दरभंगा: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने निकले. मधुबनी के माधेपुर जाने के दौरान रास्ते में वे दरभंगा में रुके. यहां उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के बीच पूड़ी-सब्जी का वितरण किया. इस बीच उन्होंने सरकार पर बाढ़-पीड़ितों की अनदेखी का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने बिहार सरकार के ही आईसीयू में होने की बात कही.
'अदृश्य हो चुके हैं सीएम नीतीश'
तेजस्वी ने कहा कि यहां बाढ़ पीड़ितों को देखने वाला कोई नहीं हैं. लोग काफी दिनों से भूखे हैं. हमें इसकी जानकारी मिली इसलिए हमारी पार्टी ने इनलोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की. अगर खाना नहीं मिला तो ये लोग भूख से ही मर जाएंगे. नीतीश कुमार ने मदद के नाम पर कुछ नहीं किया. वे अदृश्य हो चुके हैं.
सोशल डिस्टेंसिग के उल्लंघन पर बचाव
हालांकि इस बीच जुटी भीड़ से सोशल डिस्टेंसिग के उल्लंघन के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि यहां पहले से ही कोई व्यवस्था नहीं है. सरकार को यहां लोगों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था के साथ पूरी तैयारी करनी चाहिए थी. लेकिन सीएम नीतीश ने लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है.
पूरी बिहार सरकार ही आईसीयू में हैं-तेजस्वी
चुनावी तैयारी के तहत दौरा किए जाने के सवाल पर तेजस्वी ने इनकार किया. उन्होंने कहा कि ये कोई चुनावी मकसद नहीं है. हम उन लोगों में शामिल हैं जो कहते हैं कि अभी चुनाव नहीं होने चाहिए. सरकार पर तंज कसते हुए आरजेडी नेता ने कहा कि पूरी बिहार सरकार ही इस वक्त आईसीयू में हैं. इन हालातों में लोगों की जान बचाना, उनका पेट भरना और उनकी मदद करना ही हमारी पहली प्राथमिकता है.
इसे भी पढ़ें- 'कोरोना से लड़ने के बजाय छुपकर बैठे हैं नीतीश कुमार'
ग्लोबल हॉट-स्पॉट बनने की कगार पर बिहार-तेजस्वी
राज्य में कोरोना के बिगड़ते हालातों पर भी तेजस्वी ने सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा राज्य में नेता से लेकर मंत्री तक, अफसर से लेकर आम लोग रोजाना बड़ी संख्या में संक्रमित हो रहे हैं. ये हालात तब हैं जब जांच की संख्या ज्यादा नहीं है. अगर यहीं हालात रहे तो बिहार नेशनल नहीं बल्कि ग्लोबल हॉट-स्पॉट बनने की कगार पर खड़ा है. यहां वुहान से भी बद्तर हालात हो जाएंगें.
सरकार पर तंज
एनएमसीएच के सुपरिंटेंडेंट को हटाए जाने के फैसले पर आरजेडी नेता ने करारा तंज कसा. उन्होंने कहा कि चूंकि सुपरिंटेंडेंट ने सच्चाई बताई. इससे पहले भी राज्य में कई बार ट्रांसफर-पोस्टिंग का खेल देखा है. स्वास्थय विभाग के प्रधान सचिव का तबादला भी इसी वजह से किया गया क्योंकि उन्होंने सिस्टम में पार्दर्शिता बरकार रखने की कोशिश की.
जल संसाधन मंत्री पर भी निशाना
जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि ये इलाका उनका घर है, उनका क्षेत्र है. इसके बावजूद भी बाढ़ के इन हालातों का जायजा लेने वो नहीं पहुंचे हैं. सीएम नीतीश तो दूर की बात है, जिनका अपना घर है उनका यहां न पहुंचना ये दिखाता है कि इन्हें लोगों से कोई मतलब नहीं है इन्हें सिर्फ अपनी कुर्सी की चिंता है.