सारण(छपरा): छपरा के सदर अस्पताल (Sadar Hospital, Chapra) एवं अनुमंडलीय अस्पताल सोनपुर (Sonpur Divisional Hospital) का हर बेड अब ऑक्सीजन से जुड़ गया है. अस्पताल में पीएम केयर्स फंड से ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट (Oxygen Generation Plant) स्थापित किया गया है. गुरुवार को ऋषिकेश से वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया. बिहार के लगभग दो दर्जन से ज्यादा ऑक्सीजन प्लांट्स का पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वर्चुअल (ऑनलाइन) लोकार्पण समारोह के दौरान उद्घाटन किया गया.
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी ने देश को समर्पित किए 35 ऑक्सीजन प्लांट
कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को लेकर ऑक्सीजन प्लांट पीएम केयर्स द्वारा स्थापित किया गया है. वर्चुअल उद्घाटन के बाद सारण के सिविल सर्जन डॉ जेपी सुकुमार ने बताया पीएम केयर फंड से सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है. इस प्लांट की क्षमता 1000 लीटर प्रति मिनट की है.
"प्लांट से प्रतिदिन 500 ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति की जाएगी. इस प्लांट को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा इंस्टॉल किया गया है. पीएम केयर्स द्वारा स्थापित ऑक्सीजन प्लांट्स से प्रति मिनट 1000 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन किया जाएगा. सदर अस्पताल के सभी बेड को ऑक्सीजन पाइपलाइन के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जायेगी. इसके लिए गैस पाइप लगाने के कार्य के बाद मरीजों को सुविधाएं मिलने लगेगी."- डॉ जेपी सुकुमार, सिविल सर्जन
यह भी पढ़ें- ANMMCH के ऑक्सीजन प्लांट में कुक के काम करने पर स्वास्थ्य विभाग सख्त, अधीक्षक से मांगा जवाब
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राम इक़बाल प्रसाद ने बताया प्रमंडलीय मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट के लग जाने से प्रमंडल के सभी जिलों के मरीजों को इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. यह कोरोना की संभावित तीसरी लहर की रोकथाम में और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मिल का पत्थर साबित होगा.
"कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर अभी हमें और सावधान रहने और कोविड-19 के नियमों का अनुपालन करने की जरूरत है. यह ऑक्सीजन प्लांट एक सौगात है, जो वैश्विक महामारी की तीसरी लहर से लड़ने में काफी मददगार साबित होगी. जहां कोरोना की पहली लहर में मास्क व सैनिटाइजर को लेकर हमलोग जागरूक थे. वहीं अब ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का कार्य किया गया है. सदर अस्पताल में लगे सभी बेडों पर ऑक्सीजन की आपूर्ति पाइप लाइन से की जाएगी."- डॉ राम इकबाल प्रसाद, उपाधीक्षक,सदर अस्पताल
यह भी पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए बक्सर जिला तैयार, लगाए जा रहे 2 ऑक्सीजन प्लांट
डीएमओ सह अनुमंडलीय अस्पताल सोनपुर के उपाधीक्षक डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने बताया तीसरी लहर से निपटने के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में पहले से ही 88 बेड को तैयार कर लिया गया है. यह सभी बेड कोविड-19 के मरीजों के लिए रखा गया है. इन सभी 88 बेडों पर पाइपलाइन के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जायेगी.
"अब स्वास्थ्यकर्मियों को ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर ढोना नहीं पड़ेगा. ऑक्सफैम इंडिया संस्था के सहयोग से सोनपुर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है. इस प्लांट से प्रति मिनट 500 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन किया जाएगा. जिस कारण ऑक्सीजन की कमी का सामना किसी भी मरीज या स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को नहीं करना पड़ेगा."-डॉ. दिलीप कुमार सिंह,उपाधीक्षक, अनुमंडलीय अस्पताल सोनपुर
सोनपुर अनुमंडल अस्पताल में सभी बेडों पर ऑक्सीजन की आपूर्ति पाइप लाइन से की जाएगी. तीसरी लहर के आने से पहले स्वास्थ्य प्रशासन ने ऑक्सीजन को लेकर जिले में तैयारियां पूरी कर ली हैं. उद्घाटन के दौरान सिविल सर्जन डॉ जेपी सुकुमार, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राम इकबाल प्रसाद, डीपीएम अरविंद कुमार, डीएमएनई भानु शर्मा, यूनीसेफ की एसएमसी अनिता त्रिपाठी, अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद, लेखपाल बंटी कुमार रजक, शाहिद हुसैन, अजहरूद्दीन, दिनेश प्रजापति, राजीव गर्ग, रौशन कुमार, तुषारिक़ा कुमारी सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.