दरभंगा: दो दिनों से हो रही भारी बारिश की वजह से बिहार के दरभंगा में जलजमाव (Water Logging in Darbhanga) के हालात बन गए हैं. वाटर लॉगिंग के चलते लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. जलजमाव से मुक्ति दिलाने का दावा करने वाला नगर निगम कार्यालय खुद झील में तब्दील हो चुका है.
ये भी पढ़ें- Darbhanga को जलजमाव से मुक्त करने के लिए अभियान शुरू, हो रही नालों और नहरों की सफाई
नगर निगम परिसर में 2 फीट से ज्यादा पानी जमा हो गया है. शहर के लालबाग, लक्ष्मीसागर, सकमापुर, आयकर चौराहा, गांधीनगर-कटरहिया, बंगाली टोला, बलभद्रपुर और ऊर्दू बाजा जैसे कई बड़े मोहल्लों में 2 से तीन फीट तक पानी जमा हो गया है. जलजमाव से बाजारों की अघोषित बंदी है. इमरजेंसी में भी निकलना मुश्किल हो रहा है.
स्थानीय विजय कुमार ने बताया कि शहर में भारी जलजमाव से व्यवस्था उलट-पुलट हो गई है. ये सबकुछ नगर निगम की लापरवाही की वजह से हुआ है. जगह-जगह नालों पर अतिक्रमण है. जिसकी वजह से पानी शहर से बाहर नहीं निकल पा रहा है. निगम के पास कोई ठोस प्लानिंग नहीं है कि ऐसे हालात से कैसे निपटे?
'जलजमाव से मुसीबत लोगों के सिर पर है. लोग परेशानी झेल रहे हैं और नगर निगम की महापौर अपने घर में आराम से बैठी हुई हैं. नालों पर अतिक्रमण को कैसे हटाया जाए इसका रास्ता निगम नहीं निकाल पा रहा है'- विकास कुमार, स्थानीय निवासी
आपको बता दें कि बिहार में चक्रवात 'गुलाब' के चलते मौसम खराब है. भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. खुद सीएम नीतीश कुमार भी नालंदा में बाढ़ग्रस्त इलाकों का पैदल ही जायजा लेने पहुंचे थे. इस साल लगातार तीसरी बार बिहार में बाढ़ से हालात भयावह बने हैं. शहरों का भी जलजमाव से बुरा हाल हुआ है.