ETV Bharat / city

भीषण गर्मी में रामबाण की तरह काम करता है तरोताजा तरबूज, ये हैं खास गुण - भीषण गर्मी

इस भीषण गर्मी में खपत के अनुसार आयात नहीं होने के कारण मंडी या खुले बाजार में यह देखने को नहीं मिल रहा है. अगर देखने को मिल भी जाए तो इसकी कीमत 25 से 30 रुपये किलो है. जिसे खरीदने में आम लोग असमर्थ हैं.

ठेले पर तरबूज
author img

By

Published : May 20, 2019, 9:19 AM IST

छपराः गर्मियों के मौसम में शरीर में पानी की कमी के कारण डिहाइड्रेशन और हीटस्ट्रोक से बचने के लिए तरबूज बहुत ही ज्यादा कारगर साबित होता हैं. लेकिन गंडक, सरयू व घाघरा नदी में जलस्तर के बढ़ जाने से इस बार सारण जिला मुख्यालय स्थित बाजार समिति में तरबूज की खेप बहुत ही कम मात्रा में आई है. इसकी वजह से तरबूज के दाम काफी बढ़ गए हैं.

25 से 30 रुपये प्रति किलो तरबूज
गर्मी के दिनों में तरबूज ठंढक देने के साथ ही स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी काफी लाभदायक माना जाता है. क्योंकि यह एक मौसमी फल है. जिसे गर्मी के दिनों का भरपूर आहार माना गया है. लेकिन खपत के अनुसार आयात नहीं होने के कारण मंडी या खुले बाजार में यह देखने को नहीं मिल रहा है. देखने को मिल भी रहा है तो इसकी कीमत 25 से 30 रुपये किलो है.

watermelon
तरबूज

मांग के अनुरूप नहीं है खेप
बाजार समिति में तरबूज के थोक व्यापारी चुन्नू कुमार ने बताया कि यह पिछले वर्ष 8 से 9 रुपये प्रतिकिलो मिल रहा था. लेकिन इस बार दियारा क्षेत्रों के नदियों में जलस्तर बढ़ जाने के कारण तरबूज की खेती करने वाले किसानों को ज्यादा नुकसान हुआ है. जिस कारण मंडियों में तरबूज की खेप मांग के अनुरूप नहीं आ रही हैं. जिससे यह काफी महंगा मिल रहा है.

जानकारी देता व्यापारी और डॉ शम्भूनाथ सिंह

व्यापारी नहीं ला रहे तरबूज
चुन्नू कुमार ने बताया कि स्थानीय बाजार समिति में तरैया, पानापुर, परसा या मांझी के कुछ हिस्सों में लोकल तरबूज मिल रहा है. लेकिन कीमत ज्यादा होने से हमलोग ने खरीदना छोड़ दिया है और जो खरीद कर बिक्री के लिए रख रहे हैं उसे खरीदने वालो का इंतजार करना पड़ रहा है. क्योंकि खुले बाजार में महंगे दामों में खरीद कर खाने वाले नहीं मिल रहे हैं.

गर्मी की तपिश से बचाता है यह फल
वहीं, वरीय चिकित्सक डॉ शम्भूनाथ सिंह ने बताया कि तरबूज खाने से शरीर को गर्मी की तपिश से बचा जा सकता है. तरबूज में 90 प्रतिशत पानी और ग्लूकोज होता है. जो हमारें शरीर को ठंढक पहुंचाता है. एक शोध के अनुसार यह बात सामने आई है कि गर्मियों के दिनों में प्रतिदिन तरबूज खाया जाए तो हमारे शरीर की कई बीमारियों को रोका जा सकता है.

उन्होंने बताया कि तरबूज में 90 से 92 प्रतिशत पानी होने के कारण शरीर में इलेक्ट्रोलाइट को बैलेंस कर हाइपरटेंशन वाले मरीज को बहुत ज्यादा राहत मिलती है. तरबूज लाइकोपीन प्रोस्टेट कैंसर जैसी घातक बीमारियों को रोकने में काफी कारगर साबित हुआ है. पोटेशियम, कैल्शियम जैसे पोषक तत्वों से भरपूर तरबूज़ किडनी को भी स्वास्थ्य बनाये रखता है.

