दरभंगा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) दरभंगा जिला के कुशेश्वरस्थान (Kusheshwar Sthan) प्रखंड के पक्षी विहार अवस्थित हेलीपैड पर उतरे. यहां से वे मोटर वोट से बाढ़ प्रभावित (Flood Affected) परिवारों का हालचाल लेने पानी से घिरे अदलपुर और सहोरवा ग्राम पहुंचे. बाढ़ पीड़ितों से उनका हालचाल जाना.
ये भी पढ़ें- Bihar Flood: CM नीतीश ने किया बाढ़ प्रभावित दरभंगा और मधुबनी का हवाई सर्वेक्षण
सीएम नीतीश ने कुशेश्वरस्थान के गांवों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए. सीएम ने बाढ़ पीड़ितों के लिए चलाए जा रहे कम्युनिटी किचन (Community Kitchen) का भी निरीक्षण किया. वहां के लोगों से वस्तुस्थिति का जायजा लिया. इसके साथ ही नीतीश कुमार ने कोविड टीकाकरण केंद्र का भी जायजा लिया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुशेश्वरस्थान मंदिर जाकर पूजा अर्चना की. सीएम ने कहा कि कोरोना के कारण काफी दिनों से मंदिर बंद था, अब पट खुले हैं तो सोचा भगवान के दर्शन कर लूं. इसके साथ ही सीएम नीतीश ने जेडीयू विधायक शशि भूषण हजारी के पैतृक आवास पर दिवंगत विधायक और उनकी पत्नी रेखा हजारी को श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके परिवार को सांत्वना भी दी.
ये भी पढ़ें- LIVE VIDEO: पानी की तेज धार के बीच युवक ने उतार दी बाइक, बाढ़ में गाड़ी समेत बहा.. ऐसे बची जान
''ये इलाका हमेशा 6 महीने पानी से प्रभावित रहता है. उसके लिए हम लोगों ने योजना भी बनाई है. यहां पानी हमेशा इस तरह ना रहे इस पर भी काम करने के लिए बात हो रही है, ताकि लोगों को राहत और सुविधा हो.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को दरभंगा और मधुबनी जिले के बाढ़ ग्रस्त इलाकों (Bihar Flood) का हवाई सर्वेक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के विभिन्न पुलों और तटबंधों की स्थिति का मुआयना किया. बिहार में अभी भी कई नदियां उफान पर हैं और कई हिस्से में बाढ़ से लोग परेशान हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण के साथ सड़क मार्ग से भी निरीक्षण करते रहे हैं. मधुबनी, सहरसा, सुपौल, चंपारण, दरभंगा, समस्तीपुर सहित कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति से लोग परेशान हैं.
कोसी, कमला बलान, बूढ़ी गंडक, गंडक, गंगा सहित बड़ी नदियों और उनकी सहायक नदियों में काफी उफान है और उसके कारण लाखों लोग बाढ़ से अभी भी प्रभावित हैं. इस साल जून से ही उत्तर बिहार में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. पिछले दिनों नदियों का जलस्तर घटने लगा था, लेकिन नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में हुई भारी बारिश के बाद एक बार फिर से नदियां उफान पर हैं और लोगों की मुश्किलें फिर से बढ़ गईं हैं.