गया: भगवान बुद्ध की पावन ज्ञानभूमि बोधगया स्थित इंटरनेशनल मेडिटेशन सेंटर के प्रांगण में पर्वत पुरुष दशरथ मांझी (Mountain man Dashrath Manjhi) की 15वीं पुण्यतिथि के मौके पर दशरथ मांझी कल्याण समिति के तत्वाधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इसमें पटना के मेदांता हॉस्पिटल के प्रसिद्ध चिकित्सकों ने लोगों की निशुल्क जांच की. इस दौरान दशरथ मांझी की याद में एक श्रंद्धाजलि सभा का भी आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं और पुरुष शामिल हुए.
ये भी पढ़ेंः शराबबंदी पर HAM के बदले सुर.. मंत्री संतोष सुमन ने तारीफ में बांधे पुल
निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजितः कार्यक्रम में शामिल स्थानीय निवासी डॉ. राम किशोर पासवान ने कहा कि पर्वत पुरुष दशरथ मांझी की पुण्यतिथि के मौके पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है. ऐसा पहली बार हो रहा है कि दशरथ मांझी की याद में बोधगया में इस तरह का भव्य कार्यक्रम किया जा रहा है. जल्द ही बोधगया में दशरथ मांझी की आदमकद प्रतिमा लगाई (Dashrath Manjhi statue will be installed in Bodhgaya) जाएगी. दशरथ मांझी लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. जिन्होंने छेनी और हथौड़ी से पहाड़ को काटकर सुगम रास्ता बनाया था. आज हम उन्हें याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं.
महिलाओं के शिक्षित होने पर दिया बलः कार्यक्रम में पहुंचीं समाजसेवी इंजीनियर नंदिता पासवान ने कहा कि पर्वत पुरुष दशरथ मांझी की 15वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है. इसमें लोगों ने श्रद्धासुमन व्यक्त किया है. कार्यक्रम के माध्यम से हम लोगों को कहना चाहेंगे कि हर घर के लोग शिक्षा ग्रहण करें. खासकर महिलाओं को शिक्षित होना जरूरी है. क्योंकि जब घर की महिलाएं शिक्षित होंगी, तो बच्चे भी शिक्षित होंगे और जब बच्चे शिक्षित होंगे, तो देश का विकास होगा. स्वयं बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने भी कहा था कि महिलाओं को शिक्षित होना जरूरी है. तभी देश आगे बढ़ेगा. आज के कार्यक्रम के माध्यम से हम समाज के लोगों से आह्वान करते हैं कि हर हाल में अपने बच्चों को शिक्षा दें और स्वयं भी शिक्षित हो, तभी समाज का विकास हो सकता है.
''बाबा दशरथ मांझी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करने के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है. इसमें काफी संख्या में दूर-दराज से लोग जुटे हैं. ऐसा ही सहयोग मिलता रहा तो जल्द ही बोधगया में दशरथ मांझी की आदमकद प्रतिमा लगाई जाएगी''- डॉ. राम किशोर पासवान, स्थानीय निवासी
''बाबा दशरथ मांझी की 15वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद करने के लिए हमलोग यहां जमा हुए हैं. इस अवसर पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाई गई है. इसमें पटना से आए चिकित्सक लोगों की निःशुल्क जांच कर रहे हैं'' - ई. नंदिता पासवान, समाजसेवी
ये भी पढ़ेंः पुण्यतिथि पर विशेष.. माउंटेन मैन दशरथ मांझी के गांव तक नहीं पहुंची विकास की रोशनी, मुफलिसी में जी रहा परिवार