गया: गया में एक अज्ञात बीमारी का प्रकोप (An Unknown Disease Outbreak in Gaya) देखने को मिल रहा है. जिले के डुमरिया प्रखंड अंतर्गत भदवर थाना क्षेत्र में सिलसिलेवार संदिग्ध मौतों से दहशत का माहौल कायम हो गया है. अचानक गिरने और फिर मौतें हो जाने की घटना सामने आ रही है. शनिवार को भी एक की मौत हुई, जिसके बाद लोग डर गए हैं. वहीं, काफी संख्या में लोग बीमार भी बताए जा रहे हैं. अब तक तीन महिलाएं और एक पुरुष की मौत हो चुकी है. इस तरह की जानकारी प्राप्त होने के बाद शनिवार को चिकित्सा विभाग की टीम डुमरिया प्रखंड से भदवर महादलित टोला पहुंची. चिकित्सा विभाग की टीम ने लोगों की जांच कर सैंपल लिया है. और मौत के कारणों को जुटाने में लग गई है. प्रारंभिक तौर पर फिलहाल मौत बनी अज्ञात बीमारी के बारे में पता नहीं चल सका है. सैंपल की पड़ताल के बाद ही पूरा मामला सामने आ पाएगा.
ये भी पढ़ें- भागलपुर: अज्ञात बीमारी से 3 बच्चों की मौत, जांच के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
अज्ञात बीमारी का प्रकोप: मिली जानकारी के अनुसार डुमरिया प्रखंड के भदवर थाना क्षेत्र में अजीबोगरीब तरीके से लोगों की मौतें हो रही है. मौत की वजह अज्ञात बीमारी बताई जा रही है. बीमारी से पीड़ित अचानक गिर जाता है, और फिर वह उठ नहीं पाता. बाद में उसे मृत पाया जाता है. इस तरह की घटना से उक्त गांव में लोगों के बीच डर का माहौल कायम हो गया है. भदवर महादलित टोले पर रहने वाले 3 लोग इस तरह से मौत के शिकार हो गए हैं. वहीं, छकरबंधा से आने वाली एक महिला टोले पर पहुंचने के बाद बीमारी से ग्रसित हो गई, और उसकी मौत हो गई. शनिवार को उर्मिला देवी नाम की महिला की मौत हो गई. उर्मिला देवी की उम्र सिर्फ 35 वर्ष थी. वह अचानक गिरी तो फिर उठ नहीं सकी और उसे मृत पाया गया.
ग्रामीणों में दहशत का माहौल: भदवर महादलित टोले के ग्रामीणों ने कहा कि- 'इस तरह की अज्ञात बीमारी से अनरवा देवी 40 साल, प्रेमनी देवी 50 साल, शिरू भुइयां 55 साल, उर्मिला देवी 35 साल की मौत हो चुकी है. सप्ताह भर के भीतर ही यह मौतें हुई है. लोगों की मानें तो इस तरह की अज्ञात बीमारी से ग्रसित व्यक्ति अचानक गिरता है, और फिर आधे घंटे के दौरान ही उसकी मौत हो जाती है. हर 2 दिनों में एक की मौत हो गई.'
'इस तरह की जानकारी प्राप्त हुई है. भदवर महादलित टोले पर लोगों की मौतें हो रही हैं. मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है. वहीं, डुमरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सा विभाग की टीम भी भदवर महादलित टोले पर गई थी, और जांच के सैंपल बीमार पाए जा रहे लोगों से लिए गए हैं. जांच सैंपल की रिपोर्ट से ही सब कुछ सामने आ जाएगा और मौत के कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल भदवर पुलिस अपनी ओर से कार्रवाई में जुटी है.' - शंभू कुमार, थानाध्यक्ष
आंधे घंटे में हो जा रही है मौत: सबसे पहले अनरवा देवी नाम की महिला की मौत हुई थी. उसके बाद गुरुवार को प्रेमनी देवी और शिरू भुइयां की मौत हो गई. प्रेमनी देवी की मौत की जानकारी के बाद उसकी बहन उर्मिला देवी यहां पहुंची थी, लेकिन इस टोले पर पहुंचते ही, वह भी अज्ञात बीमारी से ग्रसित हो गई, और उसकी मौत शनिवार को हो गई है. मृतका उर्मिला देवी छकरबंधा से भदवर महादलित टोले पर बहन के अंतिम संस्कार में आई थी.
भूत-प्रेत का प्रकोप होने का भी लोगों में खौफ: मिली जानकारी के अनुसार इस तरह की रहस्यमयी बीमारी से भदवर महादलित टोले के करीब दर्जन भर लोग बीमार बताए जा रहे हैं. शनिवार को कुछ बीमार लोगों का इलाज किया गया, जिसके बाद उनकी जान बच सकी है. इन बीमार लोगों में अज्ञात बीमारी के लक्षण सामने आए थे. इधर, भदवर महादलित टोले के लोग इसे भूत-प्रेत का भी प्रकोप मान रहे हैं. गौरतलब है कि बिहार के गया समेत कई जिलों में जहरीली शराब से भी मौतें हो रही हैं. इसे लेकर भदवर थाना की पुलिस भी अलर्ट हो गई है. पुलिस ने छानबीन की है, लेकिन इस मौतों के तार शराब से जुड़े नहीं मिल पा रहे हैं. वही मौत होने के बाद लोग पुलिस को सूचना देने के बजाय शव को जला दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- भागलपुर: डायरिया के बढ़ते मामले से दहशत में लोग, स्वास्थ्य विभाग लापरवाह
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP