ETV Bharat / city

दरभंगा जेल के कैदी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप - ईटीवी बिहार न्यूज

दरभंगा जेल के कैदी की संदिग्ध मौत हो गयी है. मृतक की शिनाख्त कृष्ण साहु के रूप में हुई है. परिवार वालों ने पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Darbhanga
Darbhanga
author img

By

Published : Jun 2, 2022, 5:56 PM IST

दरभंगा : दरभंगा जेल में बंद एक कैदी कृष्ण साहु की गुरुवार को संदिग्ध स्थिति में मौत (Darbhanga Jail Poisoner Died) हो गई. कैदी को गंभीर हालत में मंडल कारा से लाकर इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई. उसके शरीर पर कई जगह चोट के गहरे निशान हैं. उसे 25 मई को शराब के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था. परिजनों ने जेल में उससे पांच हजार रुपये रिश्वत मांगने और नहीं देने पर पीट-पीटकर उसकी हत्या का आरोप (Poisoner Died In Suspicious Condition) लगाया है.

ये भी पढ़ें - बेटी रहम की भीख मांगती रही.. पापा मत मारिए मैं आपकी बेटी हूं.. फिर भी उसने जान ले ली

DM ने कार्रवाई का दिलाया भरोसा : परिजनों ने मामले में जेल अधीक्षक संदीप कुमार पर भी मामले में संलिप्तता का आरोप लगाया है. कैदी केवटी थाना क्षेत्र के बनवारी गांव का रहनेवाला था. परिजनों के अनुसार दरभंगा डीएम राजीव रौशन ने परिजनों को मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है. उधर, कैदी की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने डीएमसीएच में नारेबाजी की. स्थिति को देखते हुए अस्पताल में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया.

''एक दिन पहले जेल में कृष्णा से 5 हजार रुपये रिश्वत मांगी गयी थी. नहीं देने पर उसे प्रताड़ित किया गया. उससे खाना बनाने को कहा गया. नहीं बनाने पर उसकी रॉड और लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. मृतक के छोटे-छोटे बच्चे हैं. उनकी परवरिश कैसे होगी, इस बात की भारी चिंता है''- सुनीता देवी, मृत कैदी कृष्ण साहु की भाभी

जेल अधीक्षक संदीप कुमार पर लगा आरोप : वहीं डीएमसीएच पहुंचे जाप नेता राजेश यादव उर्फ चुनमुन यादव ने कहा कि मृतक के सिर और पैर में गंभीर चोट लगी है. पीठ में छाला पड़ा है. उन्होंने कहा कि शव को देख कर यह लगता है कि कृष्णा की हत्या की गई है. उन्होंने मामले में जेल अधीक्षक संदीप कुमार पर उनके संरक्षण में कैदी की हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि डीएम राजीव रौशन से उन्होंने मामले में न्याय दिलाने की मांग की है. डीएम ने मामले में जांच कमेटी गठित कर दी है और जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


दरभंगा : दरभंगा जेल में बंद एक कैदी कृष्ण साहु की गुरुवार को संदिग्ध स्थिति में मौत (Darbhanga Jail Poisoner Died) हो गई. कैदी को गंभीर हालत में मंडल कारा से लाकर इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई. उसके शरीर पर कई जगह चोट के गहरे निशान हैं. उसे 25 मई को शराब के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था. परिजनों ने जेल में उससे पांच हजार रुपये रिश्वत मांगने और नहीं देने पर पीट-पीटकर उसकी हत्या का आरोप (Poisoner Died In Suspicious Condition) लगाया है.

ये भी पढ़ें - बेटी रहम की भीख मांगती रही.. पापा मत मारिए मैं आपकी बेटी हूं.. फिर भी उसने जान ले ली

DM ने कार्रवाई का दिलाया भरोसा : परिजनों ने मामले में जेल अधीक्षक संदीप कुमार पर भी मामले में संलिप्तता का आरोप लगाया है. कैदी केवटी थाना क्षेत्र के बनवारी गांव का रहनेवाला था. परिजनों के अनुसार दरभंगा डीएम राजीव रौशन ने परिजनों को मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है. उधर, कैदी की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने डीएमसीएच में नारेबाजी की. स्थिति को देखते हुए अस्पताल में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया.

''एक दिन पहले जेल में कृष्णा से 5 हजार रुपये रिश्वत मांगी गयी थी. नहीं देने पर उसे प्रताड़ित किया गया. उससे खाना बनाने को कहा गया. नहीं बनाने पर उसकी रॉड और लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. मृतक के छोटे-छोटे बच्चे हैं. उनकी परवरिश कैसे होगी, इस बात की भारी चिंता है''- सुनीता देवी, मृत कैदी कृष्ण साहु की भाभी

जेल अधीक्षक संदीप कुमार पर लगा आरोप : वहीं डीएमसीएच पहुंचे जाप नेता राजेश यादव उर्फ चुनमुन यादव ने कहा कि मृतक के सिर और पैर में गंभीर चोट लगी है. पीठ में छाला पड़ा है. उन्होंने कहा कि शव को देख कर यह लगता है कि कृष्णा की हत्या की गई है. उन्होंने मामले में जेल अधीक्षक संदीप कुमार पर उनके संरक्षण में कैदी की हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि डीएम राजीव रौशन से उन्होंने मामले में न्याय दिलाने की मांग की है. डीएम ने मामले में जांच कमेटी गठित कर दी है और जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.