ETV Bharat / city

नाली के विवाद में बालू व्यवसायी की पीट-पीटकर हत्या, शादी के घर में पसरा मातम - ईटीवी न्यूज

दरभंगा में एक व्यवसाई की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या (Murder in Darbhanga) कर दी गई. मर्डर के पीछ नाली का पानी बहाने को लेकर विवाद बताया जा रहा है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

व्यवसाई की पीट-पीटकर हत्या
व्यवसाई की पीट-पीटकर हत्या
author img

By

Published : Apr 10, 2022, 5:54 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में एक शख्स की हत्या (Crime in Darbhanga) करने का मामला सामने आया है. नाली का पानी बहाने के मामूली विवाद में रविवार को एक गिट्टी-बालू व्यवसाई की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना दो भाइयों के परिवार के आपसी विवाद में हुई है. कमतौल थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुत्र गांव की वारदात बताई जा रही है. मृतक का नाम चंदन ठाकुर है. इस मामले में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. हत्या की सूचना के बाद कमतौल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- खुलासा: भाई निकला हत्यारा, प्यार में पागल बहन को पीट-पीटकर मार डाला

'उमेश ठाकुर और चंदन ठाकुर के परिवार में नाली का पानी बहाने को लेकर कुछ समय से विवाद चल रहा था. इसको लेकर अक्सर दोनों परिवारों में झड़प होते रहती थी. आज भी इसको लेकर दोनों परिवारों के बीच कहासुनी हुई थी. चंदन चापाकल पर स्नान कर रहा था. इसी दौरान उमेश ठाकुर के परिवार के लोगों ने उस पर गोबर फेंक दिया. इसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद चंदन गांव में कहीं जा रहा था, इसी बीच उमेश ठाकुर और उसके परिवार के लोगों ने पीछे से चंदन के सिर पर लाठी से कई वार किए. चोट की वजह से चंदन जमीन पर गिर पड़ा और तत्काल उसकी मौत हो गई.' - प्रदीप ठाकुर, स्थानीय

पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया: घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची कमतौल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी बताने से मना कर दिया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच कर रहा है.

ये भी पढ़ें- बेतिया में 10 रुपये के लिए युवक की पीट-पीटकर हत्या

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में एक शख्स की हत्या (Crime in Darbhanga) करने का मामला सामने आया है. नाली का पानी बहाने के मामूली विवाद में रविवार को एक गिट्टी-बालू व्यवसाई की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना दो भाइयों के परिवार के आपसी विवाद में हुई है. कमतौल थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुत्र गांव की वारदात बताई जा रही है. मृतक का नाम चंदन ठाकुर है. इस मामले में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. हत्या की सूचना के बाद कमतौल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- खुलासा: भाई निकला हत्यारा, प्यार में पागल बहन को पीट-पीटकर मार डाला

'उमेश ठाकुर और चंदन ठाकुर के परिवार में नाली का पानी बहाने को लेकर कुछ समय से विवाद चल रहा था. इसको लेकर अक्सर दोनों परिवारों में झड़प होते रहती थी. आज भी इसको लेकर दोनों परिवारों के बीच कहासुनी हुई थी. चंदन चापाकल पर स्नान कर रहा था. इसी दौरान उमेश ठाकुर के परिवार के लोगों ने उस पर गोबर फेंक दिया. इसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद चंदन गांव में कहीं जा रहा था, इसी बीच उमेश ठाकुर और उसके परिवार के लोगों ने पीछे से चंदन के सिर पर लाठी से कई वार किए. चोट की वजह से चंदन जमीन पर गिर पड़ा और तत्काल उसकी मौत हो गई.' - प्रदीप ठाकुर, स्थानीय

पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया: घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची कमतौल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी बताने से मना कर दिया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच कर रहा है.

ये भी पढ़ें- बेतिया में 10 रुपये के लिए युवक की पीट-पीटकर हत्या

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.