ETV Bharat / city

टीचर स्कूल में शराब ढूंढ रहे.. खाली बोतलें दरभंगा जिला शिक्षा पदाधिकारी के दफ्तर से बरामद हुईं - etv news

दरभंगा जिला शिक्षा कार्यालय में शराब की खाली बोतल मिली है. (Empty Liquor Bottles Found in Darbhang DEO Campus) जिला शिक्षा पदाधिकारी ने घटना की जानकारी होते ही शराब की खाली बोतल हटाने का तुरंत आदेश दिया जिसके बाद कार्यालय परिसर से तुरंत शराब की खाली बोतल हटाई गई.

शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में मिली शराब की खाली बोतल
शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में मिली शराब की खाली बोतल
author img

By

Published : Jan 29, 2022, 10:46 PM IST

दरभंगा: नीतीश सरकार भले ही बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) को सफल बनाने के लिए आये दिन नए-नए कदम उठा रही है लेकिन अभी तक का सर्वे यह बताता है कि सरकार की सारी कवायद पूरी तरह से फेल साबित हो रही है. वर्तमान में सरकार ने शराबबंदी को सफल बनाने के लिए सरकारी स्कूल के शिक्षकों के साथ-साथ शिक्षा सेवक और तालीमी मरकज के सेवकों को शराब ढूंढने के काम में लगाने का आदेश जारी कर दिया है. जिसके बाद ताजा घटना में दरभंगा जिला शिक्षा पदाधिकारी विभा कुमारी (Darbhanga District Education Officer) के कार्यालय परिसर में शराब की खाली बोतल मिली हैं.

ये भी पढ़ें- चाचा नीतीश को महागठबंधन में बुलाएंगे? तेजप्रताप- हम एकदम से तो खुलकर सामने नहीं न आएंगे, लेकिन..

जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पहुंची तो कार्यालय परिसर के एक कोने में शराब की खाली बोतल पड़ी मिलीं. इस बारे में जिला शिक्षा पदाधिकारी विभा कुमारी ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है. उन्होंने कार्यालय के कर्मी रंजीत कुमार मिश्रा को फोन कर तुरंत शराब की खाली बोतल हटाने का आदेश दिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी का फोन आते ही कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और कर्मी डंडा लेकर शराब की खाली बोतल को परिसर से हटाने लगे.

कर्मी रंजीत कुमार मिश्रा ने कहा कि यहां पर हमेशा लोगों का आना-जाना होता है. बगल में परिवहन विभाग का कार्यालय है और वहां पर रह रहे दलाल इस कार्यालय में भी आते हैं हो सकता है उन्ही लोगों में से किसी ने खाली बोतल फेंक दिया हो. गौरतलब है कि सरकारी आदेश में ये भी हिदायत दी गयी है कि ये सुनिश्चित किया जाये कि सरकारी स्कूल कैंपस में कोई भी व्यक्ति शराब का सेवन नहीं करे. उसके वावजूद जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में शराब की खाली बोतल मिलना यह दर्शाता है कि सरकार के आदेशों का शिक्षा के मंदिर में कितना पालन किया जा रहा है.

गौरतलब है कि, बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने पूरे राज्य के सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर आदेश दिया है कि ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि अभी भी कतिपय लोगों द्वारा चोरी-छुपे शराब का सेवन किया जा रहा है. इसे रोकना अति आवश्यक है. इस संबंध में निर्देश दिया जाता है कि प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में शिक्षा समिति की बैठक आहूत कर नशामुक्ति के संदर्भ में आवश्यक जानकारी दी जाए. साथ ही, प्राथमिक, मध्य और उच्च विद्यालयों के सभी प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों, शिक्षिकाओं, शिक्षा सेवकों, तालीमी मरकज से शिक्षा सेवकों और विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को निर्देश दिया जाए कि वे चोरी-छुपे शराब पीने वाले या आपूर्ति करने वालों की पहचान कर मद्य निषेध विभाग के मोबाइल और टॉल फ्री नंबर पर सूचना दें


ये भी पढ़ें- MLC चुनाव में कांग्रेस के साथ नहीं होगा RJD का गठबंधन, तेजस्वी का बड़ा बयान

