सारण : बिहार के सारण जिले में (Crime In saran) इन दिनों अपराधी बेखौफ हो गये हैं. आए दिन बदमाश लूट, हत्या जैसी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. ताजा मामला आरा छपरा पुल का है. जहां बाइक सवार अपराधियों ने चकिया गांव से वसूली कर लौट रहे तीन फाइनेंस कर्मियों से हथियार के बल पर 1 लाख 49 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये.
इसे भी पढ़ें : सिवान में बेखौफ अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली
जानकारी के मुताबिक निजी कंपनी के फाइनेंस कंपनी के कर्मी रामजी यादव, निखिल तिवारी और सुबोध कुमार ये तीनों अभिकर्ता दो बाइक सवार होकर कोटवापट्टी रामपुर पंचायत के चकिया गांव से ग्राहकों से पैसे की वसूली कर शाम को लौट रहे थे. इसी दौरान ये तीन लोग जैसे ही आरा छपरा पुल के बीच पहुंचे तभी आरा की तरफ से दो बाइक पर सवार 6 की संख्या में पहुंचे अपराधियों के द्वारा सभी को ओवरटेक कर घेर लिया गया व हथियार के बल पर तीनों कर्मियों से कुल 1 लाख 49 हजार रुपये लूटकर सभी बाइक सवार अपराधी डोरीगंज की तरफ फरार हो गए.
बता दें कि अपराधियों ने 10 दिनों के अंदर दूसरी लूट की घटना को अंजाम दे पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती पेश कर दी है. घटना करीब शाम 5 बजे की बताई जा रही है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन कर रही है.
इसे भी पढ़ें: किशनगंज में खाद कारोबारी से 7 लाख की लूट, हथियार से लैस थे अपराधी