छपराः गर्मियों के मौसम में शरीर में पानी की कमी के कारण डिहाइड्रेशन और हीटस्ट्रोक से बचने के लिए तरबूज बहुत ही ज्यादा कारगर साबित होता हैं. लेकिन गंडक, सरयू व घाघरा नदी में जलस्तर के बढ़ जाने से इस बार सारण जिला मुख्यालय स्थित बाजार समिति में तरबूज की खेप बहुत ही कम मात्रा में आई है. इसकी वजह से तरबूज के दाम काफी बढ़ गए हैं.

25 से 30 रुपये प्रति किलो तरबूज
गर्मी के दिनों में तरबूज ठंढक देने के साथ ही स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी काफी लाभदायक माना जाता है. क्योंकि यह एक मौसमी फल है. जिसे गर्मी के दिनों का भरपूर आहार माना गया है. लेकिन खपत के अनुसार आयात नहीं होने के कारण मंडी या खुले बाजार में यह देखने को नहीं मिल रहा है. देखने को मिल भी रहा है तो इसकी कीमत 25 से 30 रुपये किलो है.

watermelon
तरबूज

मांग के अनुरूप नहीं है खेप
बाजार समिति में तरबूज के थोक व्यापारी चुन्नू कुमार ने बताया कि यह पिछले वर्ष 8 से 9 रुपये प्रतिकिलो मिल रहा था. लेकिन इस बार दियारा क्षेत्रों के नदियों में जलस्तर बढ़ जाने के कारण तरबूज की खेती करने वाले किसानों को ज्यादा नुकसान हुआ है. जिस कारण मंडियों में तरबूज की खेप मांग के अनुरूप नहीं आ रही हैं. जिससे यह काफी महंगा मिल रहा है.

जानकारी देता व्यापारी और डॉ शम्भूनाथ सिंह

व्यापारी नहीं ला रहे तरबूज
चुन्नू कुमार ने बताया कि स्थानीय बाजार समिति में तरैया, पानापुर, परसा या मांझी के कुछ हिस्सों में लोकल तरबूज मिल रहा है. लेकिन कीमत ज्यादा होने से हमलोग ने खरीदना छोड़ दिया है और जो खरीद कर बिक्री के लिए रख रहे हैं उसे खरीदने वालो का इंतजार करना पड़ रहा है. क्योंकि खुले बाजार में महंगे दामों में खरीद कर खाने वाले नहीं मिल रहे हैं.

गर्मी की तपिश से बचाता है यह फल
वहीं, वरीय चिकित्सक डॉ शम्भूनाथ सिंह ने बताया कि तरबूज खाने से शरीर को गर्मी की तपिश से बचा जा सकता है. तरबूज में 90 प्रतिशत पानी और ग्लूकोज होता है. जो हमारें शरीर को ठंढक पहुंचाता है. एक शोध के अनुसार यह बात सामने आई है कि गर्मियों के दिनों में प्रतिदिन तरबूज खाया जाए तो हमारे शरीर की कई बीमारियों को रोका जा सकता है.

उन्होंने बताया कि तरबूज में 90 से 92 प्रतिशत पानी होने के कारण शरीर में इलेक्ट्रोलाइट को बैलेंस कर हाइपरटेंशन वाले मरीज को बहुत ज्यादा राहत मिलती है. तरबूज लाइकोपीन प्रोस्टेट कैंसर जैसी घातक बीमारियों को रोकने में काफी कारगर साबित हुआ है. पोटेशियम, कैल्शियम जैसे पोषक तत्वों से भरपूर तरबूज़ किडनी को भी स्वास्थ्य बनाये रखता है.

