दरभंगाः बिहार के दरभंगा जिले में एकबार फिर से रिश्तों को कलंकित करने वाला मामला प्रकाश में आया है. जहां चाची और भतीजे के बीच अवैध संबंध के कारण भतीजा ने चाची ने मिलकर हत्या की योजना बनाकर अपने चाचा की हत्या कर दी. ताकि उनके प्रेम कहानी में किसी प्रकार का अर्चन ना हो. फिलहाल पुलिस दोनों प्रेमी युगल को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों लोगों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. एसडीपीओ बिरजू पासवान (SDPO Birju Paswan) इस बारे में प्रेस वार्ती कर जानकारी दी.
पढ़ें-दरभंगा में पपीता के पेड़ को लेकर विवाद, भतीजे ने चाकू से हमलाकर चाची को उतारा मौत के घाट
"23 जून की देर रात्रि एपीएम थानाक्षेत्र में दीपक महतो (बदला हुआ नाम) की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी. चाची और भतीजे के बीच अवैध प्रेम संबंध था. चाचा ने दोनों को एक साथ पकड़ लिया था. इसके बाद भतीजे ने चाची के साथ मिलकर चाचा की हत्या कर दी. चाकू भी बरामद कर लिया गया है. मामले में शामिल लोगों ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है. "-बिरजू पासवान, एसडीपीओ दरभंगा
क्या है पूरा मामलाः एसडीपीओ बिरजू पासवान ने बताया कि गत 23 जून की देर रात्रि एपीएम थानाक्षेत्र में दुकान में घुसकर दीपक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गयी थी. मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।अनुसंधान के क्रम में मृतक की पत्नी एवं मृतक के भतीजे की भूमिका संदिग्ध पायी गयी. दोनों के मोबाइल का सीडीआर भी निकाला गया. शक के आधार पर दोनों को बुलाकर पूछताछ की गयी, तो सारा मामला सामने आ गया. दोनों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है.