ETV Bharat / city

मतगणना केंद्र रणक्षेत्र में तब्दील, हार के बाद बौखलाए प्रत्याशी ने की जमकर मारपीट - etv bharat bihar

दरभंगा में पंचायत चुनाव के छठे चरण की काउंटिंग के दौरान दो पक्ष आपस में उलझ गए. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मतगणना केंद्र के बाहर ही मारपीट शुरू हो गई. देखते ही देखते मतगणना केंद्र रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. पढ़ें रिपोर्ट..

दरभंगा
दरभंगा
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 3:33 PM IST

दरभंगा: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के छठे चरण की काउंटिंग के दौरान दरभंगा के शिवधारा स्थित बाजार समिति मतगणना केंद्र (Counting Center) पर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई, जिसमें एक प्रत्याशी घायल हो गया. वहीं, दोनों पक्ष में हो रहे मारपीट को देखने के लिए मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ लग गई. जबकि, ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मी मूकदर्शक बनकर तमाशा देखते रहे और मारपीट होते रही.

ये भी पढ़ें- Panchayat Result: 33 जिलों के 57 प्रखंडों में मतगणना जारी, निर्वाचन आयोग OCR से रख रहा नजर

घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों के लोगों को अलग-अलग किया. दरअसल, सदर प्रखंड के सारामोहनपुर पंचायत के पंचायत समिति के पद पर अपना भाग्य आजमा रहे मिथलेश महतो की गिनती के बाद हार हो गई. अपनी हार की घोषणा के बाद मिथलेश महतो ने अपना आपा खो दिया और अपनी हार का ठीकरा पंच पद पर भाग्य आजमा रहे संजय कुमार महतो से मतगणना कक्ष में ही उलझ पड़े.

देखें वीडियो

दोनों पक्ष मतगणना कक्ष से बाहर निकले और सड़क पर मारपीट करने लगे. जिसके बाद मौके पर उपस्थित लोगों ने दोनों को अलग किया. जिसमे पंच पद के उम्मीदार संजय कुमार महतो घायल हो गए. गौरतलब है कि 3 नवंबर को जिले के हायाघाट और सदर प्रखंड के 35 पंचायत का मतदान हुआ था. जिसकी मतगणना शिवधारा स्थित बाजार समिति में हो रही है.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में सास के बराबर मिले वोट.. लेकिन मैदान मार ले गई बहू, जानें कैसे हुई जीत ?

हायाघाट में जिला परिषद 2 पद, मुखिया 12 पद, पंचायत समिति सदस्य 17 पद, वार्ड सदस्य 166 पद, सरपंच 12 पद और ग्राम कचहरी पंच के 166 पद के लिए मतगणना चल रही है. वहीं, सदर में जिला परिषद 3 पद, मुखिया 23 पद, पंचायत समिति सदस्य 34 पद, वार्ड सदस्य 338 पद, सरपंच 23 पद औक ग्राम कचहरी पंच के 338 पद का मतगणना चल रही है.

दरभंगा: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के छठे चरण की काउंटिंग के दौरान दरभंगा के शिवधारा स्थित बाजार समिति मतगणना केंद्र (Counting Center) पर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई, जिसमें एक प्रत्याशी घायल हो गया. वहीं, दोनों पक्ष में हो रहे मारपीट को देखने के लिए मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ लग गई. जबकि, ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मी मूकदर्शक बनकर तमाशा देखते रहे और मारपीट होते रही.

ये भी पढ़ें- Panchayat Result: 33 जिलों के 57 प्रखंडों में मतगणना जारी, निर्वाचन आयोग OCR से रख रहा नजर

घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों के लोगों को अलग-अलग किया. दरअसल, सदर प्रखंड के सारामोहनपुर पंचायत के पंचायत समिति के पद पर अपना भाग्य आजमा रहे मिथलेश महतो की गिनती के बाद हार हो गई. अपनी हार की घोषणा के बाद मिथलेश महतो ने अपना आपा खो दिया और अपनी हार का ठीकरा पंच पद पर भाग्य आजमा रहे संजय कुमार महतो से मतगणना कक्ष में ही उलझ पड़े.

देखें वीडियो

दोनों पक्ष मतगणना कक्ष से बाहर निकले और सड़क पर मारपीट करने लगे. जिसके बाद मौके पर उपस्थित लोगों ने दोनों को अलग किया. जिसमे पंच पद के उम्मीदार संजय कुमार महतो घायल हो गए. गौरतलब है कि 3 नवंबर को जिले के हायाघाट और सदर प्रखंड के 35 पंचायत का मतदान हुआ था. जिसकी मतगणना शिवधारा स्थित बाजार समिति में हो रही है.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में सास के बराबर मिले वोट.. लेकिन मैदान मार ले गई बहू, जानें कैसे हुई जीत ?

हायाघाट में जिला परिषद 2 पद, मुखिया 12 पद, पंचायत समिति सदस्य 17 पद, वार्ड सदस्य 166 पद, सरपंच 12 पद और ग्राम कचहरी पंच के 166 पद के लिए मतगणना चल रही है. वहीं, सदर में जिला परिषद 3 पद, मुखिया 23 पद, पंचायत समिति सदस्य 34 पद, वार्ड सदस्य 338 पद, सरपंच 23 पद औक ग्राम कचहरी पंच के 338 पद का मतगणना चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.