दरभंगा: बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने दरभंगा में पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. यहां उन्होंने सभी अधिकारियों को जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया. साथ कहा कि एक महीने बाद वह दोबारा यहां आएंगे और दिए गए आदेशों की समीक्षा करेंगे.
जनता के साथ बेहतर संबंध बनाने पर जोर
बैठक में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने जिले में आपराधिक घटनाओं की समीक्षा के साथ-साथ उन घटनाओं में कमी लाने के लिए भी अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने बैठक में पुलिस और पब्लिक के बीच संबंध पर जोर देते हुए कहा कि पुलिस को जनता के साथ बेहतर संबंध स्थापित करना चाहिए, जिससे अधिक से अधिक आपराधिक घटनाओं को रोका जा सकेगा.
अधिकारियों को दिया गया टास्क
बैठक के बाद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बताया कि पुलिस पदाधिकारियों को लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने का टास्क दिया गया है. इसके साथ ही अपराध का अनुसंधान, कांडों के निष्पादन और आने वाले दिनों में होने वाले पर्व त्योहार में विधि व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की हिदायत दी गई है.
-
कश्मीरी लड़कियों से शादी की सजा, जेल पहुंचे बिहार के दो भाई#BiharNews #KashmirLoveStory #ETVbharat
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/4XPJAgkfSD
">कश्मीरी लड़कियों से शादी की सजा, जेल पहुंचे बिहार के दो भाई#BiharNews #KashmirLoveStory #ETVbharat
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 29, 2019
https://t.co/4XPJAgkfSDकश्मीरी लड़कियों से शादी की सजा, जेल पहुंचे बिहार के दो भाई#BiharNews #KashmirLoveStory #ETVbharat
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 29, 2019
https://t.co/4XPJAgkfSD
भूमि विवादों को जल्दी सुलझाने के आदेश
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि अधिकारियों को भूमि विवादों को जल्द से जल्द सुलझाने का आदेश दिया गया है. उन्होंने कहा कि एक महीने बाद वह फिर दरभंगा आएंगे और निर्देशों की समीक्षा करेंगे.
इस बैठक में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के अलावा दरभंगा जिला के एसएसपी, सिटी एसपी, समस्तीपुर जिला के एसपी सहित सभी डीएसपी और थानेदारों ने हिस्सा लिया.