूध लेने निकली नाबालिग लड़की लापता हो गई थी. पिछले चार दिनों से लड़की का कोई सुराग नही मिला है. इस कारण परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं. वही, पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने के आरोप लग रहे हैं.

Gaya
लड़की के परिजन

थाने के पास से लड़की लापता
बोधगया थाना क्षेत्र के पच्छटी मोहल्ला निवासी नीरज राय ने बताया कि उनकी बड़ी बेटी बीते 12 नवंबर को घर से दूध लेने जाने के दौरान लापता हो गई थी. दूध लाने के लिए निकली और दूध लेकर आते हुए वह दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. दुकान के आगे घर से कुछ दूर पर आखिर चांदनी के साथ क्या हुआ कुछ पता नहीं चल सका, उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में कुछ भी नहीं बता रही है. मां ने बताया कि हमलोग उस दिन से खोज रहे हैं लेकिन कुछ पता नही चल रहा है. पुलिस कहती है सब्र करो कितना सब्र करें, चार दिन हो गया. पुलिस कुछ नहीं पता कर सकी है.

थाने के पास से लापता हुई बिहार की बेटी, 4 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

'बेटी नहीं मिली तो कर लूंगी आत्मदाह'
पिता ने बताया कि वह बैंक से लोन लेकर रिक्शा चलाकर घर का चलाते हैं. घर की बड़ी बेटी के गायब होने से पूरे घर मे कोहराम मचा हुआ है. उसकी दादी का रो-रोकर बुरा हाल है. वो तो कहती हैं मेरी बेटी नही मिली तो आत्मदाह कर लूंगी. वही, मां ने सिर्फ एक रट लगाकर रखी है. किसी भी हाल में मेरी बेटी चाहिए. पिछले चार दिनों से घर मे सिर्फ रोने की आवाजें आ रही हैं. बोधगया डीएसपी सिंधु शेखर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है.

Gaya
डीएसपी सिंधु शेखर सिंह
Intro:गया के बोधगया थाना से महज कुछ दूरी से घर से दूध लेने निकली नाबालिग लड़की गायब होगी। पिछले चार दिनों से गायब लड़की का कोई सुराग नही मिला,परिवार का रो रोकर बुरा हाल हैं वही पुलिस इस मामले में चुप्पी साधी हुई है।


Body:गया के बोधगया थाना क्षेत्र के पच्छटी मुहल्ला के रहनेवाला नीरज राय की बड़ी बेटी चांदनी कुमारी 12 नवंबर 2019 से गायब है। 12 नवंबर को शाम पांच बजे के करीब घर से दूध लेने के लिए बाजार निकली थी दूध लेकर वापस आ रही थी इसी बीच घर के कुछ कदम के दूरी से गायब होगी। दूध लाने के लिए निकली और दूध लेकर आ रही है ये एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है दुकान के आगे घर से कुछ दूर पर आखिर चांदनी के साथ क्या हुआ किसको नही पता, यहां तक कि पुलिस इस मामले में बात करने से बचती रही ।

चांदनी की माँ सोनी देवी और पिता नीरज राय ने बताया चांदनी नौंवी क्लास में कन्या उच्च विद्यालय में पढ़ती हैं। घर मे सबसे सीधी साधी थी उसके पास फ़ोन भी नही था। शाम को पांच बजे पच्छटी मोड़ पर से दूध लाने के लिए निकली दूध लेकर संतोष किराना तक आयी है सीसीटीवी कैमरा में कैद हुआ है उसके बाद से वो गायब होगी है। हमलोग उस दिन से खोज रहे हैं लेकिन कुछ पता नही चल रहा है। पुलिस कहती है सब्र करो कितना सब्र करे चार दिन हो गया एक सुराग तक पता नही कर सकी पुलिस।

चांदनी के पिता बैंक से लोन लेकर रिक्शा चलाकर घर का लालन पोषण करते हैं। घर के बड़ी बेटी गायब होने से पूरा घर मे कोहराम मचा हुआ है। चांदनी के दादी का रो रोकर बुरा हाल है वो तो कहती है अगर मेरी बेटी नही मिली तो आत्मदाह कर लूंगा वही माँ सिर्फ एक रट लगाकर रखी हैं किसी भी हाल में मेरी बेटी चाहिए । पिछले चार दिन से घर मे सिर्फ रोने के आवाज आ रहा है पत्थर दिल पिता भी घर के लोगो के रोते देख कोने में जाकर रोने लगता है।

इस मामले में जब बोधगया डीएसपी से बात करना चाहा तो उन्होंने साफ माना कर दिया की बाबा यानी डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने मीडिया को ब्रीफ करने के लिए माना कर दिया है। हालांकि ऑफ कैमरा उन्होंने ने बताया हैं परिजनों के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है इसमें अनुसंधान जारी है। सीसीटीव फुटैज के आधार पर भी छानबीन किया जा रहा है। लड़की कैसे गायब हुई ये अब तक सामने नही आया है लेकिन जल्द ही लड़की को बरामद कर लिया जाएगा।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.