ETV Bharat / city

LNMU परिसर में मिली शराब की बोतलें, रजिस्ट्रार ने मामले से झाड़ा पल्ला - etv bihar

एलएनएमयू में शराब की बोतल (Liquor Bottles found in LNMU) मिलने से हड़कंप मच गया. बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने जहां पूरे मामले की जांच का भरोसा दिया है. वहीं, विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार मामले से पल्ला झाड़ते नजर आए. पढ़ें पूरी खबर..

Liquor Bottles found in LNMU
Liquor Bottles found in LNMU
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 6:03 PM IST

दरभंगा: बिहार विधानसभा परिसर, मुजफ्फरपुर और दरभंगा कलेक्ट्रेट में शराब की बोतलें मिलने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब दरभंगा के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (Lalit Narayan Mithila University) परिसर में बड़ी संख्या में शराब की बोतलें मिली हैं, इसके बाद विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गया है. विश्वविद्यालय सुरक्षा के नाम पर हर महीने लाखों रुपये खर्च करता है और विवि परिसर में करीब 80 प्राइवेट सुरक्षा गार्ड तैनात हैं. इसके बावजूद शराब की बोतलें मिलने से विश्वविद्यालय सवालों के घेरे में है.

ये भी पढ़ें- LNMU के कुलपति और रजिस्ट्रार की बर्खास्तगी की मांग को लेकर छात्र, शिक्षक और कर्मचारी सड़कों पर उतरे

बिहार में पिछले कई साल से पूर्ण शराबबंदी है. इसके बावजूद राज्य में शराब बिकने, पीने-पिलाने और होम डिलीवरी तक की खबरें आ रही हैं. बीजेपी के नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि विश्वविद्यालय में शराब की बोतलें मिलने के मामले की जांच होगी और कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उधर, छात्रों ने भी इस मामले की जांच की मांग की है. वहीं, इस मामले में विवि के रजिस्ट्रार प्रो. मुश्ताक अहमद ने कहा कि विवि का परिसर सार्वजनिक है और कम संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात हैं, इसलिए कैंपस की निगरानी मुश्किल काम है. हालांकि, उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है तो इसकी जांच कराई जाएगी.

देखें रिपोर्ट

''मीडिया के माध्यम से विवि परिसर में शराब की बोतलें मिलने की जानकारी मिली है. विवि का परिसर सार्वजनिक है इसलिए यहां बड़ी संख्या में आम लोग हर दिन आते हैं. ऐसे में सुरक्षा गार्ड सब पर नजर रख सकें, ये मुश्किल है. अगर कहीं से कोई शराब पीकर बोतलें कैंपस में फेंक जाता हो तो उसकी जांच कैसे की जा सकती है.''- प्रो. मुश्ताक अहमद, रजिस्ट्रार, एलएनएमयू

ये भी पढ़ें- लगातार शराब की खाली बोतल मिलने पर बोले नीतीश- हर मामले की हो रही जांच, पटना पर विशेष नजर

छात्र जन अधिकार परिषद के प्रदेश प्रवक्ता दीपक झा ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में शराब की बोतलें मिलना गंभीर मामला है. विवि सुरक्षा के नाम पर लाखों रुपये खर्च करता है, लेकिन अधिकतर सुरक्षा गार्ड वीसी और रजिस्ट्रार की सुरक्षा में लगे रहते हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए.

आइसा के राज्य सह सचिव प्रिंस राज ने कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से फेल है. विवि के सभी गेट बंद हैं और वहां सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. इसके बावजूद कैंपस में शराब की बोतलें मिलना गंभीर मामला है. उन्होंने आरोप लगाया कि विवि के अधिकारियों के संरक्षण में यहां ये काम होता है. विवि प्रशासन से मांग करते हैं कि इस गंभीर मामले की जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई हो.

