दरभंगा: बिहार में 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के कोरोना टीकाकरण अभियान (Corona Vaccine For Children) की शुरुआत कर दी गई है. पटना समेत सभी जिलों में टीकाकरण शुरू हो गया है. दरभंगा में भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने (Children Vaccination Start In Darbhanga) इसकी शुरुआत की. इस दौरान पहले दिन काफी संख्या में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें : स्वास्थ्य विभाग के ईडी बोले- एक माह के अंदर सभी बच्चों का वैक्सीनेशन करने का है लक्ष्य
जिले में 100 स्कूलों में आज टीकाकरण किया जा रहा है. इसके अलावा जो पहले से टीकाकरण केंद्र चल रहे हैं. उन केंद्रों पर 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण हो रहा है. आज जिले में लगभग 250 केंद्र पर टीकाकरण हो रहा है. वहीं बच्चों के टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ करने पहुंचे दरभंगा के भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि आज पूरे देश में 15 से 18 साल के बच्चों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है.
'जिले में आज 100 स्कूलों में टीकाकरण किया जा रहा है. मंगलवार को जिला प्रशासन के द्वारा 400 स्कूलों में टीकाकरण का लक्ष्य रखा है. जिले में एक सप्ताह में 3 लाख 22 हजार का वैक्सीनेशन का टास्क दिया गया है.' :- गोपाल जी ठाकुर, भाजपा सांसद
इसे भी पढ़ें: बिहार में सबसे पहले रितिका ने ली कोरोना की वैक्सीन, कहा- 'घबराए नहीं और टीकाकरण जरूर कराएं'
जिले में 15-18 साल तक बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए अलग-अलग टीकाकरण केंद्र बनाया गया है. जहां रजिस्ट्रेशन के आधार पर बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है. दरअसल, पूरे देश में 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए कोरोना टीकाकरण की शुरुआत की गई है. दरभंगा में भी बच्चों के बीच उत्साह देखने को मिल रहा है. बच्चों को टीका लगाने के लिए अभिभावक COWIN पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं. इसके साथ ही मोबाइल फोन से भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. इस आयु वर्ग के लाभार्थी खुद भी ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
बता दें कि, बिहार में बढ़ते कोरोना मरीजों के बीच आज से 15 साल से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है. पटना के आईजीआईएमएस में सीएम नीतीश ने इसका शुभारंभ किया है. पहले दिन 20 बच्चों को यहां टीका दिया जाएगा. बता दें कि राज्य में लगभग 83 लाख बच्चे हैं, जिन्हें टीका देना है, उसका अभियान सोमवार से शुरू किया गया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP