सारण: बिहार के सारण (Saran) जिले में किशुनपुर पंचायत के पूर्व सरपंच राजेन्द्र कुंवर को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. दरवाजे पर खड़ी चारपहिया वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. घटना जलालपुर थाना क्षेत्र की है. गौरतलब है कि पूर्व सरपंच राजेन्द्र कुंवर की पत्नी अर्चना देवी इस चुनाव में किशुनपुर से सरपंच पद की प्रत्याशी थी.
ये भी पढ़ें- मतगणना केंद्र रणक्षेत्र में तब्दील, हार के बाद बौखलाए प्रत्याशी ने की जमकर मारपीट
थाने में दिए आवेदन में पूर्व सरपंच ने कहा कि आरोपी ने मंगलवार को तलवार और लाठी डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और दरवाजे पर खड़ी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस मामले में सात लोगों के विरुद्ध थाने में आवेदन दिया गया है. इधर, दूसरे पक्ष के बड़का बेलकुंडा गांव के निवासी अभिषेक सिंह ने थाने में दिए आवेदन में कहा कि वह अपने घर जा रहा था, तभी कुछ लोग झगड़ा कर रहे थे. झगड़ा छुड़ाने के क्रम में चार लोगों ने उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया.
जलालपुर थाने के विभिन्न गांवों में चुनावी रंजिश में हुई मारपीट की छह प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं. बड़का बेलकुंडा गांव के धीरेंद्र कुमार सिंह ने फायरिंग करने और फरसा से वार कर घायल करने के मामले में तीन लोगों को आरोपित किया है. इसी गांव के वीरेंद्र कुमार सिंह ने स्कॉर्पियो से ओवरटेक कर मारपीट करने के मामले में बारह लोगों पर और त्रिलोकी सिंह ने स्कॉर्पियो से बाइक में धक्का मारे जाने का विरोध करने पर फायरिंग करने और मारपीट कर घायल करने के मामले में तीन लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें- चौकीदार बताएंगे कहां बिक रही शराब, लापरवाही बरती तो सीधे जाएंगे जेल!
फाजिल छपरा गांव के अरुण कुमार सिंह ने फरसा से मारकर घायल करने के मामले पांच लोगों पर, गम्हरिया खुर्द के अजय कुमार सिंह ने मारपीट कर घायल करने के मामले में चार लोगों पर और संवरी बाजार गांव के अजय कुमार सिंह ने चाकू से वार कर घायल करने के मामले में चार लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.