Intro:डे प्लान वाली ख़बर हैं
MOJO KIT NUMBER:-577
SLUG:-WATERMELON
ETV BHARAT NEWS DESK
F.M:-DHARMENDRA KUMAR RASTOGI/SARAN/BIHAR

Anchor:-गर्मियों के मौषम में शरीर में पानी की कमी के कारण डिहाइड्रेशन और हीट स्ट्रोक की आशंका से बचाने में ग्रामीण क्षेत्रों में आसानी से मिलने वाले तरबूज बहुत ही ज्यादा कारगर साबित होता हैं लेकिन गंडक, सरयू व घाघरा नदी में जल स्तर के बढ़ जाने से इस बार सारण जिला मुख्यालय स्थित बाजार समिति या आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में तरबूज की खेप बहुत ही कम मात्रा में आई हुई हैं।


गर्मी के दिनों में तरबूज ठंढक देने के साथ ही स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी काफ़ी लाभदायक माना जाता हैं क्योंकि यह एक मौसमी फल हैं जिसे गर्मी के दिनों का भरपूर आहार माना गया हैं। लेकिन खपत के अनुसार आयात नही होने के कारण मंडी या खुले बाज़ार में देखने को नही मिल रही हैं।



Body:प्रमंडलीय मुख्यालय स्थित बाज़ार समिति में तरबूज़ के थोक व्यापारी चुन्नू कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष 8 से 9 रुपये प्रतिकिलो मिल रहा था लेकिन इस बार दियरा क्षेत्रों के नदियों में जलस्तर बढ़ जाने के कारण तरबूज की खेती करने वाले किसानों को ज्यादा नुकसान हुआ हैं जिस कारण मंडियों में तरबूज की खेप मांग के अनुरूप नहीं हो रहा हैं।


स्थानीय बाजार समिति में तरैया, पानापुर, परसा या मांझी के कुछ हिस्सों से लोकल तरबूज मिल तो रहा हैं लेकिन कीमत ज्यादा होने से हमलोग खरीदना छोड़ दिये है और जो खरीद कर बिक्री के लिए रख रहे है उसे खरीदने वालो का इंतजार करना पड़ रहा हैं क्योंकि खुले बाज़ार में महंगे दामों में खरीद कर खाने वाले नही मिल रहे है।

byte:-चुन्नू कुमार, तरबूज़ के थोक व्यापारी, बाजार समिति, सारण


Conclusion:वही तरबूज खाने से शरीर को गर्मी की तपिश से तो बचाता ही हैं साथ ही इसके लगातार सेवन करने से और भी कई तरह के फायदे होते है जैसे तरबूज़ में 90 प्रतिशत पानी और ग्लूकोज होता हैं जो हमारें शरीर को ठंढक पहुंचाता हैं।

एक शोध के अनुसार यह बात सामने आई हैं कि गर्मियों के दिनों में प्रतिदिन तरबूज को खाया जाता हैं तो हमारें जीवनशैली से संबंधित कई बीमारियों को रोका जा सकता हैं।

तरबूज़ में 90 से 92 प्रतिशत पानी होने के कारण शरीर में इलेक्ट्रोलाइट को बैलेंस कर हाइपरटेंशन वाले मरीज़ को बहुत ज्यादा राहत मिलती हैं। तरबूज़ के नियमित सेवन करने से लाइकोपीन प्रोस्टेट कैंसर जैसी घातक बीमारियों को रोकने में काफ़ी कारगर साबित हुआ हैं।

पोटेशियम, कैल्शियम जैसे पोषक तत्वों से भरपूर तरबूज़ किडनी को भी स्वास्थ्य बनाये रखता हैं साथ ही किडनी ब्लड में मौजूद विषाक्त पदार्थों को फ़िल्टर कर शरीर से बाहर निकालती हैं। तरबूज़ के नियमित सेवन से उच्च रक्तचाप को स्थिर रखने में सहायक होता है।

byte:-डॉ शम्भूनाथ सिंह, वरीय चिकित्सक, फिजिशियन,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.