ETV Bharat / city

बोले डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद- 'अपराध रोकने में बिहार सरकार सक्षम पर योगी मॉडल की जरूरत'

अपराध दमन को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार का मॉडल फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है. अब इसे लेकर बिहार में भी बात होने लगी है. बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने दावा किया कि राज्य सरकार अपराध रोकने में सक्षम है लेकिन साथ ही उन्होंने योगी मॉडल की भी जरूरत बतायी. पढ़ें पूरी खबर.

Deputy CM Tarkishore Prasad
Deputy CM Tarkishore Prasad
author img

By

Published : Apr 2, 2022, 9:27 AM IST

छपरा: भाजपा नेता तथा बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad) ने कहा कि राज्य सरकार अपराध रोकने में सक्षम है. इसके साथ ही उन्होंने बिहार में योगी मॉडल (Yogi model in Bihar) की भी जरूरत बतायी. एमएलसी चुनाव में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने छपरा पहुंचे उपमुख्यमंत्री ने पूर्व सीएम राबड़ी देवी (Former CM Rabri Devi) के बयान पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मेरे लिए वे मां स्वरूपा आदरणीय हैं. उनकी बातों पर मैं प्रतिक्रिया नहीं दे सकता.

बता दें कि योगी मॉडल और नीतीश मॉडल को लेकर पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने तंज कैसा था. उन्होंने कहा था कि दोनों मॉडल बेकार हैं. यदि इनका बस चले तो योगी आदित्यनाथ को बिहार का मुख्यमंत्री बना दें और उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बना दें. वैसे, बिहार की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. नीतीश कुमार से कुछ भी संभल नहीं रहा है. इनका मॉडल पूरी तरह से बेकार है.

ये भी पढ़ें: डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद पहुंचे छपरा, MLC चुनाव में भाजपा उम्मीदवार के लिए मांगा वोट

पूर्व सीएम राबड़ी देवी के इसी बयान पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि वे पूर्व मुख्यमंत्री हैं. उनकी बात पर मैं प्रतिक्रिया नहीं दे सकता हूं लेकिन योगी यूपी में बेहतर शासन दे रहे हैं. बिहार में हम सब नीतीश कुमार के नेतृत्व में अच्छा काम कर रहे हैं. बिहार में हमने कई बदलाव किये हैं. स्थिति सुधारने का काम किया है. उन्होंने अपराध रोकने में बिहार सरकार को सक्षम बताया लेकिन साथ ही योगी मॉडल की जरूरत बताई.

ये भी पढ़ें: 'तारकिशोर प्रसाद को बनना चाहिए मुख्यमंत्री', BJP के MLA ने जताई अपनी ख्वाहिश

उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद छपरा में चुनावी दौरा समाप्त करने के बाद गुरुवार के देर रात पी एन ज्वेलर्स के ऑनर के घर पहुंचे. विगत 28 मार्च को शहर के एक ज्वेलर्स के यहां दिनदहाड़े करोड़ों की लूट की घटना घटी थी. उन्होंने दुकानदार से मुलाकात की. उन्होंने दुकानदार को आश्वासन दिया कि इस घटना का जल्द खुलासा होगा. इस घटना पर दुःख जताते हुए कहा कि कोई भी आपराधिक घटना हमारे लिए चुनौती है. पुलिस जल्द इस मामले का उद्भेदन करेगी.

ये भी पढ़ें: '...तो योगी आदित्यनाथ बिहार और नीतीश यूपी के सीएम बन जाएं'

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

छपरा: भाजपा नेता तथा बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad) ने कहा कि राज्य सरकार अपराध रोकने में सक्षम है. इसके साथ ही उन्होंने बिहार में योगी मॉडल (Yogi model in Bihar) की भी जरूरत बतायी. एमएलसी चुनाव में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने छपरा पहुंचे उपमुख्यमंत्री ने पूर्व सीएम राबड़ी देवी (Former CM Rabri Devi) के बयान पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मेरे लिए वे मां स्वरूपा आदरणीय हैं. उनकी बातों पर मैं प्रतिक्रिया नहीं दे सकता.

बता दें कि योगी मॉडल और नीतीश मॉडल को लेकर पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने तंज कैसा था. उन्होंने कहा था कि दोनों मॉडल बेकार हैं. यदि इनका बस चले तो योगी आदित्यनाथ को बिहार का मुख्यमंत्री बना दें और उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बना दें. वैसे, बिहार की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. नीतीश कुमार से कुछ भी संभल नहीं रहा है. इनका मॉडल पूरी तरह से बेकार है.

ये भी पढ़ें: डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद पहुंचे छपरा, MLC चुनाव में भाजपा उम्मीदवार के लिए मांगा वोट

पूर्व सीएम राबड़ी देवी के इसी बयान पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि वे पूर्व मुख्यमंत्री हैं. उनकी बात पर मैं प्रतिक्रिया नहीं दे सकता हूं लेकिन योगी यूपी में बेहतर शासन दे रहे हैं. बिहार में हम सब नीतीश कुमार के नेतृत्व में अच्छा काम कर रहे हैं. बिहार में हमने कई बदलाव किये हैं. स्थिति सुधारने का काम किया है. उन्होंने अपराध रोकने में बिहार सरकार को सक्षम बताया लेकिन साथ ही योगी मॉडल की जरूरत बताई.

ये भी पढ़ें: 'तारकिशोर प्रसाद को बनना चाहिए मुख्यमंत्री', BJP के MLA ने जताई अपनी ख्वाहिश

उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद छपरा में चुनावी दौरा समाप्त करने के बाद गुरुवार के देर रात पी एन ज्वेलर्स के ऑनर के घर पहुंचे. विगत 28 मार्च को शहर के एक ज्वेलर्स के यहां दिनदहाड़े करोड़ों की लूट की घटना घटी थी. उन्होंने दुकानदार से मुलाकात की. उन्होंने दुकानदार को आश्वासन दिया कि इस घटना का जल्द खुलासा होगा. इस घटना पर दुःख जताते हुए कहा कि कोई भी आपराधिक घटना हमारे लिए चुनौती है. पुलिस जल्द इस मामले का उद्भेदन करेगी.

ये भी पढ़ें: '...तो योगी आदित्यनाथ बिहार और नीतीश यूपी के सीएम बन जाएं'

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.