ये भी पढ़ें- UNICEF की डिमांड का शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों का मिला समर्थन, कहा- 'ऑनलाइन क्लास, क्लासरूम पढ़ाई का विकल्प नहीं'



नोट: बिहार में मद्य निषेध अर्थात् शराब से जुड़ी कोई भी शिकायत टोल फ्री नंबर 15545 पर की जा सकेगी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

दरभंगा: नीतीश सरकार भले ही बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) को सफल बनाने के लिए आये दिन नए-नए कदम उठा रही है लेकिन अभी तक का सर्वे यह बताता है कि सरकार की सारी कवायद पूरी तरह से फेल साबित हो रही है. वर्तमान में सरकार ने शराबबंदी को सफल बनाने के लिए सरकारी स्कूल के शिक्षकों के साथ-साथ शिक्षा सेवक और तालीमी मरकज के सेवकों को शराब ढूंढने के काम में लगाने का आदेश जारी कर दिया है. जिसके बाद ताजा घटना में दरभंगा जिला शिक्षा पदाधिकारी विभा कुमारी (Darbhanga District Education Officer) के कार्यालय परिसर में शराब की खाली बोतल मिली हैं.

ये भी पढ़ें- चाचा नीतीश को महागठबंधन में बुलाएंगे? तेजप्रताप- हम एकदम से तो खुलकर सामने नहीं न आएंगे, लेकिन..

जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पहुंची तो कार्यालय परिसर के एक कोने में शराब की खाली बोतल पड़ी मिलीं. इस बारे में जिला शिक्षा पदाधिकारी विभा कुमारी ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है. उन्होंने कार्यालय के कर्मी रंजीत कुमार मिश्रा को फोन कर तुरंत शराब की खाली बोतल हटाने का आदेश दिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी का फोन आते ही कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और कर्मी डंडा लेकर शराब की खाली बोतल को परिसर से हटाने लगे.

कर्मी रंजीत कुमार मिश्रा ने कहा कि यहां पर हमेशा लोगों का आना-जाना होता है. बगल में परिवहन विभाग का कार्यालय है और वहां पर रह रहे दलाल इस कार्यालय में भी आते हैं हो सकता है उन्ही लोगों में से किसी ने खाली बोतल फेंक दिया हो. गौरतलब है कि सरकारी आदेश में ये भी हिदायत दी गयी है कि ये सुनिश्चित किया जाये कि सरकारी स्कूल कैंपस में कोई भी व्यक्ति शराब का सेवन नहीं करे. उसके वावजूद जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में शराब की खाली बोतल मिलना यह दर्शाता है कि सरकार के आदेशों का शिक्षा के मंदिर में कितना पालन किया जा रहा है.

गौरतलब है कि, बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने पूरे राज्य के सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर आदेश दिया है कि ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि अभी भी कतिपय लोगों द्वारा चोरी-छुपे शराब का सेवन किया जा रहा है. इसे रोकना अति आवश्यक है. इस संबंध में निर्देश दिया जाता है कि प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में शिक्षा समिति की बैठक आहूत कर नशामुक्ति के संदर्भ में आवश्यक जानकारी दी जाए. साथ ही, प्राथमिक, मध्य और उच्च विद्यालयों के सभी प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों, शिक्षिकाओं, शिक्षा सेवकों, तालीमी मरकज से शिक्षा सेवकों और विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को निर्देश दिया जाए कि वे चोरी-छुपे शराब पीने वाले या आपूर्ति करने वालों की पहचान कर मद्य निषेध विभाग के मोबाइल और टॉल फ्री नंबर पर सूचना दें


ये भी पढ़ें- MLC चुनाव में कांग्रेस के साथ नहीं होगा RJD का गठबंधन, तेजस्वी का बड़ा बयान

ये भी पढ़ें- UNICEF की डिमांड का शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों का मिला समर्थन, कहा- 'ऑनलाइन क्लास, क्लासरूम पढ़ाई का विकल्प नहीं'



नोट: बिहार में मद्य निषेध अर्थात् शराब से जुड़ी कोई भी शिकायत टोल फ्री नंबर 15545 पर की जा सकेगी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.