ETV Bharat / city

गया पहुंचे हॉलीवुड स्टार रिचर्ड गेर, कहा- खुद को बेहद भाग्यशाली मानता हूं कि यहां आ सका - dalai lama

रिचर्ड गेर ने कहा कि बोधगया अविश्वसनीय और दुनिया की पवित्र जगह है. ये देखकर बहुत अच्छा लगता हैं कि लोग कैसे अपना पूरा जीवन परम् उद्देश्य के लिए लगा देते हैं.

richard gere arrived in gaya
richard gere arrived in gaya
author img

By

Published : Jan 6, 2020, 4:53 PM IST

Updated : Jan 6, 2020, 5:12 PM IST

गया: हॉलीवुड स्टार रिचर्ड गेर तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के प्रवचन में शामिल होने बोधगया पहुंचे. प्रवचन के अंतिम दिन हॉलीवुड अभिनेता ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि बोधगया अविश्वसनीय और पवित्र जगह है. यहां आकर बेहद भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं.

'बोधगया अविश्वसनीय और दुनिया की पवित्र जगह'
रिचर्ड गेर ने अपने पास खड़े बौद्ध भिक्षु का जिक्र करते हुए मजाकिया लहजे में कहा कि 35 साल पहले हम साथ में ही यहां पहुंचे थे. आज ये भिक्षु बन गए और मेरे बाल सफेद हो गए है. बोधगया अविश्वसनीय और दुनिया की पवित्र जगह है. ये देखकर बहुत अच्छा लगता हैं कि लोग कैसे अपना पूरा जीवन परम् उद्देश्य के लिए लगा देते हैं. मैं खुद को बेहद भाग्यशाली मानता हूं कि यहां आ सका.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बौद्ध अनुयायी हैं हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेर
बता दें कि सोमवार तिब्बत के 14 वें धर्मगुरु दलाईलामा के पांच दिवसीय प्रवचन का अंतिम दिन था. इसमें हिेस्सा लेने ही अभिनेता रिचर्ड गेर पहुंचे थे. वे पिछले 35 सालों से बोधगया आ रहे हैं. हॉलीवुड अभिनेता बौद्ध अनुयायी हैं, तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा के प्रति उनकी आस्था हैं दलाईलामा के प्रवचन में हमेशा भाग लेते हैं.

गया: हॉलीवुड स्टार रिचर्ड गेर तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के प्रवचन में शामिल होने बोधगया पहुंचे. प्रवचन के अंतिम दिन हॉलीवुड अभिनेता ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि बोधगया अविश्वसनीय और पवित्र जगह है. यहां आकर बेहद भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं.

'बोधगया अविश्वसनीय और दुनिया की पवित्र जगह'
रिचर्ड गेर ने अपने पास खड़े बौद्ध भिक्षु का जिक्र करते हुए मजाकिया लहजे में कहा कि 35 साल पहले हम साथ में ही यहां पहुंचे थे. आज ये भिक्षु बन गए और मेरे बाल सफेद हो गए है. बोधगया अविश्वसनीय और दुनिया की पवित्र जगह है. ये देखकर बहुत अच्छा लगता हैं कि लोग कैसे अपना पूरा जीवन परम् उद्देश्य के लिए लगा देते हैं. मैं खुद को बेहद भाग्यशाली मानता हूं कि यहां आ सका.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बौद्ध अनुयायी हैं हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेर
बता दें कि सोमवार तिब्बत के 14 वें धर्मगुरु दलाईलामा के पांच दिवसीय प्रवचन का अंतिम दिन था. इसमें हिेस्सा लेने ही अभिनेता रिचर्ड गेर पहुंचे थे. वे पिछले 35 सालों से बोधगया आ रहे हैं. हॉलीवुड अभिनेता बौद्ध अनुयायी हैं, तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा के प्रति उनकी आस्था हैं दलाईलामा के प्रवचन में हमेशा भाग लेते हैं.

Intro:बोधगया में हॉलीवुड स्टार रिचर्ड गैर तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा के प्रवचन में शामिल होने थे। प्रवचन के अंतिम दिन हॉलीवुड एक्टर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा , बोधगया अविश्वसनीय और पवित्र जगह है।


Body:आपको बता दे तिब्बत के 14 वे धर्मगुरु दलाईलामा के पांच दिवसीय प्रवचन के अंतिम दिन था। इस टीचिंग प्रोग्राम में यूएसए के नामचीन अभिनेता रिचर्ड गेरे भी इस मे भाग लिया। रिचर्ड गेरे पिछले 35 सालों से बोधगया आ रहे हैं।

vo:1 हॉलीवुड स्टार रिचर्ड गैर ने ईटीवी भारत से बात करते हुए 35 साल पहले हमलोग साथ मे आये थे,ये (साथ मे खड़े चिवर धारण किये) भिक्षु बन गए और मेरे बाल सफेद हो गए।बोधगया अविश्वसनीय जगह है ये दुनिया का पवित्र जगह है। ये देखकर बहुत अच्छा लगता हैं कि लोग कैसे अपना पूरा जीवन परम् उद्देश्य के लिए लगा देते हैं। हम बहुत भाग्यशाली है कि हम यहां आ सके।


Conclusion:हॉलीवुड स्टार रिचर्ड गैर बौद्ध अनुयायी हैं तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा के प्रति उनकी आस्था हैं दलाईलामा के प्रवचन में हमेशा भाग लेते हैं। इस वर्ष आयोजित टीचिंग में उन्होंने पूरे दिन हिस्सा लिया।
Last Updated : Jan 6, 2020, 5:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.