उधर, बीजेपी के दरभंगा नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि विवि कैंपस की सुरक्षा के नाम पर लाखों खर्च करता है. वहां सुरक्षा गार्ड तैनात हैं और सीसीटीवी लगे हैं. इसके बावजूद शराब की बोतलें कैंपस से मिलना गंभीर मामला है. बिहार में शराब पीने-पिलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. सरकार विवि परिसर में शराब की बोतलें मिलने की घटना की जांच करेगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

दरभंगा: बिहार विधानसभा परिसर, मुजफ्फरपुर और दरभंगा कलेक्ट्रेट में शराब की बोतलें मिलने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब दरभंगा के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (Lalit Narayan Mithila University) परिसर में बड़ी संख्या में शराब की बोतलें मिली हैं, इसके बाद विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गया है. विश्वविद्यालय सुरक्षा के नाम पर हर महीने लाखों रुपये खर्च करता है और विवि परिसर में करीब 80 प्राइवेट सुरक्षा गार्ड तैनात हैं. इसके बावजूद शराब की बोतलें मिलने से विश्वविद्यालय सवालों के घेरे में है.

ये भी पढ़ें- LNMU के कुलपति और रजिस्ट्रार की बर्खास्तगी की मांग को लेकर छात्र, शिक्षक और कर्मचारी सड़कों पर उतरे

बिहार में पिछले कई साल से पूर्ण शराबबंदी है. इसके बावजूद राज्य में शराब बिकने, पीने-पिलाने और होम डिलीवरी तक की खबरें आ रही हैं. बीजेपी के नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि विश्वविद्यालय में शराब की बोतलें मिलने के मामले की जांच होगी और कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उधर, छात्रों ने भी इस मामले की जांच की मांग की है. वहीं, इस मामले में विवि के रजिस्ट्रार प्रो. मुश्ताक अहमद ने कहा कि विवि का परिसर सार्वजनिक है और कम संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात हैं, इसलिए कैंपस की निगरानी मुश्किल काम है. हालांकि, उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है तो इसकी जांच कराई जाएगी.

देखें रिपोर्ट

''मीडिया के माध्यम से विवि परिसर में शराब की बोतलें मिलने की जानकारी मिली है. विवि का परिसर सार्वजनिक है इसलिए यहां बड़ी संख्या में आम लोग हर दिन आते हैं. ऐसे में सुरक्षा गार्ड सब पर नजर रख सकें, ये मुश्किल है. अगर कहीं से कोई शराब पीकर बोतलें कैंपस में फेंक जाता हो तो उसकी जांच कैसे की जा सकती है.''- प्रो. मुश्ताक अहमद, रजिस्ट्रार, एलएनएमयू

ये भी पढ़ें- लगातार शराब की खाली बोतल मिलने पर बोले नीतीश- हर मामले की हो रही जांच, पटना पर विशेष नजर

छात्र जन अधिकार परिषद के प्रदेश प्रवक्ता दीपक झा ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में शराब की बोतलें मिलना गंभीर मामला है. विवि सुरक्षा के नाम पर लाखों रुपये खर्च करता है, लेकिन अधिकतर सुरक्षा गार्ड वीसी और रजिस्ट्रार की सुरक्षा में लगे रहते हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए.

आइसा के राज्य सह सचिव प्रिंस राज ने कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से फेल है. विवि के सभी गेट बंद हैं और वहां सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. इसके बावजूद कैंपस में शराब की बोतलें मिलना गंभीर मामला है. उन्होंने आरोप लगाया कि विवि के अधिकारियों के संरक्षण में यहां ये काम होता है. विवि प्रशासन से मांग करते हैं कि इस गंभीर मामले की जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई हो.

उधर, बीजेपी के दरभंगा नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि विवि कैंपस की सुरक्षा के नाम पर लाखों खर्च करता है. वहां सुरक्षा गार्ड तैनात हैं और सीसीटीवी लगे हैं. इसके बावजूद शराब की बोतलें कैंपस से मिलना गंभीर मामला है. बिहार में शराब पीने-पिलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. सरकार विवि परिसर में शराब की बोतलें मिलने की घटना की जांच करेगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.