गया: जिले के मानपुर प्रखंड स्थित सीताकुंड के प्रांगण में केसरवानी युवा सभा ने एक बैठक का आयोजन किया. बैठक में राज्य के सभी जिलों से केसरवानी समाज के लोग शामिल हुए. इस बैठक का उदेश्य समाज को आगे बढ़ाने और एकजुटता को कायम करना है. इस बैठक में महिलाओं के लिए सखी सेल का भी गठन किया गया.
समाज की समस्याओं को दूर करना लक्ष्य
मौके पर केसरवानी युवा सभा के मीडिया प्रभारी रणधीर कुमार केसरी ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक के माध्यम से समाज के लोग एक-दूसरे से मिल भी ले रहे हैं. इस तरह के मेल-जोल से ही संबध मधुर बनते हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हमारा समाज व्यापार का कार्य कर रहा है. इस दौरान कई समस्याएं सामने आती है. समाज की समस्याओं को दूर करने को लेकर आज हम लोग एकजुट हो रहे हैं. आगे भी इस तरह के कार्यक्रम जारी रहेंगे.
'सहयोग के बिना विकास संभव नहीं'
केसरवानी युवा सभा के उपाध्यक्ष प्रशांत केसरी ने कहा कि आज विभिन्न समाज के लोग एकजुट हो रहे हैं. ऐसे में केसरवानी समाज के लोगों को भी एकजुट रहना चाहिए. क्योंकि समाज के सहयोग के बिना विकास संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर समाज के लोग मिल कर रहेंगे तो, सरकार को भी हमारे समाज के प्रति जिम्मेदार रहेगी. प्रशांत केसरी ने बताया कि इस बैठक के लिए सीताकुंड जैसे धार्मिक स्थल को चुना गया है. जिससे इस काम के पीछे भगवान का आशीर्वाद बना रहे.