छपरा: बिहार के सारण (Saran) जिले में पुलिस ने सीएसपी लूटकांड (Robbery from CSP Operator) का 72 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. इस घटना में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अपराधियों से 2 लाख 79 हजार रुपये भी बरामद किये गये हैं. घटना में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें: बालू माफिया से साठगांठ के आरोप में नयागांव के SI गिरफ्तार, पुलिस पर हमला करने वाले 11 आरोपी भेजे गये जेल
सारण एसपी संतोष कुमार (Saran SP Santosh Kumar) ने बताया कि डेरनी थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम साढ़े चार बजे सीएसपी संचालक सुतिहार के जितवारपुर गांव निवासी शादाब आलम ने अपने चाचा आजाद आलम के साथ बैंक से साढ़े सात लाख रुपया निकाले. एक लाख रुपया जेब में तथा शेष रुपये बैग में रखकर वे बाइक से महेशिया सुल्तानपुर रोड होकर जा रहे थे. तभी सुल्तानपुर चौक पर चार अपराधियों ने हथियार दिखाकर साढ़े सात लाख रुपयों से भरा बैग छीन लिया.
घटना की सूचना मिलने पर सारण पुलिस कप्तान संतोष कुमार द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. जांच टीम ने सघन छापेमारी कर घटना में शामिल अरविंद कुमार और उज्जवल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. लूटी हुई रकम के एक हिस्से 2 लाख 79 हजार रुपए बरामद कर लिये हैं. घटना में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद किया गया है. वहीं, घटना को अंजाम देने वाले अन्य अपराधियों को पकड़ने और रुपयों की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है.
अपराधियों के पास से तीन मोबाइल फोन और एक बाइक भी बरामद किया गया. इन अपराधियों को गिरफ्तार करने में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अंजनी कुमार के साथ दरियापुर थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा, डेरनी थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार दास सहित कई अन्य पुलिस पदाधिकारी भी शामिल रहे.
ये भी पढ़ें: छपरा : नगर निगम मार्केट के 65 दुकानों को तोड़ने का जिला प्रशासन ने दिया नोटिस